Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार कार्ड मे कैसे बदले जन्मतिथि : Change date of birth in aadhaar card online

आज आधार कार्ड हमारे लिए बहुत जरुरी हो गया है इसकी आवश्यकता हमारे दैनिक जीवन के किसी ना किसी काम में पडता है।आधार कार्ड हमारे लिए पहचान पत्र के आलवे हमारे लिए निवास प्रमाण पत्र का भी काम करता है। आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को कैसे चेन्ज करेंगे। यदि आपको अपने आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ बदलना है तो आप कैसे करेंगे। आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करना हो तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते है ।

आधार कार्ड मे कैसे बदले जन्मतिथि : Change date of birth in aadhaar card online

Contents :

  1. आधार कार्ड मे कैसे बदले जन्मतिथि : Change Date of Birth in Aadhar Card Online 
  2. Date of Birth Update On Aadhar Card Online
  3. आधार कार्ड ऑफिसयल साइट ओपन
  4. आधार कार्ड मे जन्मतिथि को बदलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट: Useful Document In Aadhar Card For Change Date Of Birth 
  5. Conclusion 
  6. FAQ,s

आधार कार्ड में कैसे बदले जन्मतिथि : Change Date of Birth in Aadhar Card Online 

Aadhaar update, Date of birth update on Aadhaar card


Date of Birth Update On Aadhar Card Online

आप अपने आधार कार्ड मे जन्म तिथि एक बार चेन्ज कर सकते है बार बार चेन्ज नहीं कर पाएंगे । ऑनलाइन चेन्ज करने के लिए Uidai के ऑफिशल साइट मे जाए कैसे इसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवशय पढ़े।

Aadhar Card Update Date Of Birth:आधार कार्ड अपडेट जन्मतिथि

आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए आपको दिए जा रहे जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा इसके लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिसयल वेबसाइट को ओपन करें और अपने आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल कर दे इसके बाद दिए जा रहे जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :

  • इसके  बाद होम पेज पर प्रोसीड टू अपडेट आधार कार्ड पर क्लिक कर लेना है।
  • अब नए पेज पर आपको 12 नंबर का अपना  आधार कार्ड और कैप्चा कोड को भर लेना है 
  • इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है।
आधार कार्ड मे कैसे बदले जन्मतिथि : Change date of birth in aadhaar card online

Read also : कैसे बदले आधार कार्ड मे एड्रेस ऑनलाइनहोगा 

  • क्लिक करते ही आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको अपने आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर को  लिंक करना होगा


  • अब आपको यहाँ पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • जिसे आपको बॉक्स में भर लेना है। इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Update Aadhar Online का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसको आपको फील करना है ।
  • यहाँ पर जो भी चीज़ अपडेट करना है उसको सेलेक्ट करें जैसे जिसमें आपको आपका डेट ऑफ बर्थ अपडेट करना है तो इस पर क्लिक कर दे ।
  •  जिसके बाद आपकी जन्मतिथि दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे ।
  • अब जन्मतिथि को बदलकर किसी भी एक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • अब निर्धारित ऑनलाइन पैमेंट कर दे ।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपका डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट हो जायेगा।

आधार कार्ड मे जन्मतिथि को बदलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट: Useful Document In Aadhar Card For Change Date Of Birth 

UIDAI के अनुसार नागरिकों को डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करवाने के लिए 

  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
 सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर अपडेट हेतु आपको 50 रूपये का भुगतान करना होगा जो ऑनलाइन होगा 

Aadhar Update

आधार  अपडेट  करने कि विधि : ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा और निकट के आधार सेंटर जाकर जमा कर दे इसके लिए 50 रुपये का भुगतान करें । साथ हि Uidai के अनुसार एक डॉक्यूमेंट देना होगा जो डेट ऑफ बर्थ जन्मतिथि को प्रूफ करें ।


Conclusion 

आज के हमारे इस आर्टिकल से आपने आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ ऑनलाइन कैसे बदलने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कि है । आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ अपडेट कैसे करें इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमारे इस पोस्ट मे बताया गया है । उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें कमेंट करें । यदि तकनीक से सबंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करें । साथ हि हमार फेसबुक पेज Hinditechtrick9 और अन्य सोशल मीडिया को फॉलो करें । 

FAQ,s

Q.Can I Change Date Of Birth In Aadhar Card Online?

A.YES You can change the date of birth in your Aadhar Card online in UIDAI official Site

Q.Can we change DoB in Aadhar card online without proof?

A.You can change Date of birth online a valid document

Q.आधार कार्ड मे जन्मतिथि कितनी बार बदला जा सकता है?

A.आधार कार्ड मे केवल एक बार जन्मतिथि बदला जा सकता है ।

Q.आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

A.अपने आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ सुधारने या अपडेट करने के लिए कुछ खास डॉक्यूमेंट कि अवशयक्ता है जैसे कि
पैन कार्ड ,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लायसेंस, राशन कार्ड ,पासपोर्ट इत्यादि 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ