Ticker

6/recent/ticker-posts

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना एटीएम कार्ड के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले, जाने क्या है तरीके स्टेप बाय स्टेप

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एक नई सुविधा दी जा रही है। जिसमें आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते है आज के इस पोस्ट में आप यह जानकारी प्राप्त करेंगे । Cardless Cash Withdrawal कैसे किया जाता है या आप Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale इसके बारे मे विस्तार से जान पाएंगे।

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना एटीएम कार्ड के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले, जाने क्या है तरीके स्टेप बाय स्टेप

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना एटीएम कार्ड के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले,जाने क्या है तरीके स्टेप बाय स्टेप 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सुरक्षित लेनदेन के लिए कार्डलेस कैश (Cardless cash) निकासी की सुविधा शुरू की है। इसमें यूजर्स बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़ किये एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इसकी मदद से कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।

Read Also: दुनिया कि 10 सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? Top 10 Most Popular Websites in the World?

Contents:

1.Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले 
2.Cardless Cash Withdrawal SBI: कार्ड रहित नकद निकासी एसबीआई 
3.Cardless Withdrawal – YONO App
4.कार्ड रहित नकद निकासी एसबीआई, बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालें
5.Cardless Cash Withdrawal SBI ATM Card
6.UPI का उपयोग करके एटीएम से नकदी कैसे निकालें | एसबीआई योनो 
7.डेबिट कार्ड के उपयोग कि बिना एसबीआई एटीएम से नगदी कैसे निकाले 
8.एटीएम से QR Code के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
9.Cardless Cash Withdrawal ICICI Bank
7.Conclusion
8.FAQ,s 

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना एटीएम कार्ड के ATM से निकाले मनचाहे पैसे जाने क्या है तरीके स्टेप बाय स्टेप 

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे आप दो तरीको से निकाल सकते है । एक अपने सबंधित बैंको के ऐप मे आपको रजिस्टर करना होगा और दूसरा तरीका है UPI ID से QR कोड को स्केन करके बिना एटीएम कार्ड के पैसे आप निकाल सकते है ।

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale| बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें,SBI और ICICI बैंक दे रहे हैं ये सर्विस 

सबसे पहले SBI Bank मे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको SBI Bank के ऑफिसयल ऐप Yono SBI App को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करें और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते जाए:

Cardless Cash Withdrawal SBI: कार्ड रहित नकद निकासी एसबीआई 


 Cardless Withdrawal – YONO App

1.Yono SBI ऐप ओपन : बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Yono ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर Username, Password और Captcha Code को फील कर दे । आपको ये सभी जानकारी फील करके Next Submit पर क्लिक कर दे ।

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale: बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? Cash Without ATM Card


2. Yono Cash ऑप्शन पर क्लिक : जब आप यहाँ पर लॉगिन हो जाएँगे तब आपको यहाँ पर Yono ऐप का Homepage ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको  Yono cash का option आएगा  बिना एटीएम के पैसे निकालाने के लिए आपको Yono cash के option पर क्लिक कर दे ।

3. ATM ऑप्शन पर क्लिक करें: यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे ATM और Merchant Pos यहाँ आपको ATM पर क्लिक कर दे ।

4. 6 अंको का योनो पिन बनाये : अब आपसे 6 अंकों का योनो कैश पिन डालने के लिए कहा जायेगा।यहाँ पर आपको कोई भी 6 अंकों के पिन को भरना है और next बटन पर क्लिक कर दे । इन 6 अंक के पिन को याद रखे क्योंकि इसकी जरुरत आपको एटीएम से पैसे निकालते समय पड़ेगी। यह पिन आपको एटीएम मशीन में एंटर करना होगा ।

Cardless Cash Withdrawal SBI Yono SBI


5.अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाए: अपने नजदीकी बैंक के एटीएम मशीन में जाए। एटीएम मशीन की स्क्रीन में आपको Yono sbi का ऑप्शन मिलेगा । बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है।

6. अमाउंट भरें और सबमिट करें: अमाउंट डालने का जो ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कर दे । एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है, उतना अमाउंट यहाँ पर भार दे । इसके बाद Correct बटन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दे ।
7. Yono Cash पिन : अब स्क्रीन पर आपसे योनो कैश पिन माँगा जायेगा। यहाँ पर आपको वही 6 अंकों का पिन डालना है जो आपने अपने मोबाइल से बनाया था 6 अंकों का पिन एंटर करके Correct ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।

Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale: बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले?


8. बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले: योनो कैश पिन फील करने के बाद आपको पिन कोड को एक बार वेरीफाई  कर ले । जैसे ही आपका योनो कैश कोड वेरीफाई हो जाएगा तब आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे ।
अब आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है।

Cardless Cash Withdrawal SBI ATM Card

Read Also: आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू है कैसे पता करें? 

 

UPI का उपयोग करके एटीएम से नकदी कैसे निकालें | एसबीआई योनो 


UPI ID के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले ?

यदि आपको बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालने है ,तो आप अपने UPI ID कि मदद से पैसे निकाल सकते है । इसके लिए आपके पास आपकी UPI ID होनी चाहिए जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ऐड किया गया हो।

Read also:UPI Id क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है?
आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे तभी निकाल पाएंगे जब आपने अपने बैंक अकाउंट को नेट बैंकिंग या बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप पर रजिस्टर किया हुआ है। आप अपने बैंक का ऐप  यूज करते है तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। 
यूजर्स को बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए एक UPI ID की जरूरत होगी। इसके बाद होने वाले ट्रांजैक्शन को UPI के जरिए अथेंटिकेट करना होगा। 

एटीएम में QR Code के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए :
  • सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट की एटीएम मशीन में जाए । यहाँ पर आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR code का ऑप्शन दिखाई देगा इस QR code को स्लेक्ट करना होगा ।
  •  अब आपको अमाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें । आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं  उस अमाउंट को सेलेक्ट करें ।
  • अब आपको यहाँ एटीएम मशीन के स्क्रीन मे QR scanner का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपने मोबाइल से उस QR code को स्कैन करना होगा । इसके बाद अपने मोबाइल में UPI पिन को दर्ज करके एटीएम स्क्रीन पर क्लिक कर दे ।
  • क्लिक करने के बाद डिटेल्स को वेरीफाई होने दे । एक बार डिटेल्स वेरीफाई हो जाए इसके बाद आपको एटीएम मशीन से पैसे प्राप्त हो जायेंगे।
  • इस प्रकार आप बिना एटीएम कार्ड के QR code के द्वारा एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? Bina Kisi ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale

Cardless Cash Withdrawal ICICI Bank

ICICI बैंक ने भी Cardless Cash Withdrawal Service कि शुरुवात कर दि है । अब ICICI बैंक के ग्राहक अपने ATM पर कार्ड रहित नकद निकासी कर सकते है । इसके लिए ICICI Bank के ग्राहकों को अपने मोबाइल पर iMobile ऐप को डाउनलोड करना होगा । इसके साथ ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन 'iMobile' में एक अनुरोध सबमिट करना होगा।


बैंक ने कार्ड रहित नकद निकासी के लिये 20,000 रुपये की दैनिक लेनदेन की सीमा निर्धारित की है।

बैंको के द्वारा अपने ATM को तकनिक के साथ आधुनिक और सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं । 

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने पर आपको कहीं पर भी एटीएम कार्ड अपने पास रखने की जरूरत नहीं है। जब आप बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकालते है तब आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना भी कम हो जाती है ।


Cardless Cash Withdrawal iMobile' कार्डलेस कैश निकासी आईमोबाइल ' के लिए नीचे दिए गए स्टेपस को फॉलो करते जाए :

 1.iMobile(आईमोबाइल)ऐप: गूगल प्ले स्टोर से iMobile App डाउनलोड करें। इस ऐप पर लॉग इन करें । यहाँ पर सर्विस 'Services'  पर क्लिक कर दे ।

2.Cardless Cash Withdrawal: इसके बाद iMobile ऐप मे Cardless Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।

3.ICICI ATM : एसके बाद ICICI ATM के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।

4.Amount : अमाउंट पर क्लिक करें जितनी कैश निकालने है उतना कैश पर क्लिक कर अपना खाता नंबर एंटर  करें । 

 5.अपना 4 अंको का Temporary pin: 4 अंकों का अस्थायी पिन बनाएं और सबमिट कर दे ।

5.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP मैसेज : इसके बाद आपको  अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज के माध्यम से 6 डिजिट का कोड मिलेगा । यह कोड 6 घंटे के लिए वैलिड रहता है ।

6.ICICI Bank ATM : ICICI बैंक एटीएम पर जाएं वहां पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल चुनें फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें आपके पास एक ओटीपी नंबर आया होगा उसको डाले अब अस्थायी पिन लिख का क्लिक कर दे अब जितना कैश निकालना है वह राशि डाल दे अब आप कैश निकाल पाएंगे .

>> Registered Mobile Number>> Temporary 4-Digit Code>> 6-Digit Code>> Exact withdrawal amount

Cardless cash Withdrawal  सुविधा का उपयोग करने के लाभ:

  • एटीएम कार्ड को साथ ले जाने कि जरुरत नहीं : दैनिक उपयोग मे कैश निकालने के आपको अपने साथ एटीएम कार्ड ले जाने और उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • नजदीकी एटीएम  : 15,000 से अधिक आईसीआईसीआई बैंक या SBI के एटीएम पर उपलब्ध है ।
  • दैनिक सीमा : दैनिक रूप मे आप 20,000 रुपये निकाल सकते हैं।
  • सुरक्षित और सुरक्षा : कार्डलेस कैश निकासी आईमोबाइल और योनो ऐप का उपयोग करके नकदी निकालने का सुरक्षित और आसान तरीका 

Conclusion:

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप Yono SBI बैंक के ऐप को ओपन करें और अपनी आईडी से इस ऐप पर लॉगिन करें फिर yono cash विकल्प में जाकर एटीएम ऑप्शन पर क्लिक कर दे । यहाँ पर अपने ऐप से एक 6 अंकों का पिन सेट करें  फिर नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएँ और Yono SBI को चुनें। अब आप जितना अमाउंट निकालना चाहतें है उसको सेलेक्ट करके Yono Pin डालकर वेरीफाई पर क्लिक कर दे। जैसे ही पिन वेरीफाई हो जाएगा आपका पैसा एटीएम मशीन से निकल जाएगा।

ICICI Bank में कार्ड रहित नकद निकासी के लिए एंड्राइड ऐप  iMobile का उपयोग करना होगा ।
उमीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है और यह उपयोगी जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमारे इस पोस्ट को अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर शेयर करें ।

यदि तकनीक से सबंधित आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें और हमारे फेसबुक पेज (Hinditechtrick9) ,इंस्टाग्राम या ट्विटर आइडी (kumarkunal4u) पेज फॉलो करें।


FAQ,s

Q.कार्डलेस कैश विदड्रॉल क्या है?

A.कार्डलेस कैश विदड्रॉल सर्विस जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड या किसी भी एटीएम कार्ड का उपयोग किए बिना सिर्फ अपने UPI कि मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम पर QR कोड के माध्यम से रुपये निकाल पाएंगे ।

Q.बिना किसी डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से रुपये कैसे निकाले?

A.बिना किसी डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के लिए आपको एटीएम मे अपने UPI के माध्यम से रुपये निकाल सकते है इसमें एक QR कोड और UPI पिन से आप अपने रुपये निकाल पाएंगे ।

Q. बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

A.बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है। आप अपने बैंक एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड करके और QR code का इस्तेमाल करके बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
Q.बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से कितने पैसे निकालें जा सकते है ?
A.बिना कार्ड के आप एटीएम मशीन से अधिकतम 20 हजार रुपए आसानी से निकाल सकते है। 

Q.बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा कौन कौन से बैंको मे दी जा रही है ?
A.बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा अब लगभग सभी बैंको मे दिया गया है जिसमें SBI Bank, BOI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य सभी प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ