आजकल स्मार्ट फोन आपको हर किसी के हाथों मे मिल जायेगा। आपके पास भी कोई न कोई स्मार्ट फोन होगा ही स्मार्ट फोन हो या एंड्रॉयड हर कोई अपने फोन को सेफ रखने के लिए पैटर्न कोड या पासवर्ड का यूज़ अपने मोबाइल पर करता है । अब यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाए या एंड्राइड का पैटर्न कोड भूल जाए तो आप क्या करेंगे । कैसे करेंगे अपने फोन को Unlock या Unlock Android Phone Pattern एसके लिये आज का यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़े।
Unlock Android Phone Pattern: भूल गए हैं फोन का Password/Pattern! तो मिनटों में ऐसे करें अनलॉक
आपने भी पासवर्ड लगाया होगा लेकिन यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाए या तीन से अधिक बार गलत इंटर किया तो आपको फोन की सिक्योरिटी से होकर जाना पड़ेगा अब आप अपने Android Phone को Unlock Pattern Code कैसे करेंगे इसके लिए आपके एंड्राइड मे कुछ तरीके दिए गए है कौन कौन से ऐसे तरीके है इसके लिए दिए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पूरा करें।
यह भी पढ़े: अपार कार्ड क्या है? अपार कार्ड कैसे बनाएं?
इसके लिए जो तरीके है उसमें से कुछ मे आपको अपने कंप्यूटर का यूज़ करना होगा और कुछ मे आपको अलग से ऐप या सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड करना पड़ सकता है लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके है जिसको आप आसानी से यूज़ कर सकते है ।
Unlock Android Phone Pattern
1.Google Find My Device
Google Find My Device: आपके एंड्राइड मोबाइल मे गूगल एंड्राइड की एक सेटिंग दी गई है जिसे आप अपने फोन सेटिंग मे जाकर देख सकते है यह है Find My Device इस सेटिंग उपयोग करने के लिए आपको इसे हमेशा अपने मोबाइल पर ऑन रखना होगा साथ मे आपके मोबाइल का इंटरनेट भी चालू रहना चाहिए।
इसके बाद स्टेप बाय स्टेप दिए गए जानकारी को फॉलो करते जाए :
- सबसे पहले अपने किसी दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर मे जाए वहां से गूगल सर्च मे Find My Device सर्च करें ।
- जो पहला वेबसाइट आएगा जो गूगल का आएगा उसे ओपन कर ले ।
- यहाँ पर आप अपने उसी जीमेल आइडी का उपयोग करें जिसको आपने अपने मोबाइल पर यूज़ किया है ।
- अब आपको आपके कुछ मोबाइल कि लिस्ट दिखाई देगी इनमें से उस फोन को सेलेक्ट करें जिसको आप Unlock करना चाहते है
- मोबाइल को सेलेक्ट करने के बाद आपको Lock Your Phone Option को सेलेक्ट करें
- अब यहाँ पर एक टेम्पररी पासवर्ड डाले और लॉक ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
- फिर से वहीं टेम्पररी पासवर्ड डाले और अपने मोबाइल को Unlock कर ले ।
यह भी पढ़े: मोबाइल फोन पानी में गिर जाए तो इसे कैसे ठीक करें?
Unlock Android Phone Pattern
2.Unlock Android Pattern with Factory Reset
Unlock Android Pattern with Factory Reset: दूसरे प्रोसेस आप सबसे अंत मे करें जब कोई और उपाय काम नहीं आया हो क्योकि इस प्रोसेस को करने से आपके मोबाइल का सम्पूर्ण डेटा या फाइल डिलीट हो जाएगा जो आपके मोबाइल पर आपने डाउनलोड किया हो चाहे कोई विडीओ हो,ऐप या फोटो या कोई भी डाटा फाइल हो इसलिए इन सबका आप बैकअप जरूर बना ले।
अब स्टेप बाय स्टेप दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते जाए :
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ़ करें।
- उसके बाद बटन दबाये जिसमें आपको power button+volume key button+menu button एक साथ दबाये रखे।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक pop ub बॉक्स ओपन होगा।
- यहाँ पर आप इसमें एंड्रॉयड रिकवरी टूल को सेलेक्ट करें।
- वहाँ से वॉल्यूम बटन से फेक्टरी रिसेट को सेलेक्ट करें । यहाँ पर आपको फेक्टरी रिसेट के लिए कहा जायेगा उसमें yes सेलेक्ट करें ।
- कुछ देर बाद रिबूट reboot का ऑपशन आयेगा उसको सेलेक्ट करें इस तरह से आप पैटर्न लॉक को अनलॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: टॉप 10 एंड्राइड फोन के सिक्रेट कोड क्या आप जानते है?
Unlock Android Phone Pattern Password
3.Unlock Android Phone with Google Account
Unlock Android Phone with Google Account: एक ओर विधि हैं जिसमें आप अपने गूगल आइडी Google ID से अनलॉक कर सकते हैं यदि आपने पाँच से अधिक बार अलग अलग पैटर्न यूज किया हैं तो आपको दो options आयेगा जिसमें आपको Next और Try में से सेलेक्ट करना होगा Next को सेलेक्ट करने पर फिर से दो options आयेगा उसमें आपको एक ऑप्शन में सिंपल सवालों के जवाब देना होगा और दूसरे ऑप्शन में सेलेक्ट करने पर आपको अपने Gmail ID से साइन इन करना होगा उसके बाद आप अपना नया पैटर्न लगा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ