पीडीएफ फाइल क्या है: PDF फाइल जिसे "पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट" Portable Document Format के नाम से भी पहचाना जाता है । यह एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जिसमें दस्तावेज़ों को संग्रहीत करने और साझा करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह फॉर्मेट कंप्यूटर सॉफ्टवेयर Adobe Acrobat द्वारा विकसित किया गया था। पीडीएफ फाइल्स कैसे बनाया जाता है । पीडीएफ फाइल को अपने मोबाइल पर कैसे बनाया जाता है । पीडीएफ फाइल को अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर कैसे खोले इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यह आर्टकिल अंत तक अवशय पढ़े।
PDF फाइल क्या है | पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं: Mobile Se PDF Files Kaise Banaye
PDF फाइल एक ऐसी फाइल होती है जिसमें दस्तावेज़ का आकार, रंग, फ़ॉन्ट, इमेज और अन्य संदर्भों को संग्रहीत करने के लिए एक विशेष समान संरचना उपयोग की जाती है। इसलिए, इस फाइल फॉर्मेट में दस्तावेज़ का संरचन और लुप्त होने से बचाया जाता है। पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधि से बनाया जा सकता है ।
Read More: ऑनलाइन नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
PDF फाइल आसानी से साझा की जा सकती है और किसी भी उपयोगकर्ता के द्वारा संदर्भित होने में सुविधा प्रदान करती है। यह फाइल फॉर्मेट सामान्यतया ई-बुक, पुस्तक, सर्टिफिकेट, फॉर्म, निविदाएं, रिपोर्ट, प्रश्नोत्तरी और अन्य तरह के दस्तावेज़ों के लिए उपयोग किया जाता है।
PDF फाइल क्या है - What is PDF in Hindi
पीडीएफ एक ऐसी उपयोगी सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी टैक्स्ट (Text ) को जो की आपके Word से हो या Excel से और आपके powerpoint से इसे आप आसानी से बना सकते है इसके लिए आपको Online PDF Converter की जरूरत होगी ।
PDF का Full Form क्या होता है?
PDF फाइल जिसका Full Form "पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट" Portable Document Format होता है। यह .pdf के रूप मे इसके फाइल को देखा जा सकता है जो कि file extension का कोड होता है ।
पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं (ऑनलाइन और ऑफलाइन )
पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधि से बनाया जा सकता है कुछ ऑनलाइन बेस्ट वेबसाइट है और कुछ एंड्राइड ऐप भी है जिससे आप अपने पीडीएफ फाइल को बना सकते है और पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते है ।
ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं: Online PDF Converter
आपके Word,Excel Powerpoint इन मे से कोई भी फाइल और टैक्स्ट हो आप इन्हे अपने PDF File बना कर रख सकते है और जब आवश्यक हो तो देख सकते है । आपके कंप्यूटर और स्मार्टफोन के लिए कई सारे ऑनलाइन साइट और एंड्राइड ऐप उप्लबध है जिससे आप अपने किसी भी फाइल को पीडीएफ फाइल मे convert कर सकते है या फिर किसी भी फाइल को पीडीएफ मे ओपन कर सकते है
PDF कैसे बनाएं : Pdf converter Sites
ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए आप कुछ उपयोगी वेबसाइट कि मदद ले सकते है यह वेबसाइट आपको ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के साथ और भी कई तरह कि खास सुविधा भी देती है ।
ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं: Online PDF Converter
- Online PDF Converter Website: अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर PDF Converter Website को ओपन करें ।
- Document Files:आपके पास कौन सा ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसको आपको पीडीएफ मे convert करना है या पीडीऍफ़ फाइल्स को ओपन करना है उसको सेलेक्ट कर ले ।
- PDF Upload: इसके बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे जो डाउनलोड किया गया पीडीएफ फाइल होगा उसको पीडीएफ Converter साइट मे अपलोड कर दे।
- PDF Convert : इसके बाद आपको अपने पीडीएफ को किस फॉर्मेट मे बदलना है जैसे यदि आपका पीडीएफ Word मे है और आप इसे इमेज या Excel मे बदलना चाहते है तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट मे हि दिए गए converter icon को सेलेक्ट करना होगा । कुछ मिनटों मे हि आपका अपलोड किया हुआ फाइल convert होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- Download PDF: इसके बाद आपका Convert किया हुआ पीडीएफ तैयार हो जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते है ।
Top Free Online PDF Websites : Online PDF Converter Site
- Freepdfconvert: अपनें Word, Excel, PowerPoint, PDF या अन्य फ़ाइल का चयन करें जिसे आप कनवर्ट करना चाहते हैं और फिर उसको अपलोड कर दे कुछ सेकंड वेट करें इसके बाद आपका फाइल convert हो जाएगा ।
- online2pdf: आप ऑनलाइन Word, Excel, PowerPoint, PDF या अन्य फ़ाइल को अपलोड करें जिसे आप कनवर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद आपका फाइल convert हो जाएगा ।
- ilovepdf: यह भी ऑनलाइन साइट जहां से आप अपने फाइल्स को पीडीएफ मे बदल सकते है ।
- Soda pdf:इसमें आप अपने किसी भी फाइल्स को पीडीएफ मे Convert कर सकते है । और किसी फाइल के फॉर्मेट को देख सकते है ।
- Adobe: पीडीएफ के लिए पॉपुलर Adobe PDF Converter इसके एंड्राइड ऐप और ऑनलाइन साइट दोनों आपको मिल जाएँगे ।
मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं: Mobile se PDF File Kaise Banaye
पीडीएफ रीडर एंड्राइड ऐप: PDF Android App
- Adobe Acrobat Reader App
- PDF Reader App
- PDF Reader App
- Xodo PDF Reader and Editor
- Ilove PDF
कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं: Computer Me PDF File Kaise Banaye
- PDFelement
- Wondershare PDF Converter Pro
- Foxit PhantomPDF
- Cute PDF
- 7-PDF Maker
0 टिप्पणियाँ