Ticker

6/recent/ticker-posts

Airtel Xstream Set Top Box: Airtel Xstream Plans for Tv | Airtel Xstream Fiber Plans

Airtel Xstream Set Top Box: इंटरनेट की वजह से कुछ सालों में लोगों के मनोरंजन का तरीका पूरी तरह बदल गया है। अब लोग अपने परिवार के साथ अपने पसंदीदा धारावाहिक देखने के लिए  साथ में बैठते  नहीं है। आज मनोरंजन का दायरा इतना बढ़ गया है कि हर आदमी की अपनी एक खास पसंद है। आज के इस पोस्ट पर आपको एयरटेल 
Xstream fiber क्या है और Airtel Xstream Plans for Tv के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Content :
  1. Airtel Xstream Set Top Box: Airtel Xstream Plans for Tv | Airtel Xstream Fiber Plans 
  2. Airtel Xstream Plans for TV
  3. इंटरनेट की स्पीड: Internet Speed
  4. Airtel Internet Family 
  5. Airtel Xstream Fiber Plans:एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान्स
  6. Airtel Xstream LIVE TV
  7. Airtel Xstream fiber recharge plans
Airtel Xstream Set Top Box: Airtel Xstream Plans for Tv | Airtel Xstream Fiber Plans

Airtel Xstream Set Top Box: Airtel Xstream Plans for Tv | Airtel Xstream Fiber Plans    

 किसी को वीडियो शेयरिंग पसंद है तो किसी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम वाले कंटेंट तो किसी को समाचार देखना पसंद है और कोई खाना बनाना शो देखना पसंद है। इसलिए आज में आपको Airtel की एक खास सर्विस के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपनें इंटरनेट की सभी जरुरत को पूरा कर सकते है। यह है Airtel Xstream fiber जिससे आप अपने पूरे परिवार के लिए इंटरनेट की जरुरत को पूरा कर पाएंगे।

Airtel Xstream Plans for Tv

रील देखना सभी को पसंद है। अब इन सबके लिए अलग-अलग ओटीटी और टीवी प्रोग्राम का सब्सक्रिप्शन चाहिए जो एक समय पर दिलाना भी संभव नहीं हो पाता है । ऐसे में आप एक समय पर एक खास उपाय कर सकते है। यह है Airtel Xstream fiber जिससे की आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक सब्सक्रिप्शन पर सभी तरह के कंटेंट को देख सकते है। आए जानते है की ये एयरटेल एक्सस्ट्रीम क्या है और इसके फीचर्स क्या है।



Read also: वाई-फाई कालिंग क्या है इसे कैसे उपयोग किया जाता है  

इंटरनेट की स्पीड: Internet Speed



Airtel Xstream Set Top Box: Airtel Xstream Plans for Tv | Airtel Xstream Fiber Plans


Airtel Xstream में आपको 1 जीबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ मिलता है। परिवार के सभी सदस्य बिना रुके बेस्ट क्वालिटी के साथ वीडियो स्ट्रीम कर देख सकते हैं । यदि आप अपने परिवार को बिना रुके, लगातार चलने वाले मनोरंजन और गेमिंग की सुविधा देना चाहते हैं, तो एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ,Airtel Xstream fiber आपके एक बेहतर विकल्प है। 

Airtel Xstream Set Top Box:

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream fiber) मे आपको एक सेट टॉप बॉक्स दिया जाता है जिसे इंटरनेट के साथ कनेक्ट किया जाता है यह आपको कनेक्शन के साथ मिलता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Device को इंटरनेट से जोड़ सकतें है ।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम से आप अपने ऑफिसियल कामों को भी काफी अच्छे तरीके से कर सकते है।


Read also: Internet speed test अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करें 

Airtel Internet Family pack


अब आप वीडियो स्ट्रीम में बफरिंग की चिंता किये बिना इंटरनेट का आनंद ले सकते है। यदि आपका बड़ा परिवार है तो भी आप एयरटेल एक्सस्ट्रीम से बिना बफरिंग के वीडियो देख सकतें है। एयरटेल स्ट्रीम में परिवार के हर सदस्य को हाईस्पीड डेटा देता है, जिससे किसी को सदस्य को वीडियो या गेम स्ट्रीमिंग में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर आपके परिवार के लिए एक पूरी तरह से फैमीलि केबल नेटवर्क सर्विस है।

Airtel Xstream Fiber Plans:एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान्स

यदि आप कोई मोबाइल रिचार्ज कराते है तो आपको एक महिने का रिचार्ज लिमिटेड डाटा के साथ कम से कम 200 रुपए का पड़ता हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम लगाने पर आपको इसका रिचार्ज प्लान सिर्फ 499 रुपये से शुरू होता है, यह 1gbps तक की स्पीड देता है। 499 रुपए में ही आपका पूरा परिवार हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकता है।

Read also: Airtel , Jio,VI 3Gb Recharge plans 

Airtel Xstream LIVE TV


आज सभी उम्र के लोग ओटीटी पर वेब सीरीज या फिर फिल्में देखना पसंद करते हैं। इसलिए यदि आपके परिवार  के सदस्य भी OTT को पसंद करते है तो आप एयरटेल स्ट्रीम के नए ऑल-इन-वन मनोरंजन प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं।

Airtel Xstream fiber recharge plans


यह प्लान प्रति माह 699 रुपए का है। इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, लायंस गेट, होइचोई सहित 16+ प्रीमियम ओटीटी चैनलों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

सारांश:

 इस पोस्ट में हमने आपको Airtel Xstream फाइबर और Airtel Xstream Plans for Tv के बारे में बताया है जिससे आप अपने पूरे परिवार के लिए इंटरनेट की जरुरत को पूरा कर पाएंगे । उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को शेयर करें और तकनीक से रिलेटिव यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें और हमारे Twitter , Facebook Page Hinditechtrick9, instagram  को लाइक करें और फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ