Ticker

6/recent/ticker-posts

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आइडी (Unified Payments Interface id)UPI:Hinditechtrick

आज हम आपको यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) के बारे मे बताने वाले है । जिसे हम UPI के नाम से भी जानते है। हाल के कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट,Digital Payment के रूप में भी  इसे जाना जाता है।

What is UPI ID : यूपीआई आइडी क्या होता है?

यूपीआई (UPI) सर्विस एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है,जो हमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यूपीआई के जरिए आप कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

"UPI ID" का मतलब होता है "यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आईडेंटिफिकेशन"। यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग भारत में विभिन्न बैंकों के ग्राहक एक अद्वितीय और पहचानने में सहायक आईडेंटिफिकेशन नंबर के रूप में करते हैं, ताकि वे आसानी से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम हो सकें।

Upi id क्या होता  है | Upi id कैसे बनाए 

इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से किसी भी यूपीआई ऐप को लिंक करना होगा।  आप अपने मोबाइल में कोई भी ऐप जैसे कि  पेटीएम (Paytm),फोनपे (Phonepay),),गूगलपे (Google pay),भीम(Bhim) इत्यादि ये कोई भी ऐप डाउनलोड करके  UPI कि सर्विस ले सकते है ।
Read also:मोबाइल के जरिये एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे अपने UPI ID का यूज़ करके

How to Create UPI ID

आप अपने बैंक अकाउंट से इनमे से किसी भी यूपीआई ऐप लिंक करके इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है । यूपीआई कि मदद से आप किसी भी बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं या फिर अपने कई बैंक अकाउंट को एक
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आइडी (Unified Payments Interface id)UPI:Hinditechtrick

यूपीआई ऐप से इसके सर्विस का लाभ ले सकते है।
यूपीआई मे आप कोड स्कैनर, मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी इन सभी मे से सिर्फ एक कि जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।       

UPI ID kya hai |UPI ID kaise banaya jata hai 

UPI ID बनाने के लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:

  1. 1.बैंक खाता का चयन: सबसे पहले, आपको उस बैंक खाते का चयन करना होगा जिसके माध्यम से आप UPI ID बनाना चाहते हैं।

  2. 2.UPI एप्लिकेशन डाउनलोड: उस बैंक की UPI एप्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें जिसके खाते से आप UPI ID बनाना चाहते हैं।

  3. 3.रजिस्ट्रेशन: एप्लिकेशन को ओपन करें और "रजिस्टर" या "साइन अप" विकल्प पर क्लिक करें। आपको आवश्यक जानकारी

    1. प्रदान करनी होगी जैसे कि आपका नाम, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर आदि।

    2. 4.UPI ID चयन: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको एक यूनिक UPI ID चुनने के लिए प्रोम्प्ट किया जाएगा। आप इसमें अपनी पसंदीदा या सामान्य शब्दों का उपयोग करके UPI ID चुन सकते हैं, जैसे कि "yourname@bankname"।

    3. 5.पासवर्ड: यह एक या दो पासवर्ड होते हैं जिन्हें आपको उपयोग करना होता है जब भी आप पैसे भेजने के लिए UPI ID का उपयोग करते हैं।

    4. 6.UPI PIN: आपको एक UPI PIN भी सेट करना होता है, जिसका उपयोग पैसे भेजने के लिए किया जाता है।


    5. इसके बाद, आपकी UPI ID तैयार हो जाएगी और आप उसे अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं ताकि वे आपको पैसे भेज सकें।


UPI feature phone 

कुछ समय पहले RBI ने  सिंपल मोबाइल फोन या बेसिक मोबाइल फोन पर भी यूपीआई कि सर्विस के लिए नया वर्जन  UPI 123Pay को पेश किया है। 

UPI 123Pay

UPI 123Pay इसकी मदद से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट कि सुविधा नहीं है। आरबीआई के अनुसार अब फीचर फोन यूजर्स निम्न  विकल्पों की सहायता से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे । इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR), ऐप बेस्ड पेमेंट, मिस्ड कॉल और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट।

उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को शेयर करें लाइक करें । यदि आपके मन मे तकनीक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमारे twitter ,facebook page या हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो करके मैसेज या सवाल कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ