Ticker

6/recent/ticker-posts

Cardless Cash Withdrawal SBI,ICICI | बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एक नई सुविधा दी  जा रही है। बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले आज के इस पोस्ट में आप Cardless Cash Withdrawal कैसे किया जाता है और साथ हि आप बिना किसी Debit Card या ATM Card के पैसे कैसे निकाल सकते है इसके बारे मे जान पाएंगे ।

Cardless Cash Withdrawal SBI,ICICI | बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले   

इसके लिए आपके पास आपकी UPI ID होनी चाहिए जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ऐड किया गया हो।

Content  

  1. Cardless ATM Service : Card less Cash Withdrawal
  2. बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले? Bina Kisi ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale  
  3. मोबाइल के जरिए ATM से निकाल सकेंगे कैश,
  4. Cardless cash Withdrawal
  5. बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकाल पाएंगे कैश
  6. Cardless cash Withdrawal SBI
  7. Cardless cash Withdrawal ICICI
  8. FAQ
 


Cardless Cash Withdrawal SBI,ICICI | बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले   

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सुरक्षित लेनदेन के लिए कार्डलेस कैश (Cardless cash) निकासी की सुविधा  शुरू की है। इसमें  यूजर्स बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़ किये एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इसकी मदद से  कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। 

Read also:UPI Id क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

Cardless Cash Withdrawal : बिना किसी Debit Card या ATM Card से पैसे कैसे निकाले?

यदि आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लाना भूल गए है तब भी आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे।

सिर्फ मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक की तरफ कहा गया है कि मोबाइल अथेंटिकेशन से कैश लेनदेन किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि कार्डलेस कैश निकासी व्यवस्था के बाद क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी कैश सुविधा चलती रहेगी ।

Cardless Cash Withdrawal SBI,ICICI | बिना किसी ATM Card के ATM से पैसे कैसे निकाले

मोबाइल के जरिए ATM से निकाल सकेंगे कैश,


कैश विदआउट कार्ड सुविधा के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल  को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और UPI ID से कनेक्ट करना होगा।


Cardless Cash Withdrawal sbi

SBI के ग्राहक अपने इस बैंक के SBI Yono App योनो ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले यहाँ पर रजिस्टर होने के बाद एटीएम ऑप्शन को सेलेक्ट करके Cardless Cash Withdrawal कर सकते है ।

यूजर्स को बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए एक UPI ID की जरूरत होगी। इसके बाद होने वाले ट्रांजैक्शन को UPI के जरिए अथेंटिकेट करना होगा। बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए :

  1. जब आप कैश के लिए एटीएम जाएंगे, तो बिना कार्ड से कैश निकालने के लिए आपको एटीएम स्क्रीन पर Cardless Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  2. अब आपको अपना अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा अपना अमाउंट डालने के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक QR कोड नजर आएगा। 
  3. इस QR कोड को अपने  UPI ऐप की मदद से स्कैन करें।
  4.  इसके बाद यूजर्स को UPI पिन दर्ज करना होगा।
  5.  अब इसके बाद आप अपने कैश को एटीएम से निकाल पाएंगे।

 

बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकाल पाएंगे पैसे?

Read also: Link Voter ID Card with Aadhaar Card in Hindi | वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

  

Cardless Cash Withdrawal ICICI

ICICI बैंक मे कार्डलेस कैश विदड्रॉल Cardless Cash Withdrawal के लिए ICICI के मोबाईल बैंकिंग ऐप iMobile ऐप को डाउनलोड करना होगा और  का अनुरोध करना होगा यहाँ पर आप 20000 रुपये डेली निकाल सकते है ।

Note: कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा फिलहाल कुछ बैंकों जैसे ICICI और SBI बैंक पर ही उपलब्ध है। यह सुविधा जल्द बाकी बैंकों के एटीएम में भी दी जाएगी। 

यूपीआई (UPI) के जरिए आप किसी भी एटीएम से सिर्फ 10 हजार रुपये तक ही निकाल सकते हैं । कार्डलेस यूपीआई पेमेंट कि सुविधा होने से आपको अलग अलग अन्य बैंक के कार्ड्स को एक साथ रखने की जरूरत अब नहीं होगी। सिर्फ आपके मोबाइल के UPI  से हि आप रुपये निकाल पाएंगे ।

Conclusion 

इस पोस्ट मे आपने जाना कि आप किस तरह से कार्डलेस एटीएम कि सुविधा का उपयोग कर सकते है । सिर्फ आपके मोबाइल के UPI से Cardless ATM Service का उपयोग आप कर सकते है और Cardless Cash Withdrawal बिना किसी Debit Card या ATM Card के पैसे निकाल सकतें है ।

उमीद करता हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने social मीडिया पर शेयर करें और लाइक करें । यदि आपका टेक से रिलेटिव कोई सवाल है तो आप हमें मैसेज करें साथ हि हमारे इंस्टाग्राम या twitter पर हमें फॉलो करें डीएम करें ।

Read also:चोरी हुआ मोबाइल या गुम हुए मोबाइल का पता कैसे करें?

FAQ 

Q:कार्डलेस कैश विदड्रॉल क्या है?

A:कार्डलेस कैश विदड्रॉल सर्विस जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड या किसी भी एटीएम कार्ड का उपयोग किए बिना सिर्फ अपने UPI कि मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम पर QR कोड के माध्यम से रुपये निकाल पाएंगे ।

Q:बिना किसी डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से रुपये कैसे निकाले?

A:बिना किसी डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के लिए आपको एटीएम मे अपने UPI के माध्यम से रुपये निकाल सकते है इसमें एक QR कोड और UPI पिन से आप अपने रुपये निकाल पाएंगे ।

Q. बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

A.बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है। आप अपने बैंक एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड करके और QR code का इस्तेमाल करके बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
Q.बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से कितने पैसे निकालें जा सकते है ?
A.बिना कार्ड के आप एटीएम मशीन से अधिकतम 10 हजार रुपए आसानी से निकाल सकते है। 

Q.बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा कौन कौन से बैंको मे दी जा रही है ?
A.बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा अब लगभग सभी बैंको मे दिया गया है जिसमें SBI Bank, BOI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य सभी प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है। 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ