Ticker

6/recent/ticker-posts

Google Chrome Extensions :Google ने मिलियन क्रोम यूजर्स की दी बड़ी वॉर्निंग, तुरंत हटाने को कहा ये 16 एक्सटेंशन्स

Google ने मिलियन क्रोम यूजर्स की दी बड़ी वॉर्निंग, तुरंत हटाने को कहा ये 16 एक्सटेंशन्स

यदि आप गूगल के क्रोम ब्राउजर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूज़ करते है तो आपके लिए एक जरुरी अपडेट आया है । गूगल क्रोम extension पर एक बड़ा खतरा बना हुआ है। गूगल ने अपनी तरफ से यूजर्स को इससे अलर्ट रहने की सलाह दी है। क्रोम यूजर्स पर यह खतरा क्रोम के एक्सटेंशन्स को लेकर है। गूगल ने हाल ही में कुछ ऐसे 16 हॉर्मफुल भरे एक्सटेंशन्स की पहचान की है जो काफी पॉपुलर हैं लेकिन ये यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। Google ने इस Extensions का यूज़ करने वाले अपने यूज़र के लिए इन एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने के लिए कहा है। 


Google Chrome Extensions गूगल क्रोम की 16 एक्सटेंशन्स बने बड़ी मुसीबत 

Google क्रोम के जिन 16 हॉर्मफुल एक्सटेंशन्स की पहचान की है वो पॉपुलर भी है इनमें स्क्रीन कैप्चर, इमोजी कीबोर्ड समेत कई दूसरे पॉपुलर एक्सटेंशन्स शामिल हैं। गूगल की तरफ से इन एक्सटेंशन्स को ब्राउजर में हॉर्मफुल एक्सटेंशन्स के रूप मे बताया है ।यह यूजर्स के प्राइवेसी और डेटा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसकी वजह से यूजर्स कि प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। गूगल ने ऐसे सभी हॉर्मफुल एक्सटेंशन्स को तुरंत अनइंस्टाल करने को कहा है। गूगल के मुताबिक इन एक्टेंशन्स से करीब 3,200,000 यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा खतरे में हैं। 

Uninstall 16 Chrome Extensions


  1.           WAToolkit
  2. Emojis -Emoji Keyboard
  3. Blipshot
  4. Color Changer for YouTube
  5. Video Effects for YouTube and Audio Enhancer
  6. Themes for Chrome and YouTube Picture in Picture
  7. Mike Adblock für Chrome – Chrome-Werbeblocker
  8. Page Refresh
  9. Wistia Video Downloader
  10. Super dark mode
  11. Emoji keyboard emojis for chrome
  12. Adblocker for Chrome – NoAds
  13. Adblock for You
  14. Adblock for Chrome
  15. Nimble capture
  16. KProxy


Google Chrome Extension

गूगल की तरफ से यह गिटलैब थ्रेड इंटेलिजेंस द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आई है। इसके अनुसार ऐसे एक्सटेंशन्स के करीब 3.2 मिलियन यूजर्स हैं। इन एक्सटेंशन्स को हॉर्मफुल हैकर्स कि तरफ से बनाया गया था।

Install Antivirus

Google ने बताया कि क्रोम यूजर्स यदि बताए गए जिन एक्सटेंशन्स को यदि इंस्टाल किया हुआ है और इनका उपयोग यदि यूजर्स कर रहा है तो वे इन extension को हटा दे। ऐसे में उन्हें तुरंत इसे अनइंस्टाल कर देना चाहिए। इस Extensions से हैकर्स डिवाइस में मैलवेयर इंस्टाल कर सकते हैं। गूगल ने सभी यूजर्स को इन मैलवेयर से अपने डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटीवायरस का यूज़ करने की सलाह दी है।



सारांश :

ज के इस पोस्ट मे आपने Google Chrome Extensions User Update के बारे मे जानकारी दी गई है। जिसमें आपको Google ने मिलियन क्रोम यूजर्स की बड़ी वॉर्निंग देते हुए इसे हटाने को कहा ये 16 Google Chrome Extensions Uninstall करने के लिए कहा है । उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करें । यदि तकनिक से सबंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ में हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ