Opera Browser For Android,Opera Browser Tips and Tricks: ओपेरा ब्राउज़र टिप्स और ट्रिक क्या आप अपने मोबाइल या पीसी मे ओपेरा ब्राउज़र Opera Browser का उपयोग करते हैं यदि हाँ तो जाने अपने ओपेरा ब्राउज़र के खास बातें इसके लिए आज का यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़े । ओपेरा ब्राउज़र के लिए 1994 मे रिसर्च होना शुरू किया गया हैं ।
Opera Browser For Android| Opera Browser Tips and Tricks
1996 मे सबसे पहला ओपेरा ब्राउज़र 2.0 बना जो केवल विंडो को स्पोर्ट करता था उसके बाद 1998 मे मोबाइल के लिए रिसर्च होने लगा 2000 मे 4.0 मोबाइल के लिए बनाया गया हैं आज 400 मिलयन यूजर उपयोग करते हैं यह विंडो,जावा,एंड्रॉयड लिनक्स,ब्लैकबेरी के लिए कई सारे वर्जन पर उपलब्ध हैं। इसमें आपको एक निजी सुरक्षा के लिए proxi Ip एड्रेस या VPN Service भी देता है ।
ओपेरा ब्राउज़र मोबाइल पर सबसे ज्यादा उपयोग की जाती हैं क्योकि यह एक ऐसा ब्राउजर हैं जो प्रायः बेसिक मोबाइल से लेकर आपके स्मार्ट फोन और Android को स्पोर्ट करता है। साथ हि यह आपके pc और लैपटॉप मे भी काफी अच्छे से काम करती है इसके कई वर्शन आपको देखने को मिलेंगे है वर्शन किसी ना किसी खास मोबाइल और विंडो को सप्पोर्ट करता है । समय के साथ कई ब्राउज़र आज आपके एंड्राइड और विंडो के लिए उप्लब्ध है जो वर्शन आपके एंड्राइड को सप्पोर्ट करता है उसे आप डाउनलोड कर सकते है ।
ओपेरा एक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है जो तेज़ ब्राउज़िंग और मजबूत सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह गोपनीयता और दक्षता को महत्व देने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प है।
ओपेरा ब्राउज़र की कुछ प्रमुख विशेषताएं:
* निःशुल्क VPN: यह एक अंतर्निहित VPN के साथ आता है जो आपको सुरक्षित और गुमनाम रूप से इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है।
* विज्ञापन अवरोधक: यह विज्ञापनों को ब्लॉक करता है जिससे वेबसाइट तेज़ी से लोड होती हैं और ब्राउज़िंग अनुभव बेहतर होता है।
* बैटरी सेवर: यह बैटरी की खपत को कम करता है, जिससे आपके डिवाइस की बैटरी लंबे समय तक चलती है।
* क्रोमियम पर आधारित: यह क्रोमियम पर आधारित है जिसका अर्थ है कि यह कई क्रोमियम एक्सटेंशन का समर्थन करता है।
यदि आप एक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक ब्राउज़र की तलाश में हैं तो ओपेरा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसे ऑपेरा की आधिकारिक वेबसाइट Opera Home से डाउनलोड कर सकते हैं या अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।
Opera Browser For Android| Opera Tips and Tricks
यदि आपके स्मार्ट फोन हिंदी भाषा को स्पोर्ट नहीं करता हैं तो इस ब्राउज़र की मदद से आप हिंदी साइटो को देख सकते हैं यह ब्राउज़र मोबाइल और स्मार्ट फोन जल्दी खुलती हैं यह ब्राउजर आपको प्रोक्सी service या Proxy Ip Address देता है ।
Opera Browser
खास बात इस ब्राउज़र से आप अपने सभी बुकमार्क को आप अपने अन्य पीसी या मोबाइल मे सिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने इस ओपेरा ब्राउज़र के सेटींग मे जाए वहाँ पर आपको एक ओपेरा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें वहाँ पर आपको एक एकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा उसमें क्लिक करें उसमें यूजर नेम ईमेल और एक पासव्रड लिख कर बना लें एक बार जब आपका यह एकाउंट बन जायेगा तो आप उस ब्राउजर में सेव किये हुए सारे बुकमार्क को अपने कीसी भी पीसी या मोबाइल मे कहीं से भी देख सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं ओपेरा लिंक ओपेरा की तरफ से दि जाने वाली सुविधा हैं।
इस पोस्ट मे आज आपने मोबाइल और कंप्यूटर के पॉपुलर इंटरनेट ब्राउज़र Opera Browser For Android and Opera Browser Tips and Tricks के बारे मे जानकारी प्राप्त किया ।
उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा । आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें साथ हि तकनीक से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें और हमारे सोशल मीडिया साइट Facebook Page Hinditechtrick9 ,Instagram के साथ अवश्य् जुड़े ।
0 टिप्पणियाँ