Ticker

6/recent/ticker-posts

WhatsApp Se All Documents Download | सभी दस्तावेज़ को करें अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड

व्हाट्सएप की मदद से अब आप अपने कई सारे जरुरी दस्तावेज़ को आसानी से कहीं भी डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट निकाल कर रख सकते है । इसमें आप अपने स्कूल का सर्टिफिकेट्स या फिर अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड, या अपने निवास का प्रमाण पत्र इत्यादि । इसके आलवे ओर कोई भी प्रमाण पत्र को आप अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते है । WhatsApp Se All Documents Download कैसे करें आईये देखते है ।

WhatsApp Se All Documents Download | सभी दस्तावेज़ को करें अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड


WhatsApp Se All Documents Download :

क्या आप भी व्हाट्सएप (WhatsApp) की मदद से अपना कोई भी प्रमाण पत्र जैसे की पेन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड(Aadhaar Card) या ड्राविंग लाइसेंस, को कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर कहीं से भी डाउनलोड करना चाहतें  हैयदि हाँ तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य  पढ़ें । कहीं पर भी यदि आपको अपने किसी  भी प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ गई है और आपके पास इसकी कोई भी प्रिंट कॉपी या कोई भी पहचान पत्र नहीं है तो उस समय आपको परेशानी का सामना करना पडता है तो ऐसी  स्थिति  से निकलने के लिए आपके पास एक खास  समाधान है आपका WhatsApp  जी हाँ आपका एक WhatsApp Profile ID आपको परेशानी से बचायेगा और आपका प्रमाण पत्र आपके हाथ मे होगा कैसे इसके लिए हमारे इस आर्टिकल WhatsApp se All Document Download को पूरा पढ़ें ।

WhatsApp Se All Documents Download | सभी दस्तावेज़ को करें अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड


सबसे पहले यह जान ले की whatsapp se  All Documents Download करने के लिए आपके आधार कार्ड मे आपका मोबाइल नंबर अपडेट या  लिंक  होना चाहिए । अपने आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करें इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ देखे  

Read Also : आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?


अब जब आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तब आप आसानी से मोबाइल नंबर मे आए OTP का सत्यापन  कर सकते है । इसके बाद  आप जहॉ  भी रहे कभी भी अपने जरुरत के अनुसार अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे

WhatsApp Se All Documents Download 


व्हाट्सएप  से अपने सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड आप आसानी से कहीं पर भी कर सकते है । MyGov HelpDesk की मदद से जी हाँ हमारे गवर्नमेंट ने एक खास सुविधा WhatsApp के माध्यम से दी है । इस नई सुविधा का नाम है  MyGov Helpdesk जिसकी मदद से आप अपने स्कूल के सर्टिफिकेट्स के अलावे पेन कार्ड ,आधार कार्ड, आय, जाति या अपने निवास के प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।


WhatsApp se All Documents Download?


आप भी अपने मोबाइल पर  व्हाट्सएप का प्रयोग करते हि होंगे । इसलिए आज हि अपने मोबाइल पर गवर्नमेंट कि इस खास सुविधा का लाभ उठा ले अपने कांटेक्ट लिस्ट मे  एक खास नंबर 9013151515 को MyGov HelpDesk नाम से ऐड कर ले । आपको तुरंत किसी डॉक्यूमेंट कि आवशक्ता है तो आप इसका उपयोग करके अपनी जरुरत को पूरा कर पाएंगे । अब आपको परेशान होने कि आवश्यक्ता नहीं है बल्कि यह आपके लिए अच्छी  खबर है कि, आप व्हाट्सएप  कि मदद से किसी भी दस्तावेज को आसानी से कभी भी और कहीं भी डाउनलोड कर सकते है ।

Whatsapp se All Documents Download kaise kare

 व्हाट्सएप  से  से  किसी भी प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले  आपको अपने व्हाट्सएप  मे MyGov HelpDesk के जो मोबाइल  नंबर है उसको अपने व्हाट्सएप  या फिर कांटेक्ट  लिस्ट मे सेव कर ले और इसके बाद आपको अपने WhatsApp मे जाकर मैसेज करना है । मैसेज क्या करना है, कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में, देंगे ताकि आप सभी  व्हाट्सएप (WhatsApp) की इस नई सुविधा की मदद से अपने किसी भी प्रमाण पत्र को कहीं भी,किसी भी समय आसानी से डाउनलोड करके इसका  लाभ प्राप्त  कर सके ।


Read Also – व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें । WhatsApp par khud ko Unblock kaise kare 

Step By Step process for WhatsApp All Documents Download?


यदि आप अपने सभी प्रमाण पत्र को व्हाट्सएप  की मदद से डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा कौन से है ये स्टेप आइए  देखते है :
व्हाट्सएप   से सभी दस्तावेज़ डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट को ओपन करें या फिर डायरेक्ट WhatsApp ओपन करें और वहां पर एक व्हाट्सएप  नंबर 9013 15 15 15   को MyGov HelpDesk के नाम से सेव कर ले ।

इसके बाद आप अपने  व्हाट्सएप को ओपन करे और जिस नाम से इस नंबर को सेव किया है ओपन करें अब यहां पर आपको सबसे पहले HI  लिखकर एक मैसेज भेजना होगा,
इसके बाद आपको  रिल्पाई  मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

अब यहां पर आपको दो विकल्प Co- WIn Service and Digi Locker का ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको Digi Locker के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । Digilocker Government की  ऐप सर्विस है जिसमें कई सारी सुविधा दी गई है । Digilocker के बारे मे और अधिक जानकारी प्राप्त करें यहाँ देखे 

Read Also: Top 5 Useful Government App Service

क्लिक करने के आपको दुबारा रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जायेगा,आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर पर एक ओ.टी.पी आयेगा  जिसे आपको लिख कर रिप्लाई करना है ।

अब आपको एक  रिप्लाई  मिलेगा,जिसमें आपको वे दस्तावेजो की लिस्ट  दिखाई  देगी जिसे आप  डाउनलोड कर सकते है । जो इस तरह से आपके व्हाट्सएप  पर आएगा :


  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • वाहन पंजीकरण (आरसी)
  • दुपहिया गाड़ी का बिमा पालिसी
  • CBSE दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट
  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज

इसके बाद आप जिस  प्रमाण पत्र  को  डाउनलोड करना चाहते है  उसका  सीरियल नंबर  टाईप करके सेंड पर क्लिक कर दे । इसके बाद आपको रिप्लाई मिलेगा जिसमें आपने जिस दस्तावेज के लिए व्हाट्सएप   किया था वो आपको आपके व्हाट्सएप  पर मिल जाएगा ।

इसके बाद  आप आसानी से अपने इन प्रमाण पत्र को डाउनलोड और प्रिंट  कर पाएंगे ।

ऊपर दिए गए स्टेप्स  को फॉलो करके आप अपने किसी भी प्रमाण पत्र को आसानी से कहीं भी कभी भी डाउनलोड कर पाएंगे । इन प्रमाण पत्र को आप कभी भी सेव करने के बाद  प्रिंट भी कर सकते  है ।


conclusions:

अपने इस आर्टिकल मे हमने आपको  WhatsApp All Documents Download  करने के बारे मे विस्तार से  बताया है ताकि आप जरुरत के समय कहीं भी कहीं पर भी व्हाट्सएप  की मदद से अपने किसी भी प्रमाण पत्र को या दस्तावेज को आसानी से डाउनलोड कर सके ।
उम्मीद करता हूँ  कि आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे  साथ हि यदि टेक  से रिलेटिव यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें यहाँ कमेंट करें या हमारे फेसबुक पेज ,ट्विटर, इंस्टाग्राम को फॉलो करके अपना सवाल या  मैसेज भेज सकते  है ।


FAQ’a


Whatsapp se All Documents Download

How Can I Download  All Documents from WhatsApp ?
First you can save in this number +91-9013151515  and name add MyGov Helpdesk in your WhatsApp Account and chat first Message "Hi" send in this number after you select Digilocker, and you can select any Document's Show in this list.

How to Download Aadhaar Card,Pan Card from WhatsApp?
If You Download  Your Aadhaar Card ,Pen Card  and some useful government documents from WhatsApp first you save in this number     +91-9013151515  in your contact list and name add MyGov HelpDesk after you search on WhatsApp and  chat The MyGov Helpdesk number id .Select Digilocker option and chat it.









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ