Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Cleanup Gmail Storage Fix Issue Regain Free Space in Hindi | Gmail Ki Storage Full Ho Jaye to Kya Kare | स्टोरेज फुल होने पर मिनटों में खाली करें Gmail

How To Cleanup Gmail Storage : Google Gmail दुनिया मे सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली ईमेल सर्विस है आप सब भी Google Gmail का यूज़ करते हि होंगे । यह एक पॉपुलर सर्विस है। अक्सर Gmail यूज़ करते हुए इसकी स्टोरेज फुल हो जाती है जो कि समान्य सामान्य समस्या है । Google अपने हर यूजर को अपनी तरफ से 15 जीबी स्टोरेज कि सुविधा मुफ्त में देती है। यह आपके Gmail,Google Drive और Google Photos के लिए दिया जाता है। 15 जीबी के बाद आपको कुछ कीमत देनी पड़ती है।

How To Cleanup Gmail Storage Fix Issue Regain Free Space in Hindi | Gmail Ki Storage Full Ho Jaye to Kya Kare | स्टोरेज फुल होने पर मिनटों में खाली करें Gmail


Read Also: 10 Most Popular Website in The World? दुनिया के 10 पॉपुलर वेबसाइट कौन कौन से है?

Gmail Storage Full होने पर कैसे मिनटों में खाली करें  

Gmail की स्टोरेज ईमेल,बड़ी फाइलें,प्रमोशनल ईमेल, सबस्क्राइब और अनचाहे ईमेल के कारण जल्दी भर जाता है। जब यह स्टोरेज भर जाती है तब आपको अपने नए ईमेल भेजने और प्राप्त करने में समस्या होती है। इस समस्या को आप मिनटों मे दुर कर सकते हैं जिससे आपको स्टोरेज की समस्या नहीं होगी। 

Read Also: Apaar ID Card Kya Hai | How to create APAAR ID Card Online | Apaar ID Card Online Kaise Banaye

How To Cleanup Gmail Storage Fix Issue Regain Free Space |Gmail Ki Storage Full Ho Jaye to Kya Kare |स्टोरेज फुल होने पर मिनटों में खाली करें Gmail 

Cleanup Gmail Storage : जीमेल की स्टोरेज खाली करने के लिए आपको कुछ असान से उपाय करने होंगे इसके लिए नीचे दिये जा रहे जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए:  

  1. Attachment Files : सबसे पहले अपको जीमेल में बड़े साइज वाले ईमेल और बड़े अटैचमेंट वाले फ़ोल्डर फ़ाइलों को डिलीट कर दे। इसके लिये अपने जीमेल ऐप को ओपन करे और यहाँ सर्च बार पर larger:10M लिख कर फाइल को सर्च करे और उन ईमेल को सर्च करें जिनमें बड़ी अटैचमेंट हैं, जैसे has:attachment larger:10M टाइप करके और फिर उन्हें डिलीट कर दे। 
  2. Google Drive और Google Photos से फ़ाइलें हटाएँ: अपने Google Drive और Google Photos दोनों मे से Unuseful फ़ाइलों को हटाएँ क्योंकि ये सभी फाइल आपके 15GB की स्टोरेज का उपयोग करके अपलोड होती है।  करते हैं।
  3. Google One ऐप का उपयोग करें: अपने Google One ऐप को ओपन करके भी अपने सभी 15 जीबी फ़ाइलों को देख कर अनुपयोगी फाइलों को डिलीट कर कर सकते हैं। 
  4. Clear Spam Folder Email : स्पैम फ़ोल्डर में जाकर Spam ईमेल ,प्रमोशनल ईमेल, न्यूज़लेटर के ईमेल डिलीट करे दे इसके लिए आप 'Delete all spam messages’ पर किल्क कर दें।  
  5. Unread Email: जिस ईमेल को आपने पढ़ा नहीं है स ईमेल को डिलीट कर दे इसके लिए अपने जीमेल के सर्च बार में is:unread टाइप करें। 
  6. Clear Tarash and Spam Email : जब कोई ईमेल डिलीट किया जाता है तब यह ट्रैश वाले फ़ोल्डर में सेव हो जाता हैं इन फ़ोल्डरों में जाकर फ़ाइलों को डिलीट कर दें।

  7. UnSubscribe Email: जिस साइट से या फिर कोई ऐसी सर्विस जिसको आपने अपने आईडी से Subscribe किया है या आपका ई-मेल लिंक किया है यदि यह आपके काम के नहीं हैं तो आप इसे अनसब्सक्राइब कर लें। सर्च मे "UnSubscribe" लिख कर ईमेल को डिलीट कर दें। 

Read Also: Starlink Internet Kya Hai? स्‍टारलिंक इंटरनेट क्या है? AirFiber vs Starlink में क्या अंतर हैं | Difference Between Starlink Internet and AirFiber

How To Cleanup Gmail Storage Fix Issue Regain Free Space | Gmail Ki Storage Full Ho Jaye to Kya Kare

डिलीट ईमेल रिकवर कैसे करे : यदि आपने कोई अपना जरूरी ईमेल गलती से डिलीट कर दिया है तो आप इस ईमेल को रिकवर कर सकते है। Gmail में डिलीटेड ईमेल Trash फोल्डर में 30 दिन तक सेव रहते हैं।आप आसानी से इसे Restore कर सकते है। 

Gmail Extra Storage Subscriptions Plan : यदि आपको Google से अतिरिक्त स्टोरेज खरीदना है तो इसके लिए आपको Subscriptions Plan सिलेक्ट करना होगा। आप ऑनलाइन Payment कर स्टोरेज खरीद सकते 

Gmail Me Storage Full Ho Jaye to Kya Kare 

Delate Older Email Or Larger Files : पुराने ईमेल और बड़े साइज वाले फ़ाइलों को डिलीट करें

अपने जीमेल ओपन करे और जो भी फाइल हटाना है उसको सर्च करें और अपने पुराने ईमेल को जो पुराने हो चुके हैं इसे सेलेक्ट करके डिलीट कर दे ताकि Storage खाली हो जाएँ।

Read Also: वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे? How to Download Voter ID Card Online? 

सरांश:

आज के इस पोस्ट में आपने How To Cleanup Gmail Storage Fix Issue Regain Free Space | स्टोरेज फुल होने पर कैसे मिनटों में खाली करें Gmail ,Gmail Me Storage Full Ho Jaye to Kya Kare के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया है ।उम्मीद करता हुं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है या जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें इसके साथ ही तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई स्वाल है तो आप हमे कमेंट करे और हमारे सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम को भी फॉलो करके मैसेज भेज सकते है साइट मे लिंक दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ