Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Search on Google: 9 Google Advanced Search Tips - Hinditechtrick

आज मैं आपको गूगल पर सर्च करने के कुछ खास तरीके बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप गूगल मे किसी भी टॉपिक को आसानी के साथ सर्च कर सकते है साथ मे सर्च टॉपिक मे फ़िल्टर करके वहीं सर्च रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे जो आप सर्च कर रहे है,


कैसे करें सर्च क्या है वे तरीके आए देखे :

How to search on google


1.अपनी वॉइस के जरिये करें सर्च :यदि आप टाइपिंग नहीं करना चाहते है तो आप अपनी वॉइस के जरिये सर्च कर सकते है इसके लिए ओके गूगल या फिर माईक का यूज़ करे ।


Google Par Search Kaise Kare - Google पर सर्च कैसे करे?

2. डेडिकेटेड सर्च टैब का इस्तेमाल करें
गूगल सर्च  के ऊपर में डेडिकेटिड सर्च टैब  दिए गए है  । जैसे कोई इमेज सर्च करना चाहते हैं तो इमेज टैब का चयन कीजिए। अगर आप न्यूज सर्च कर रहे हैं तो न्यूज टैब  का चयन कीजिए।  विडीओ के लिए विडीओ पर जाए । मैप के लिए मैप पर टेब करें ।

3.किसी टॉपिक को सर्च करने के लिए  कोट्स( ") को  ऐड करके सर्च करें

आपके सर्च कीवर्ड  या टॉपिक  में कोट्स जोड़कर, गूगल मे सर्च करें  । इससे आपको बेहतर सर्च रिजल्ट  प्राप्त होंगे

How I can  Search on Google


How to search on google


4. रेंडम वर्ड्स से अपने सर्च रिजल्ट पाने के लिए (*) का इस्तेमाल करें

स्टार का इस्तेमाल करने से गूगल शब्दों के बीच के रिक्त स्थान को भर देगा जो शब्द आपको याद नहीं है वहां पर ये काम आएगा |

How to advance search on Google

5. किसी खास कार्य को अपनी सर्च से बाहर करने के लिए हाइफन (-) का इस्तेमाल करें
सर्च रिजल्ट से किसी खास शब्द को बाहर करने के लिए सर्च में हाइफन का इस्तेमाल कर सकते है ।

How to use Google

6. सोशल मीडिया सर्च करने के लिए @ का इस्तेमाल करें

सोशल मीडिया पर सर्च करने के लिए आप किसी शब्द के आगे @ जोड़िए। जैसे कि kumarkunal4u, @twitter, Twitter पर Hinditechtrick के सभी रिजल्ट नजर आएंगे

"web search tips" and trick

7. हैशटैग सर्च कीजिए
गूगल यूजर्स को सर्च में हैशटैग सर्च करने भी देता है। बस सर्च के सामने '#' जोड़ना है। जैसे कि: #hinditechtrick

8. सर्च के बीच में 'OR' जोड़कर दो सर्च को ऐड  करें
गूगल सर्च मे दो सर्च को उनके बीच एक 'OR' कीवर्ड जोड़कर सर्च  करें

9. किसी स्पेसिफिक साइट से सर्च रिजल्ट करे
किसी भी साइट सर्च के सामने 'site:' रखिए  वेबसाइट से रिजल्ट सर्च करने के लिए  सर्च करें |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ