Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Use Android Phone As a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse For Your Computer or Laptop | अपने एंड्रॉयड फोन को बदल सकते हैं Wireless Mouse में

How To Use Android Phone As a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse For Your Computer or Laptop | अपने एंड्रॉयड फोन को बदल सकते हैं Wireless Mouse में
How to use Android phone as a Bluetooth Mouse: कैसे बनाये मोबाइल को माउस या रिमोट एक सिंपल टिर्क जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को अपने माउस मे परिवर्तित कर सकते हैं कैस आइये देखे इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड या आइओएस स्मार्ट फोन होनी चाहिए ।
आजकल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे wireless माउस का प्रयोग किया जा रहा है यह उपयोग करने मे काफी आसानी होता है । यदि आपके वायर माउस मे कुछ दिकत हो जाए तो आप इस Wireless Mouse का उपयोग कर सकते है।

How To Use Android Phone As a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse For Your Computer or Laptop 

आप दूर बैठे है तो दूर से हि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकते है । वॉल्यूम कम ज्यादा कर सकते है । यदि आप अपने कंप्यूटर पर कोई मूवी देख रहे है तो आप इसे प्ले या पॉज़ कर सकते है । इसके लिए आपको बार बार अपने कंप्यूटर स्क्रीन कि और जाने कि जरुरत नहीं होगी आप सिर्फ अपने वायरलेस माउस से हि कर पाएंगे ।

How to convert mobile into mouse

How To Use Android Phone As a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse For Your Computer or Laptop | अपने एंड्रॉयड फोन को बदल सकते हैं Wireless Mouse में


क्या आपको पता है कि आप अपने एंड्रायड मोबाइल को भी wireless माउस में बदल सकते है । बिना कोई पैसा खर्चा किये कैसे आए देखते है ।

अपने एंड्रॉयड फोन को बदल सकते हैं Wireless Mouse में:

आप अपने एंड्रायड मोबाइल को आसानी के साथ एक Wireless Mouse मे बदल सकते है । इसके लिए आपको अपने एंड्रायड मोबाइल में रिमोट माउस ऐप और अपने कंप्यूटर पर रिमोट माउस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा ।


पीसी या लैपटॉप पर Remote mouse पर जाकर रिमोट माउस सर्वर डाउनलोड करें उसके बाद अपने कम्प्यूटर को मोबाइल ऐप से स्कैन करें एक बार स्कैन होने के बाद आप अपने मोबाइल को रिमोट की तरह यूज कर सकते हैं साथ हि किसी भी विडयो को प्ले और पॉज़ कर सकते हैं।

How to use Android phone as a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse with Your PC or laptop  

यहाँ पर आपको Bluetooth या Wi-fi कि मदद से मोबाइल और कंप्यूटर दोनों को एक हि नेट्वर्क से connect करना होगा। 
जब आप अपने कंप्यूटर पर रिमोट माउस सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे तो आपको आपके कंप्यूटर का ip एड्रेस दिखाई देगा इसको नोट कर ले यह IP Address हर कंप्यूटर का अलग अलग होता है ।


इसके बाद रिमोट माउस ऐप को अपने मोबाइल पर ओपन करें और जिस कंप्यूटर या लैपटॉप पर इसको यूज़ करना है उसका ip एड्रेस जो आपने नोट किया है उसको अपने मोबाइल के ऐप मे डालकर रन करा दे यहाँ पर आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने मोबाइल के साथ एक हि नेट्वर्क से connect करना है ।
इसके बाद आपका मोबाइल एक Wireless Mouse मे बदल जाएगा ।

How to use Android phone as a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse with Your PC or laptop |अपने एंड्रॉयड फोन को बदल सकते हैं Wireless Mouse में फॉलो करें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप:

  1. रिमोट माउस ऐप डाउनलोड : सबसे पहले अपने एंड्रायड मोबाइल में रिमोट माउस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  2. रिमोट माउस सर्वर: इसके बाद रिमोट माउस सर्वर या रिमोट माउस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर ले।
  3. ब्लुटूथ या wifi : अपने मोबाइल और कंप्यूटर या लैपटॉप को एक ही नेट्वर्क से Connect कर ले ।
  4. IP Address : इसके बाद रिमोट ऐप को मोबाइल पर ओपन करें और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का IP Address ऐप मे लिख कर रन कराए ।
  5.  Wireless Mouse Connect:  अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल को Wireless Mouse कि तरह यूज़ कर सकतें है ।
सारांश:
आज के इस आर्टकिल में आपने How to use Android phone as a Bluetooth Mouse and Wireless Mouse with Your PC or laptop, अपने एंड्रॉयड फोन कैसे बदल सकते हैं Wireless Mouse में इसके बारे में आपको हमने पूरी जानकारी दी है उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ हि आप हमारे सोशल मीडिया साइट को फॉलो करें शेयर करें ।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ