How to Use The Same WhatsApp Number On Two Smartphone: आज मैं आपको आपके एक ही WhatsApp नंबर को दो मोबाइल मे चलाने का तरीका बता रहा हुं । यदि आपके पास भी एक ही WhatsApp नंबर है और आप अपने किसी भी अपने दुसरे फोन मे एक ही WhatsApp नंबर चलाना चाहते है तो आप कैसे यूज़ कर पाएंगे बिना लॉगआउट किए। पहले इसका उपयोग करना आसान नहीं था लेकिन अब WhatsApp ने एक नया अपडेट किया है जिससे आप अपने किसी दुसरे फोन पर भी इसका उपयोग कर सकते है। WhatsApp के नये परिवर्तन मल्टी डिवाइस फीचर के साथ ऐसा करना संभव है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ।
How to Use The Same WhatsApp Number On Two Smartphone | Ek WhatsApp Ko 2 Mobile Mein Kaise Chalayen
आप मे से कई यूजर्स अपने WhatsApp नंबर को किसी कारण वश अपने किसी दुसरे फोन पर यूज करना चाहते होंगे। इससे पहले WhatsApp ने सिर्फ एक ही प्राइमरी फोन पर अपने WhatsApp को यूज़ करने की इजाजत देता था। अब इसके तकनीक मे अपडेट करते हुए आप मल्टी-डिवाइस को इसके साथ जोड सकते है इसके मल्टी-डिवाइस के कारण आप अपने अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : अपार आईडी कार्ड क्या है। What is Apaar ID Card?
इसके लिए अब आपको अपने फोन को लॉगआउट करने की आवश्यकता नहीं है।
एक ही WhatsApp नंबर को दो फोन में कैसे चलाऐ : यह आप WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर की मदद से कर सकते है। WhatsApp के नये अपडेट के अनुुसार अब WhatsApp मल्टी-डिवाइस लॉगिन को सपोर्ट करता है जिसमे आप अपने WhatsApp नंबर को चार एडिशनल डिवाइस में यूज कर सकते हैं।
Ek WhatsApp Ko 2 Mobile Mein Kaise Chalayen |एक WhatsApp नंबर को दो फोन में कैसे चलाऐ
यह भी पढ़े : 25 सबसे अच्छे उपयोगी वेबसाइट कौन कौन से है? Most Useful Website
इसके लिए स्टेप बाय स्टेप दिए गए तरीकों को फॉलो करते जाए :
- सबसे पहले आप अपने चार एडिशनल डिवाइस मे से एक किसी फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करें।
- अब WhatsApp को ओपन करें लेकिन इसमे अपना फोन नंबर एंटर नहीं करें।
यह भी पढ़े : How to Delete a Name and Number on Truecaller App?
WhatsApp Web का यूज करें : Use WhatsApp Website
Use The Same WhatsApp Number On Two Smartphone
आप मल्टी-डिवाइस के अलावे WhatsApp Web से भी दो फोन पर WhatsApp ओपन कर सटते है।
इसके लिये अपने दूसरे फोन्स से ब्राउजर ओपन करे इसके बाद web.whatsapp.com पर जाएं। यहा पर अपने
ब्राउज़र को Desktop Mode पर ओपन कर ले अब
एक ही WhatsApp नंबर को दो फोन में कैसे चलाऐ
प्राइमरी फोन पर WhatsApp मे जाए फिर Settings ऑपशन को सेलेक्ट करे और Linked Devices पर किल्क कर दे अब Link a Device पर किल्क करने के बाद दूसरे फोन के ब्राउज़र पर जो QR कोड है इसको स्कैन अरे इसके बाद दोनो फोन के WhatsApp सिंक होने के बाद आप WhatsApp चला सकते है ये इस विधि पर आपको कुछ बार अपना web.whatsapp.com को रिफ्रेश करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कैसे करे? Link Voter Id Card With Your Aadhaar Card
Ek WhatsApp Number Ko 2 Mobile Mein Kaise Chalayen
नोट: WhatsApp लिंक होने के बाद आप कॉल्स और Status अपडेट्स सिर्फ प्राइमरी फोन पर ही कर सकते है। यदि आप प्राइमरी फोन मे लॉगआउट करते हैं तो लिंक्ड डिवाइसेज भी लॉग-आउट हो जायेगा अन्य मल्टीपल डिवाइसेज मे भी आपको चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड की सुविधा मिल जायेगी।
Ek WhatsApp Number Ko Do Mobile Mein Kaise Chalayen
सरांश:
0 टिप्पणियाँ