Increase Internet Speed on Android Phone : आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बारे मे बता रहा हूँ बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपना कर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
आपके एंड्राइड मोबाइल मे कभी कभी इंटरनेट कि स्पीड स्लो हो जाती है कभी नेट्वर्क कि वजह से तो कभी आपके मोबाइल कि वजह से कुछ खास ऐसे उपाय है जिसको अपनाने से आप अपने एंड्राइड या कोई अन्य मोबाइल मे भी इंटरनेट कि स्पीड बढ़ा सकते है क्या है ये उपाय आए देखते है:
यह भी पढ़े: Unlock Android Phone Pattern| भूल गए हैं फोन का Password/Pattern! तो मिनटों में ऐसे करें अनलॉक
Top 9 Best Increase Internet Speed on Android Phone
यह टिप्स और ट्रिक्स आप अपने कम या ज्यादा रेम वाले स्मार्ट फोन और कम या ज्यादा वाले इंटरनल मैमोरी वाले मोबाइल पर समान्य रुप मे यूज कर सकते हैं आइये देखे ;
- Browser Cache History :अपने ब्राउजर का यूज करने के बाद कुकीज हिस्टरी केचे हमेशा डिलीट करते जाए।
- Browser Selection: सबसे पहले ब्राउजर सेलेक्शन पर ध्यान दे ओपरा मिनी opera mini ब्राउजर उपयोग करें यह ब्राउजर जल्दी साइट को ओपन करती हैं।
- Internal Memory: एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट पर इंटरनल स्टोरेज 1Gb से ऊपर रखे इंटरनल मेमोरी बढ़ाने के लिए अपने सभी ऐप या गेम फाइलो को मेमोरी कार्ड मे सेव कर दे।
- Unuseful App: अनयूज या अनउपयोगी ऐप्स और गेम की डिलीट कर दे।
- App Cleared Data: यहाँ पर आप यह ध्यान रखे की जो भी ऐप हमलोग अपने स्मार्ट फोन या टैब पर यूज करते हैं वह फोन की मेमोरी से रन करने के लिए जगह लेती हैं इसीलिए ऐप यूज करने के बाद ऐप सेटींग मे जाकर Clear data को सेलेक्ट करने से फोन मेमोरी बढ़ जायेगी इसके साथ यदि आपने कुछ सेटींग बदली हैं तो वो भी डिलीट हो जाएगी।
- Android Speed Boster App: कुछ ऐसे उपयोगी ऐप आप यूज कर सकते हैं जो आपकी एंड्राइड कि स्पीड को बढ़ा देती है जैसे की Android Speed Booster App या Network Boster App
- Network Setting : यदि आप 4G या 5G एंड्रॉयड मोबाइल या टैबलेट यूज करते हैं तो मोबाइल नेटवर्क सेटींग मे जाकर 4G और 5G इनेबल कर दे और वायरलेस एंड नेटवर्क मे जाकर LTE को सेलेक्ट कर ले।
- Background App: अपने मोबाइल के ऐप सेटिंग मे जाकर Background App को हटा दे । यह ऐप आपके मोबाइल मे Automatic रूप से चलते रहते है
- Phone Restart: जब आपका फोन स्लो हो जाए तो इसको आप अपने मोबाइल को ऑफ करके फिर से ऑन करे।
Increase Internet Speed on Android Phone
Increase Internet Speed on Android Phone
अपने एंड्राइड फोन को हमेशा अपडेट भी करते जाए। एंड्राइड मे नए नए अपडेट आते रहते है जो आपको हैकर से आपके फोन को हैक होने से बचाते रहते है । इसलिए फोन को हमेशा अपडेट रखे साथ में एक अच्छे Antivirus से एंड्राइड मोबाइल को स्केन करते रहे।यह भी पढ़े: टॉप 5 बेस्ट एंड्राइड यूज़फुल ऐप्स जो आपके लिए काफी उपयोगी है। Top 5 Best Android Useful App
Factory Reset/Root
यदि अवश्यक हुआ तब आप Factory Reset या Root कर सकते हैं।
नोट : यहाँ पर यह ध्यान रखे की Root या Factory Reset करते समय अपने सारे जरूरी फाइलो का बैकअप बना ले क्योकि आपके सारे फाइल डिलीट हो जायेगा साथ मे मेमोरी कार्ड हटाने के बाद रिसेट करें
सारांश:
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Top 9 Best Increase Internet Speed on Android phone, Android Phone पर इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ायें के बारे में जानकारी दी जिसका उपयोग करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल या अपने किसी अन्य एंड्राइड डिवाइस से अपने कामों को आसानी से कर सकते है। एंड्राइड मोबाइल के लिए 9 सबसे अच्छे टिप्स और ट्रिक्स जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है। Top 9 Best Increase Internet Speed on Android phone यह आपके Android Phone पर इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने मे यह ट्रिक्स किसी ना किसी रूप मे आपकी मदद करेगा और आप आसानीपूर्वक अपने जरुरत को पूरा कर पाएंगे ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है और आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस पोस्ट को अपने सभी सोशल आईडी पर शेयर करें साथ ही टेक से सबंधित आपके पास कोई स्वाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ में हमारे सोशल मीडिया साइट को फॉलो करें ।
1 टिप्पणियाँ
New Whatsapp status for new ways with full collection
जवाब देंहटाएंShort status
Impressing Girl Friend
Romantic status
Miss you status