Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks: Android Tech Tips and Tricks in Hindi

Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks: एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 सबसे अच्छे टिप्स और ट्रिक्स जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है। Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks जिसका उपयोग करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल या अपने किसी अन्य एंड्राइड डिवाइस से अपने कामों को आसानी से कर सकते है। यह ट्रिक्स किसी ना किसी रूप मे आपकी मदद करेगा और आप आसानीपूर्वक अपने जरुरत को पूरा कर पाएंगे । कौन से ऐसे एंड्राइड के 5 बेस्ट टेक टिप्स और ट्रिक्स है यह जानने के लिए आज का हमारा यह पोस्ट अंत तक अवशय पढ़े ।

Top 5 Best Android Tech Tips & Tricks: 

एंड्राइड मोबाइल के 5 सबसे अच्छे टिप्स और ट्रिक्स मे सबसे पहले जानते है सबसे ज्यादा पॉपुलर और उपयोगी गूगल के प्रोडक्ट जीमेल आईडी (Gmail ID)कि जो सबसे ज्यादा पूरी दुनिया मे यूज़ किया जाता है इसको आप आसानी से अपने मोबाइल से बना सकते है आज इसके एक प्रमुख Google Extension के बारे मे जानते है जिसकी मदद से आप अपने को सुरक्षित कर सकते है । अपने जीमेल आईडी मे यह पता कर सकते है कि क्या कोई ऐसा अनजान वय्क्ति है जो आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है।

यदि आपकी जीमेल आईडी को कोई ट्रैक कर रहा है तो आप एक उपयोगी Google Extension से पता लगा सकते है।

यह भी पढ़े:Apaar ID Card Kya Hai | Apaar ID Card Download -अपार आईडी कार्ड क्या है कैसे बनाये और डाउनलोड करे?

1.Gmail Safety Tips

यदि कोई व्यक्ति आपके जीमेल एकाउंट को ट्रैक कर रहा हैं तो आप कैसे जान पाएँगे इसके लिए आज मैं आपको एक ऐसा टिप्स और ट्रिक्स बता रहाँ हूँ जिससे आप अपने जीमेल एकाउंट के बारे मे यह जान पाएँगे की कितने लोग आपके जीमेल को ट्रैक कर रहें हैं इसके लिए आपके पास क्रोम ब्राउजर होनी चाहिए और एक सॉफ्टवेयर टुल जिसका नाम है अग्ली ईमेल इसको आप क्रोम स्टोर से डाउनलोड कर ले। 

यहाँ पर यह भी ध्यान रखे कि क्रोम ब्राउजर मे यह सिर्फ आपके लैपटॉप पर काम करेगा क्योकि सभी Google Extension सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप पर काम करता है लेकिन यदि आप इसे अपने एंड्राइड मोबाइल पर यूज़ करना चाहते है तो आपको दूसरे इंटरनेट ब्राउजर कि अवशय्क्ता होगी जैसे Kiwi Browser या Yandex Browser 

Gmail Safety Tips

 
इसे क्रोम ब्राउजर के वेब स्टोर मे जाकर एड कर ले अब इसे ओपन करने पर

Gmail Security Tips

आपको छोटी आँख वाला संकेत दिखाई देगा जिसमें आपका कोई भी ईमेल Trace हो रहा हैं की नहीं यह आप अपने ईमेल से जान पाएँगे ।

यह भी पढ़े: Mobile Charging Tips and Tricks, मोबाइल फोन चार्ज करने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?

Gmail Security Tips

इसे डाउनलोड करें अपने क्रोम ब्राउजर के लिए
chrome web store से।

Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks


आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बारे मे बता रहा हूँ बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपना कर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

  1. 2.Increase Internet Speed Android Mobile 

आपके एंड्राइड मोबाइल मे कभी कभी इंटरनेट कि स्पीड स्लो हो जाती है कभी नेट्वर्क कि वजह से तो कभी आपके मोबाइल कि वजह से कुछ खास ऐसे उपाय है जिसको अपनाने से आप अपने एंड्राइड या कोई अन्य मोबाइल मे भी इंटरनेट कि स्पीड बढ़ा सकते है क्या है ये उपाय आए देखते है:

  • जब भी आप इंटरनेट यूज़ करें तब आप अपने ब्राउजर से हिस्ट्री और Cache डिलीट करते जाए इसके लिए आप अपने मोबाइल के Clear Cache या Cleaner का उपयोग करें ।
  • अपने इंटरनेट यूज़ के लिए आप गूगल क्रोम के अलावे लाइट ब्राउजर जो कम MB के होते है जिसका उपयोग काफी आसान होता है वैसे ही ब्राउजर का उपयोग करें काभी कम MB या लाइट वेब ब्राउजर के रूप मे आप Opera Browser या ओपेरा मिनी या Yandex Browser का उपयोग कर सकते हैजाएगी
  • अपने एंड्राइड मोबाइल पर जो आपका इंटरनल मेमोरी है कम से कम 1Gb तक अवश्य खाली रखे जिससे कि कोई भी ऐप आसानी से काम कर सके यदि इससे ज्यादा है तो कोई भी ऐप फ़ास्ट काम करता है ।
  • जो भी ऐप या गेम अनयूज़ या उपयोगी नहीं है वैसे ऐप को Uninstall कर दे।
  • यहाँ पर आप यह ध्यान रखे की जो भी ऐप हमलोग अपने स्मार्ट फोन या टैब पर यूज करते हैं वह फोन की मेमोरी से रन करने के लिए जगह लेती हैं इसीलिए ऐप यूज करने के बाद ऐप सेटींग मे जाकर clear data को सेलेक्ट करने से फोन मेमोरी बढ़ जायेगी इसके साथ यदि आपने कुछ सेटींग बदली हैं तो वो भी डिलीट हो जाएगी।
  • अपने मोबाइल के नेट्वर्क सेटिंग मे जाकर LTE या 5G नेट्वर्क को इनेबल कर दे।
  • सबसे अंत मे यदि आवश्यक हुआ तब आप Factory Reset या रुट कर सकते है नोट: यहाँ पर यह ध्यान रखे कि Root या Factory Reset करते समय अपने सभी फाइल और डेटा का बैकअप बना ले क्योकि आपके सारे फाइल डिलीट हो जायेगा साथ मे मेमोरी कार्ड हटा कर रिसेट करें।


यह भी पढ़े: WhatsApp Unblock Kaise Kare| WhatsApp Unblock Contact Number

Increase Internet Speed Android Mobile
Increase internet speed in android mobile 



3.Unlock Android Pattern Code: अनलोक एंड्राइड पैटर्न कोड


Unlock Android pattern Code: आजकल स्मार्टफोन हर कोई के हाथों मे आपको मिल जायेगा आपके पास भी कोई न कोई स्मार्टफोन होगा ही कोई भी फोन हो या एंड्रॉयड हर कोई अपने फोन को सेफ रखने के लिए पैटर्न कोड लगा कर रखते है।
Unlock Android Pattern Code: अनलोक एंड्राइड पैटर्न कोड

Unlock Android Pattern Code: अनलोक एंड्राइड पैटर्न कोड

आपने भी पासवर्ड लगाया होगा लेकिन यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाए या तीन से अधिक बार गलत इंटर किया तो आपको फोन Security से होकर जाना पड़ेगा। यहाँ पर आपको उसे Unlock pattern करना होगा। अब आप अपने फोन के पैटर्न को अनलॉक कैसे करेंगे। यदि आप अपने फोन के पैटर्न भूल गए है तो आपको Unlock करने के लिए सबसे दिए गए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते जाए:

 

Unlock Android Pattern Code: अनलोक एंड्राइड पैटर्न कोड 

  • Unlock pattern Code के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करें उसके बाद power button+volume key button+menu button एक साथ प्रेस करें।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक pop up बॉक्स ओपन होगा।
  • उसमें एंड्रॉयड रिकवरी टूल मे जाएँ
  • वहाँ से वॉल्यूम बटन को प्रेस करके फैक्टरी रिसेट को सेलेक्ट करें 
  • वहाँ आपको फैक्टरी रिसेट के लिए कहा जायेगा उसमें yes सेलेक्ट करें 
  • कुछ देर बाद रिबूट reboot का options आयेगा उसको सेलेक्ट करें। 
  • इस तरह से आप पैटर्न लॉक को अनलॉक कर सकते हैं

Unlock Forgot Pattern

एक और विधी हैं इसमें आप अपने Google ID से अनलॉक कर सकते हैं यदि आपने पाँच से अधिक बार अलग अलग पैटर्न यूज़ किया हैं तो आपको दो ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको Next और Try में से सेलेक्ट करना होगा Next को सेलेक्ट करने पर फिर से दो Option आयेगा उसमें आपको एक ऑप्शन में सिंपल सवालों के जवाब देना होगा और दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको अपने gmail id से साइन इन करना होगा उसके बाद आप अपना नया पैटर्न लगा सकते हैं।

4.How to Crate WhatsApp Backup and WhatsApp Backup Restore

How to Create WhatsApp Backup and WhatsApp Backup Restore

WhatsApp Backup and WhatsApp Backup Restore: कैसे बनाये वाट्सअप का बैकअप WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटींग और कालिंग ऐप है यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो WhatsApp Backup आपके Micro Sd  Card या Internal Memoey मे हमेशा बनता रहता है।

यह भी पढ़े: अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कैसे करें? Link Voter ID Card With Your Adhaar Card 

यदि आप मैेनुअल तरीके से बनाना चाहते है तो कैसे बनाएंगे  आइये देखे : 

WhatsApp Backup and WhatsApp Backup Restore: 

इसके लिए whatsapp के मेन्यू मे जाए वहाँ से  settings मे जाए उसके बाद chat setting backup conversation पर बटन दबाये यहाँ फाइल whatsapp डाटाबेस फोल्डर मे msgstore.db.cript7 के रुप मे सेव होगी आपको इस फाइल को नया नाम msgstore.db.cript7.current कर दे।

WhatsApp Backup and WhatsApp Backup Restore

अपने बैकअप conversation लेने के लिए whatsaap को uninstall करें उसके बाद whatsapp फोल्डर से करेक्ट बैकअप फाइल खोजे कुछ फाइल आपको msgstore-yyyy-mm-dd.1msgstore-yyyy-mm-dd.1db.db.msgstore-yyyy-mm-dd.1.db.cript7 के नाम से दिखाई देंगे उसको rename करें msgstore.db.cript7 के नाम के नाम से सेव कर दे उसके बाद whatsapp install करें और अपने फोन नंबर को वेरिफाइ करे whatsapp आपको बतायेगा की उसने बैकअप हासिल कर लिया है उसके बाद करेक्ट  फाइल का चयन करें उसके बाद  conversation आने का वेट करें

5.Android Mobile Webcam

एक ऐसा Softwares Tools जिसकी  मदद से आप अपने Android Mobile or Device को Webcam में बदल सकते है। इसके लिए आपको एक ऐप अपने एंड्राइड मोबाइल मे play store से डाउनलोड करें। साथ मे इसके pc version भी है जिससे आप इसके official site से डाउनलोड कर सकते है । 
इसके बाद अपने सेम wifi या usb के माध्यम से इसको कनेक्ट कर ले ।
 

सारांश:
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks के बारे में जानकारी दी जिसका उपयोग करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल या अपने किसी अन्य एंड्राइड डिवाइस से अपने कामों को आसानी से कर सकते है। एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 सबसे अच्छे टिप्स और ट्रिक्स जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है। Top 5 Best Android Tech Tips and Tricks यह ट्रिक्स किसी ना किसी रूप मे आपकी मदद करेगा और आप आसानीपूर्वक अपने जरुरत को पूरा कर पाएंगे । 
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है और आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस पोस्ट को अपने सभी सोशल आईडी पर शेयर करें साथ ही टेक से सबंधित आपके पास कोई स्वाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ में हमारे सोशल मीडिया साइट को फॉलो करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ