Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Block SBI ATM Card: SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare

SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare: यदि आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है तो सबसे पहले आपको अपने कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके खाते मे से पैसे न निकाल सके। भारतीय स्टेट बैंक SBI के ग्राहक अपने एटीएम सह डेबिट कार्ड के कहीं खो जाने पर इसे कई तरह से ब्लॉक कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट मे आप यह जान पाएंगे कि आप How to Block SBI ATM Card या फिर SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare इसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। 

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक फोन कॉल, एसएमएस, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई के क्विक ऐप के जरिए अपने  कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।

How to Block SBI ATM Card: SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare

How to Block SBI ATM Card: SBI ATM Card ko Block Kaise Kare 

सभी बैंक अपने ग्राहकों को यह सलाह देते है कि आप अपने एटीएम कार्ड को अपने पास रखें और कहीं खो जाने की स्थिति में उसे तुरंत ब्लॉक कर दें । खोए हुए कार्ड को ब्लॉक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि आपका एटीएम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में पहुंच जाए तो इससे आपके खातों से पैसों कि निकासी भी हो सकती है। तो आए देखते हि कि आप अपने एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते है।

How to Block SBI ATM Card :एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें


SMS के जरिए ऐसे करें ब्लॉक


भारतीय स्टेट बैंक(state bank of india) ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से अपना एटीएम ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है। SMS के जरिए कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होगा।

Read alsoUPI ID की सहायता से मोबाइल के जरिये एटीएम से निकाले पैसे 

SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर

आप अपने मोबाइल में BLOCK लिखकर स्पेस दें और फिर स्पेस के बाद अपने एटीएम कार्ड के आखिरी चार अंक लिखें।  इसके बाद इसे 567676 पर भेज दें।आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

SBI ATM card block number


आप अपने मोबाइल से एक टोल फ्री नंबर 1800-112-211 डायल करें। ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप अंक 0 दबाए इसके बाद आप 1 दबाए और अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 अंक भी टाइप कर दे । अपनी जानकारी की पुष्टि करने के लिए फिर से 1 दबाए । इसके बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएग। इसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल मे तुरंत एक मैसेज के रूप मे भेज दिया जाएगा ।

Read also: जाने UPI ID क्या है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है।

How to block SBI ATM card online

SBI के ऑफिसियल साइट www.onlinesbi.com अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ इसमें लॉग इन करें। इसके बाद यहाँ पर आपको एक ई-सर्विसेज टैब एटीएम कार्ड सर्विस  का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें इसके बाद ब्लॉक एटीएम कार्ड लिंक पर क्लिक कर दे।
अब अपने अकाउंट का चयन करें जिसका एटीएम या डेबिट कार्ड आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
अब आप सभी सक्रिय कार्ड देखें जिसमें आपको कार्ड के पहले और आखिरी चार अंक दिखाई देंगे।
अब अपने उस कार्ड का चयन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं । इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दे। 

इसके बाद जो आपने  विवरण दिया है इसे सत्यापित कर दे।
अब एक प्रमाण के रूप में SMS, OTP या profile password में से किसी एक को चुने इसके बाद अपने मोबाइल पर इसे डालकर कंफर्म करें।
अब आपको टोकन नंबर के साथ एक संदेश दिखाई देगा कि आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है।

एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें?

एटीएम कार्ड  को अनब्लॉक करने के लिए आपको अपने एसबीआई के ब्रांच मे जाकर एप्लीकेशन देना होगा। 
यदि आपका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से तीन या चार बार गलत पिन कोड डालने से ब्लॉक हुआ है तो कुछ समय बाद एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा।



How to Block SBI ATM Card: SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare

Conclusion :
इस पोस्ट मे आपने जाना कि भुलाये हुए या चोरी हुए अपने SBI ATM Card को ब्लॉक कैसे किया जाता है और यदि आपको अपना SBI ATM Card को अनब्लॉक करना है तो इसे कैसे अनब्लॉक किया जाता है ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या यह उपयोगी जानकारी अच्छा लगा तो हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें और हमारे सोशल मीडिया आइडी को फॉलो करें लाईक करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ