Apaar ID Card Kya Hai:Apaar ID कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक मह्त्वपुर्न योजना है जिसमें स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट कि डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने और कहीं पर भी प्रमाणित करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। APAAR ID जिसका पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एक पहचान प्रणाली को बनाना है जिससे भारत मे किसी भी जगह पर एक क्लिक से उस स्टूडेंट कि सभी दस्तावेज आसानी के साथ कहीं पर भी डिजिटल रूप से उप्लब्ध हो जाए जहां इसकी जरुरत हो। इसे बेहद असानी के साथ बनाया जा सकता है। Apaar ID(Automated Permanent Academic Account Registry) इसयोजना को भारत सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत लागू कि गई है।
आप भी Apaar ID के बारे में जानना चाहते हैं कि Apaar ID क्या है,इसे कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए आपको किन दस्तावेज़ों की आवश्य्क्ता होती है तो हमारा आज का यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़े ।
Apaar Id - Automated Permanent Academic Account Registry
Apaar Card Kya Hai:अपार कार्ड क्या है?
Apaar ID Card 12 अंको का एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। Apaar ID सभी स्कूल छात्रों के लिए एक बेहद जरुरी दस्तावेज है।यह छात्रों कि शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल रूप में सुरक्षितकरता है।
अपार आईडी Apaar Card डिजिटल पहचान पत्र है।
जिसकी जरुरत पड़ने पर यह कहीं से डाउनलोड किया जा
सकता है। जिन इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी मे एडमिशन लेना है
वहां पर आपके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के रूप मे दिखाया जा सकता है Apaar ID आज के डिजिटल समय मे उपयोगी साबित होगा ।
Apaar ID क्या है: Apaar Card Kya Hai
Apaar Id Card भारत सरकार कि एक उपयोगी
मह्त्वपुर्न योजना है। जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
Apaar ID कि कुछ खास विशेषताये :Apaar ID को भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसे NEP के नाम से भी जाना जाता है यह NEP 2020 के अंतर्गत इसे लागू किया गया है।
यह उन सभी छात्रों के लिए है जिनकीआयु 5 वर्ष या उससे अधिक है ।
Apaar Card भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल,कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए है।
Apaar ID में आपको 12 अंकों का डिजिटल पहचान पत्र मिलता है।
Apaar ID को भारत सरकार द्वारा डिजीलॉकर और Academic Bank of Credits (ABC) के साथ इंटीग्रेशन या लिंक कर दिया गया है
Apaar ID बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ : Apaar ID Useful Document
Apaar ID बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Document)की आवश्यकता होती है:
आधार कार्ड: माता -पिता और बच्चे का
जन्म प्रमाण पत्र: छात्र का
माता-पिता की सहमति का घोषणा पत्र
एक फोटो छात्र का
मोबाइल नंबर
Apaar Card कैसे बनवाएं : Apaar ID Kaise Banaye
Apaar ID Kaise Banaye: Apaar ID Cardबनाने के लिए आपको इसके ऑफिसयल साइट मे जाकर एक फॉर्म मे सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर दे । यहाँ पर सबसे पहले आपको भारतीय सरकार के सरकारी ऐप Digilocker App या Digilocker Website पर जाकर Registration करना होगा। अब Digilocker क्या है इसके बारे मे आप मे से कई लोगों को पता ही होगा यदि Digilocker के बारे मे आपको नहीं पता है तो इसकी भी जानकारी आज आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगी।
डिजीलॉकर क्या है: Digilocker Kya Hai
डिजीलॉकर (Digilocker) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक सरकारी ऐप है इसके अपने ऑफिसयल साइट भी है। जैसा का नाम से भी स्पस्ट है Digilocker एक ऑनलाइन डिजिटल ऐप है जिसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को सुरक्षित रख सकते हैं। कहीं भी इस ऐप कि मदद से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अपने किसी भी डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकाल सकते है । इसमें आप अपना वोटर आईडी, आधार कार्ड,स्कूल और कॉलेज के डॉक्यूमेंट,ड्राइविंग लायसेन्स इत्यादि डिजिटल रूप मे रख सकते है ।अब इसमें अपार आईडी को भी जोड़ दिया गया है । डिजीलॉकर की मदद से आप अपने Apaar ID को आसानीसे कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं ।अपने सभी डिजिटल प्रमाण पत्रों को कहीं से भी और कभी भी जरुरत होने पर डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको अपार आईडी बनाने के लिए डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए दिए जा रहे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए ।
Apaar ID Registration By Digilocker : Apaar ID Kaise Banaye
Apaar ID Card Registrations:Apaar ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले Digilocker में रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए निम्न चरणों को स्टेप बाय स्टेप पूरा करें :
सबसे पहले डिजीलॉकर (Digilocker) के ऑफिसयल साइट पर जाएं या प्ले स्टोर से Digilocker के मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर ले ।
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले और वैरीफाई करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा इसको डाल कर वेरिफाई कर ले।
इसके बाद आपको दिए गए जगह पर अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, और कुछ और अन्य जानकारी लिख कर फिल कर दे।
अब आपको अपना आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना होगा ।
इसके बाद आपने जो अपनी जानकारी दी है इसके आधार पर वैरीफाई होने के बाद आप अपना ApaarID प्राप्त कर पाएंगे।
Apaar ID डाउनलोड कैसे करे:Apaar ID Card Download
Apaar ID Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसयल साइट www.apaar.gov.in पर जाए और नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप अपनाये :
Apaar ID Card Download करने के लिए इसके सरकारी ऑफिसयल साइट www.apaar.gov.in पर जाए ।
यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले आपके पास एक OTP आएगा उसको दिए गए जगह पर डाल कर लोगिन कर ले।
इसके बाद आपका Apaar ID आ जाएगा इसको आपको डाउनलोड करना है ।
आपका यह अपार आईडी एक PDF के रूप मे होगा जिसको आपको डाउनलोड करना होगा ।
सारांश:
Apaar ID सभी स्कूल स्टूडेंट या छात्रों के लिए एक बेहद जरुरी दस्तावेज है । यह सभी छात्रों कि शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल रूप में सुरक्षितकरता है। अपार आईडी Apaar Id Card डिजिटल पहचान पत्र है जिसकी जरुरत पड़ने पर यह कहीं से भी डाउनलोड किया जा सकता हैऔर जिन इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी मे एडमिशन लेना है वहां पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र के रूप मे दिखाया जा सकता है । Apaar ID आज के डिजिटल समय मे काफी उपयोगी साबित होगा । यदि आप एक छात्र हैं या अपने बच्चे के अभिभावक है तो आज ही अपनी और अपने बच्चों कि शैक्षणिक जानकारी को डिजिटली रूप से सुरक्षित रखने के लिए Apaar ID अवश्य बना ले ।
0 टिप्पणियाँ