Ticker

6/recent/ticker-posts

Starlink Internet Kya Hai? स्‍टारलिंक इंटरनेट क्या है? AirFiber vs Starlink में क्या अंतर हैं | Difference Between Starlink Internet and AirFiber

Starlink Internet Kya Hai: भारत में इंटरनेट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Jio या Airtel पहले से ही AirFiber या ब्रॉडबैंड सर्विस से अपनी इंटरनेट सेवा दे रही है जिसे हमलोग वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट के नाम से भी जानते है। अब भारत मे इंटरनेट की दुनिया में स्टारलिंक ने अपने कदम रख दिये है जहां पर आपको सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सेवा दी जायेगी कुछ दिनों  पहले भारत मे Starlink ने अपनी सेवा देने कि घोषणा कर दी हैं।

Starlink Internet Kya Hai? स्टारलिंक इंटरनेट क्या है? Difference Between AirFibre vs Starlink Internet

Starlink Satellite in India

Starlink(स्‍टारलिंक) सैटेलाइट वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को भारत में सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग से लाइसेंस मिल गया है। अमेरिकी बिजनेसमैन Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink की कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों जियो और एयरटेल के साथ करार कर लिया ै।


यह भी पढ़ें: टॉप 5 बेस्ट एंड्राइड उपयोगी ऐप कौन कौन से है? Top 5 Best Android Useful Apps

Elon Musk की Starlink Satellite Internet मे आप को सीधे सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट की की सर्विस मिलेगी। जिसके इंटरनेट के लिए फाइबर केबल बिछाने या टावर लगाने की जरूरत ही नहीं पडे़गी। यह तकनीक इंटरनेट उपयोग करने के तरीकों में बड़ा बदलाव कर देगी।

Starlink Internet Kya Hai?AirFiber vs Starlink में क्या अंतर हैं? Difference Between Starlink Internet and AirFiber Internet

हमारे देश हमें इस समय Jio और  Airtel पहले से ही AirFiber के जरिए वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस दे रहीं है लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट कि अपनी कई विशेषताएं है। यह टेक्नोलॉजी
सीधे सैटेलाइट पर आधारित है जिसमे इंटरनेट सीधे आपके मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट हो जाती है। यह उन जगहों में बहुत काम आ सकती है जहाँ पर कोई भी मोबाइल टावर नहीं है या जहाँ पर केबल बिछाने की कोई जगह न हो जैसे पहाड़ी या किसी भी जंगली इलाकों में।

यह भी पढ़ें: पीडीऍफ़ फाइल्स क्या है? पीडीऍफ़ फाइल्स कैसे बनाये?

AirFiber क्या है यह कैसे काम करता है? What is AirFiber How it is Work?

AirFiber Service:  जियो या एयरटेल कंपनी द्वारा दिया जाने वाला AirFibre सर्विस वायरलेस इंटरनेट तकनीक पर आधारित है। यह आपको WiFi 6 टेक्नोलॉजी के कारण हाई-स्पीड 5G इंटरनेट देता है। AirFibre अपने नजदीकी टावर से इंटरनेट कनेक्ट करता है। वायरलेस होने पर भी इसको इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए यह टावर पर ही निर्भर है।

Starlink Internet Kya Hai? What is Starlink Internet?AirFiber and Starlink में क्या अंतर हैं?

स्टारलिंक की तकनीक एयरफाइबर से एकदम अलग है। एयरफाइबर में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर की जरूरत होती है लेकिन स्‍टारलिंक वायरलेस इंटरनेट की सर्विस पर आधारित है जिसमे न ही फाइबर है और न भी इसमे किसी टावर की आवश्यकता पड़ती है।

इसमे आपको एक डिवाइस दिया जाता है जो सीधे सैटेलाइट की सहायता से इंटरनेट लेकर आपके पास आता है। स्‍टारलिंक की यह सर्विस हमे लो-अर्थ ऑर्बिट में घूमने वाले स्पेसएक्स (SpaceX) सैटेलाइट की सहायता से प्राप्त होता है। अभी इस समय 7 हजार से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट काम कर रहे हैं। जिनकी मदद से पहाड़ी और जंगली इलाकों के साथ दूर-दराज वाले इलाकों  मे भी इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।  स्‍टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस इसमे आपको  एक रिसीवर लगाना होगा जो सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा ओर आपके यहाँ इंटरनेट प्रदान करेगा। इसकी मदद से आप अपने किसी भी मोबाइल ,स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या किसी भी इंटरनेट डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।


Starlink क्या है? What is Starlink Satellite Internet Service?

क्या अब डॉयरेक्ट चलेगा इंटरनेट? Direct Starlink Satellite Internet Service

Starlink Internet Kya Hai? AirFiber vs Starlink में क्या अंतर हैं | क्या अब डॉयरेक्ट चलेगा इंटरनेट


स्‍टारलिंक से इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपने घर में एक रिसीवर लगाना होगा। इस रिसीवर की मदद से आपके सभी इंटरनेट डिवाइस जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी इत्यादि कनेक्ट हो जायेंगे और आप इंटरनेट का उपयोग कर पायेंगे ।  यह रिसीवर पोर्टेबल है जिसका उपयोग करना काफी आसान होगा ओर आप अपने साथ कहीं ही इसे ले जा सकते हैं।


AirFiber और Starlink में क्या अंतर हैं? Difference Starlink and AirFiber Internet

स्टारलिंक कैसे काम करता है? How Starlink work?

यह  लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों के एक विशाल नेटवर्क है यह पुरी दुनिया में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती है।  जहाँ पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहाँ पर इसका उपयोग किया जा सकता है।
ये सैटेलाइट धरती पर स्थित स्टेशनों के साथ कनेक्ट होते है इसके बाद डाटा रिसीवर से होते हुए आपके डिवाइस मे पहुंच जाते है। जिससे कम समय मे इंटरनेट आपके पास आ जाता है।

स्टारलिंक के लाभ: Benefits of Starlink Internet


1.Internet Speed (इंटरनेट स्पीड): स्‍टारलिंक सीधे आपके पास सैटेलाइट के माध्यम से पहुंचता है जिसके कारण इंटरनेट कि स्‍पीड आपको ज्यादा मिलती है।
2.लो-लेटेंसी इंटरनेट: स्टारलिंक उन क्षेत्रों में भी पहुंचता है,जहाँ पर कोई भी फाइबर केबल नहीं लगा है या जहां पर कोई भी इंटरनेट काम नहीं करता है। इसे लो-लेटेंसी इंटरनेट भी कहा जाता है।
पोर्टेबिलिटी की सुविधा : स्टारलिंक मे आपको पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी मिलती है इसमे जो रिसीवर आपको मिलता है इसको आप अपने साथ कही भी ले जा सकते है।
4.connectivity( कनेक्टिविटी): इसकी कनेक्टविटी पहाड़ी इलाको या किसी दुर के ग्रामिण इलाकों पर भी स्पीड के साथ काम करता है जहां पर इंटरनेट कनेक्टविटी कम या सीमित है।

Starlink Plans and Recharge

Starlink Recharge Plans: स्‍टारलिंक रिचार्ज प्लान किसी दुसरे Bordbend से महंगें हो सकते है। इसके रिसीवर और इसके साथ मे मिलने वाले अन्य उपकरणों सहित यह 30 से 32 हजार रुपये तक मे मिल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार  स्‍टारलिंक के प्‍लान भारत मे यह 3000 रुपये महीने से शुरू हो सकते हैं।

Starlink क्या है: AirFiber & Starlink में क्या अंतर हैं?

Starlink Download and Upload Speed

स्‍टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की डाउनलोड स्‍पीड 220 एमबीपीएस के आस-पास होती है। वहीं अपलोड स्‍पीड 25 एमबीपीएस के आसपास है।
Starlink In India
स्‍टारलिंक सैटेलाइट वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस को भारत में सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग से लाइसेंस मिल गया है। यह भारत के जियो और वनवेब के बाद सैटेलाइट उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली तीसरी कंपनी है। भारत मे स्टारलिंक जेन 1 को मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की सेवाएँ दे सकेगी। इसकी यह मंजूरी 5 साल के लिए वैध है। स्‍टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को 2030 तक भारतीय क्षेत्र में अपने जेन 1 उपग्रह नेटवर्क को संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है।

सारांश:
आज के इस पोस्ट में आपने “Starlink Kya Hai? AirFiber vs Starlink में क्या अंतर हैं |क्या अब डॉयरेक्ट चलेगा इंटरनेट के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया है । साथ मे Starlink Satellite in India और Starlink Satellite Recharge Plans 
आप अपने  उम्मीद करता हुं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है या जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें इसके साथ ही तकनीक से सबंक्षित आपके पास कोई स्वाल है तो आप हमे कमेंट करे और हमारे सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम को भी फॉलो करके मैसेज भेज सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ