Ticker

6/recent/ticker-posts

Airtel New Recharge Plan List 2024 | Airtel Recharge Plan 199 सबसे सस्ता

Airtel New Recharge Plans list: एयरटेल और जिओ ने अपने सभी प्लान महंगे कर दिए हैं। अपने एक पोस्ट पर मैंने आपको जिओ के नए रिचार्ज प्लान्स के बारे मे बताया हूँ । आज मै आपको एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स के बारे मे बताऊंगा एयरटेल के भी सभी रिचार्ज प्लान में 11 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की उछाल आई है। एयरटेल के कुछ सस्ते प्लान्स भी है आपके लिए इसमें कुछ ऐसे भी प्लान हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी है जो डेटा या इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या कम डेटा प्लान लेना चाहते हैं। आपके लिए कुछ 22 दिनों का प्लान है तो कुछ 28 दिनों का और कुछ 84 दिनों का Airtel प्लान है। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉल और मैसेज दिए गए हैं लेकिन डेटा कम हो गया है।  

Airtel New Recharge Plan List 2024 | Airtel Recharge Plan

Airtel New Recharge Plan 2024 : Airtel का नया रिचार्ज प्लान

Airtel के कुछ ऐसे भी प्लान हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। यदि आप इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं या केवल अपने कालिंग का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इन बजट वाले रिचार्ज प्लान्स का उपयोग कर सकते हैं। कौन-कौन से एयरटेल के    सस्ते प्लान्स है जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है, इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा आज का यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ें।

Read also: JIO के नए रिचार्ज प्लान्स कौन कौन से है?Jio New Recharge Plans

Airtel ने लॉन्च किया 199 रुपये का नया रिचार्ज प्लान: Airtel Recharge Plan 199

Airtel के नए रिचार्ज प्लान में जो प्लान शामिल है उनमें एक 199 रुपये वाला सस्ता प्लान है जिसमें Airtel के ग्राहक को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी। 28 दिन तक आप कोई भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ में आपको रोजाना 100 एसएमएस और 2 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। एयरटेल के इस प्लान में पहले आपको 179 रुपये का भुगतान देना होता था। 

Airtel New Recharge Plan 28 Days | Airtel रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ

Airtel के नए रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान को भी चेन्ज कर दी गई है। अब आपके लिए 349 रुपये का यह नया प्लान आया है जो आपके लिए 299 रुपये का यह प्लान पहले आता था जिसे अब बदल दिया गया है। 

Airtel न्यू रिचार्ज प्लान 349 रुपये: Airtel New Recharge plans 349

जिसमें आपको डेली 1.5 जीबी डेटा,100 एसएमएस प्रतिदिन और 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। 
 

Airtel Recharge Plan 299 : एयरटेल न्यू रिचार्ज प्लान 299

Airtel के नए प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा वाले प्लान को भी चेन्ज दिया गया है। अब आपको 299 रुपये में 1GB डेली डेटा प्लान लेना होगा। यह योजना जो सबसे पहले आपको 265 रुपये में मिलती थी। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा के साथ 100 एसएमएस डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 

Airtel New Recharge Plans 409 : एयरटेल न्यू रिचार्ज प्लान 409 रुपये

Airtel के नए प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी वाले प्लान पर भी चेन्ज दी गई है। अब आपको 409 रुपए में 2GB डेली डेटा प्लान मिलेगा। यह योजना जो सबसे पहले आपको 359 रुपये में मिलती थी अब यह प्लान महँगा मिलेगा। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग कनेक्टिविटी मिलती है।

Airtel New Recharge Plans 56 Days : Airtel न्यू रिचार्ज प्लान 56 दिन के साथ 


Airtel 1.5GB Plans With 56 Days : Airtel के नए रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को भी चेन्ज कर दिया गया है। अब आपको 579 रुपये में आपको यह प्लान मिलेगा। पहले आपको 479 रुपये में यह प्लान मिलता था जिसे अब बदल दिया गया है। जिसमें आपको डेली 1.5 जीबी डेटा, 100 मैसेज डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। 


Airtel 2GB Plans With 56 Days : Airtel के नए रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी वाले दूसरे रिचार्ज प्लान्स जिसमें आपको 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है इस प्लान को भी चेन्ज कर दिया गया है। अब आपको 649 रुपये में यह प्लान मिलेगा। पहले आपको 549 रुपये में यह प्लान मिलता था जिसे अब बदल दिया गया है। जिसमें आपको डेली 2जीबी डेटा,100 मैसेज डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। 

Airtel New Recharge Plan 84 Days : Airtel New Recharge Plan 859


Airtel 1.5GB Plans With 84 Days : Airtel का नया रिचार्ज प्लान 859 रूपए का है। इस प्लान में Airtel अपने ग्राहक को पूरे 84 दिनों के लिए ऑफर देता है जिसमे एयरटेल के ग्राहक 84 ​​दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहक को हजारों एसएमएस दिए गए हैं। ग्राहक को 84 दिन के लिए 1.5gb प्रतिदिन डेटा दिया गया है। साथ ही एयरटेल का यह प्लान पहले 719 रुपये का था जो अब 859 रुपये का प्लान बन गया है। 


Airtel 2GB Plans With 84 Days : Airtel का नया रिचार्ज प्लान 979 रूपए का है। इस प्लान में Airtel अपने ग्राहक को पूरे 84 दिनों के लिए ऑफर देता है जिसमे एयरटेल के ग्राहक 84 ​​दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहक को हजारों एसएमएस दिए गए हैं। ग्राहक को 84 दिन के लिए 2gb प्रतिदिन डेटा दिया गया है। साथ ही एयरटेल का यह प्लान पहले 839 रुपये का था जो अब 979 रुपये का प्लान बन गया है।


यह भी पढ़ें:   सरकार ने बनाए नए सिम कार्ड के नए नियम 


एयरटेल के डेटा एड-ऑनलाइन प्लान :


सिद्धांत- बेनिट्स-पहले की कीमत-नई कीमत


1 दिन कि वैलिडिटी 1GB डेटा 19 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हुआ।

1 दिन कि वैलिडिटी 2GB डेटा 29 रुपये बदल कर 33 रुपये 

अतिम प्लान तक 4GB डेटा 65 रुपये 77 रुपये  


Airtel का अपना 399 और 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी महंगा हुआ है। इन दोनों प्लान के लिए उपभोक्ता को अब 449 और 549 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

449 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा और 549 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा ऑफर मिल रहा है। 


Read Also: टॉप 10 बेस्ट एंड्राइड फोन के सीकेट्र कोड क्या आप जानते है?



सारांश:


आज के इस आर्टिकल में आपने Airtel के नए रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी प्राप्त की है। Airtel के नए रिचार्ज प्लान लिस्ट Airtel Recharge Plans List 2024,एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान के बदलाव के बारे में आपको हमने पूरी जानकारी दी है उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ हि आप हमारे सोशल मीडिया साइट को फॉलो करें शेयर करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ