Aadhaar Card Address Change Online : यदि आपके आधार कार्ड में आपका एड्रेस गलत लिखा हुआ है या फिर आपने हाल ही में अपने घर के पते मे किसी भी तरह का कोई परिवर्तन किए हैं तो आपको आधार कार्ड मे सही एड्रेस देने कि अवश्य्क्ता होगी । यदि आप अपने आधार कार्ड मे अपने एड्रेस को सुधारना चाहते है या एड्रेस अपडेट करना चाहते तो आज का यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़े । आज आप यह जान पाएंगे कि आप अपने Aadhaar Card Address Change Online कैसे करेंगे या आधार कार्ड मे नए एड्रेस को कैसे अपडेट करेंगे।आप Aadhaar Card Address Change ऑनलाइन कर सकते हैं।
Contents:
- Aadhaar Card Address Change Online : आधार कार्ड मे नया एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन
- Aadhaar Card Address Change Online
- Aadhaar Card Change Aadress Online
- FAQ
- Conclusion
आज आधार कार्ड हमारे लिए बहुत जरुरी हो गया है इसकी आवश्यकता हमारे दैनिक जीवन के किसी ना किसी काम में पडता है। आधार कार्ड हमारे लिए पहचान पत्र के अलावे हमारे लिए निवास प्रमाण पत्र का भी काम करता है। इसके बिना हमारा कोई भी सरकारी काम नहीं हो पाता है । कई बार हमलोग एक जगह से दूसरे जगह अपने काम से या फिर अपने घर को चेन्ज करते है तो अपने नये आवास के एड्रेस को भी चेन्ज करना होता है, शादी- विवाह होने पर यदि कहीं दूसरे जगह का एड्रेस है तो ऐसे मे एड्रेस चेन्ज कि आवश्यकता पड़ती है । हमारे आधार पर पुराने निवास का पता है तो हमें इसे अपडेट करना पड़ता है ।
Aadhaar Card Address Change Online : आधार कार्ड मे नया एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन
Step By Step Apply Aadhaar Card Address Change Online
अपने आधार कार्ड में आप अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए :4.इसके बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Update Demographic Data Including Address, और दूसरा Update address by security code
Change Address on Aadhaar Card Online
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर चेन्ज या बदलने के लिए , ईमेल आईडी, जेंडर, के लिए किसी भी प्रूफ की जरूरत नहीं है, लेकिन एड्रेस बदलने के लिए आपको 45 दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी,इनमें से कोई भी एक दस्तावेज देकर आप अपना एड्रेस चेंज करा सकते है ।
. बैंक पासबुक
.पोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट
. राशन कार्ड वोटर आईडी.
. ड्राइविंग लाइसेंस
.सरकारी आईडी कार्ड
.बिजली बिल
. पानी का बिल
. फोन बिल
.जमीन का टैक्स रसीद
.इंश्योरेंस पॉलिसी
. बैंक से दिया गया पत्र
. नरेगा कार्ड
.आर्म्स लाइसेंस
.पेंशन कार्ड
.फ्रीडम फाइटर कार्ड
.पासपोर्ट इत्यादि
How can update Aadhar card online
Name :-आप अपने आधार कार्ड में नाम का सुधार कर पाएंगे ।Date Of Birth :- Aadhar Self Service Update Portal की सहायता से अब आप अपने आधार कार्ड में अपने जन्मतिथि की तारीख को भी सुधार सकते हैं ।
Gender :- आप अपने आधार कार्ड में लिंग को भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको आधार के SSUP का प्रयोग करना होगा ।
Address :- इस सुविधा को Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जोड़ा गया है ।
Language :– इससे आप अपने आधार कार्ड में अपने भाषा को भी बदल सकते।
जिसमें आपको सुधार करना है उसको सेलेक्ट करके उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दे इसके बाद निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कर दे और इसकी स्टेटमेंट डाउनलोड कर ले।इसके बाद आप एप्लीकेशन सबमिट करके इसको डाउनलोड कर ले इसमें आपको आपके एप्लीकेशन नंबर भी रहेगा जो आगे काम आएगा।
इन्हे भी पढ़े(Read Also)-Aadhaar Card safety Tips: Masked Aadhaar Card
सारांश
FAQ,s - Aadhaar Card Address Change Online
Q.आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है?
A.आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए आपके पास कुछ खास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए इनमें से कोई भी एक दस्तावेज देकर आप अपना एड्रेस चेंज करा सकते है ।
. बैंक पासबुक
.पोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट
. राशन कार्ड वोटर आईडी.
. ड्राइविंग लाइसेंस
.सरकारी आईडी कार्ड
.बिजली बिल
. पानी का बिल
0 टिप्पणियाँ