Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 5 Useful Government Apps Every Indian Should Download : भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप

Top 5 Useful Government Apps: आज मैं आपको भारत सरकार के 5 ऐसे एंड्राइड मोबाइल ऐप के बारे मे बता रहा हूँ जो हर भारतीय के लिए बहुत उपयोगी ऐप है और आपके एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड होनी चाहिए । इसकी जरुरत आपको हमेशा पड़ेगी तो आए जानते है कि कौन- कौन से ऐसे ऐप है जो आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी चाहिए ।

 

Top 5 Useful Government Apps Every Indian Should Download : भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप
Contents:

  1. M Aadhaar
  2. M Passport Seva App
  3. MPariwahan
  4. Umang
  5. Digilocker
  6. Conclusion 
  7. FAQ,s

Top 5 Useful Government Apps Every Indian Should Download : भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप 

M Aadhaar 


यूआईडीएआई  UIDAI ,का एम-आधार ऐप बहुत काम का है, इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। आपको इसमें कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। आप इस ऐप में अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसके आलवे आप अपनी बायोमेट्रिक सम्बंधित जानकारी को भी सुरक्षित रख सकते है। कहीं उपयोग पड़ने पर आप इस ऐप के जरिए आपने आधार कार्ड Aadhaar Card  को कहीं भी देखा सकते है।

Top 5 useful government apps every Indian should download: भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप


Top 5 Useful Government Apps:भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप


mPassport Seva App


पासपोर्ट आपकी ट्रेवल  मे उपयोग आने वाली जरुरी दस्तावेज है । आपके नजदीकी पासपोर्ट सेंटर कि जानकारी आपको इस  एप कि मदद से मिल जाएगी साथ हि आपको अपने पासपोर्ट से सम्बंधित कई जरुरी जानकारी भी मिलेगी । नए पासपोर्ट बनाने , या फिर पासपोर्ट गुम होने पर फिर से अपने पासपोर्ट को इशू करने से सबंधित कई कामों को कर सकते है ।

mPARIWAHAN 

भारत सरकार के 5 जरुरी ऐप 

इस एप मे आप ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना कर रख सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता है। साथ हि आप आपने लाइसेंस के बारे मे जानकारी प्रापत कर सकते है। इसमें आप सेकंड हैंड गाड़ी के बारे जानकारी पता कर सकते है ।

UMANG


इस एप के सहायता से आप सभी सरकारी सेवाओं के बारे मे जानकारी प्रापत कर सकते है । इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), आधार कार्ड, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल के पेमेंट,पेन कार्ड  और बिजली बिल पेमेंट , और भी कई सरकारी सेवाओ के बारे आप  जानकारी प्रापत कर सकते है।


DigiLocker


इस ऐप में आप जरूरी दस्तावेज जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड , आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें आप अपने स्कूल, कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इससे आपको अपने साथ दस्तावेजों की  कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Conclusion

 इस आर्टिकल मे आपने हमारे भारत सरकार  के 5 जरुरी ऐप के बारे मे जानकारी प्राप्त किया जिसे हर भारतीय को यह ऐप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करनी चाहिए । Top 5 Indian Government Apps जिसकी मदद से आप अपने जरुरी दस्तावेज़ को अपने साथ रख सकते  है ।

आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें लाइक करें । यदि टेक से संबंधित आपके मन मे कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें साथ हि आप हमारे फेसबुक पेज ,Twitter या फिर इंस्टाग्राम को फॉलो करें और हमें मैसेज करें । 

FAQ,s

Q.सरकारी ऐप कौन कौन से है?

A.भारत सरकार के योजना से सबंधित सरकारी ऐप जिनसे आपके कई काम आसानी से हो जाएँगे । 
1.M Aadhaar
2.M Passport Seva App
3.MPariwahan
4.Umang
5.Digilocker
6.Aarogya setu Apps
7.ePathshala

Q.दस्तावेजों के लिए सरकार किस ऐप को मंजूरी देती?

A.दस्तावेजों के लिए सरकार Digilocker को मंजूरी देती है ।

Q.डिजिलॉकर सेफ है या नहीं?

A.डिजिलॉकर सेफ है इसे सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है

Q.डिजिलॉकर में क्या क्या दस्तावेज़ रखते है?

A.डिजिलॉकर में आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स,पैन कार्ड,आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकतें है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ