Ticker

6/recent/ticker-posts

What is Wi-Fi Calling ,How use it :WiFi Calling क्या है?

WiFi Calling क्या है: आज आप जानेंगे Wi-Fi Calling के बारे में की ये वाईफाई कॉलिंग क्या है,और अपने एंड्राइड फोन में इसे कैसे यूज़ किया जाता है। कभी कभी खराब नेटवर्क की वजह से आपको कॉल करने में दिक्कत आती होगी। जिसकी वजह से कई बार कॉल ड्रॉप की समस्या भी हो जाती है । इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

Contents:
  1. What is Wi-Fi Calling ,How use it :WiFi Calling क्या है?  
  2. वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे किया जाता है?
  3. Wifi calling kaise karte hai
  4. Wifi Calling on Android or iphone
  5. वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे करें?
  6. Wifi calling settings
  7. Conclusion 
  8. FAQ,s

What is Wi-Fi Calling ,How use it :WiFi Calling क्या है? 

What is Wi-Fi Calling ,How use it :WiFi Calling क्या है?

Wi-Fi Calling जिसकी मदद से आप कहीं पर भी बिना किसी रिचार्ज प्लान के आप कॉल कर सकतें है । आज लगभग सभी मोबाइल मे यह सुविधा दी जा रही है अपने मोबाइल के सेटिंग मे चेक करें ।

वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे किया जाता है?

वाईफाई कॉलिंग के लिए आपको अपने मोबाइल में Wi-Fi Calling फीचर को ऑन करना होगा। आजकल कई सारे स्मार्टफोन पर Wi-Fi Calling की सर्विस दी जा रही है। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर चेक करें कि आपके मोबाइल में यह सुविधा दी गई है या नहीं । यह काफी उपयोगी सर्विस है।
Read also:How to watch internet on tv

What is Wi-Fi Calling ,How use it : WiFi Calling क्या है?


Wifi calling kaise karte hai

Wi-Fi Calling को कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपनी सर्विस मे जोड़ा है । इस सर्विस से कम नेटवर्क कवरेज में भी आप बिना कॉल ड्रॉप हुए बात कर सकते हैं।  
Read also: 5G service launch in india

Wifi Calling on Android or iphone

यदि आपके यहां मोबाइल नेटवर्क कम आ रहा है लेकिन आपके घर या आपके ऑफिस में Wi-Fi  कनेक्शन लगा हुआ  है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। Wi-Fi कॉलिंग करने के लिए आपके पास Wi-Fi नेटवर्क होनी चाहिए। यह आपको Wi-Fi के जरिए कॉल करने की सुविधा देता है। इस  Wi-Fi Calling से Wi-Fi के नेटवर्क पर आप वॉयस या वीडियो कॉल कर सकते है। टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को अपने नेटवर्क की जगह इंटरनेट का उपयोग करके कॉल करने की सुविधा देते हैं।
Read also: क्या है मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका 

वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे करें?

Wi-Fi Calling कि सुविधा सभी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। इसीलिए पहले आप अपने स्मार्टफोन पर चेक कर ले कि आपका मोबाइल Wi-Fi Calling को सपोर्ट करता है या नहीं।

Wifi calling settings

यदि आपके मोबाइल में यह सुविधा है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं। आप फोन की सेटिंग में जाए वहां से Wi-Fi Calling को सर्च करके इसे ऑन कर दे। ये सुविधा एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है।

सारांश:

आज के हमारे इस पोस्ट मे मैंने आपको वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे करें साथ मे वाईफाई कॉलिंग क्या है इसके बारे में जानकारी दी है । उमीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें । साथ हि तकनीक से सबंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें और हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम को फॉलो करें ।

FAQ,s

Q.Wifi Calling kya hota hai?
A.Wifi Calling जिसकी मदद से आप बिना किसी रिचार्ज प्लान के अपने कांटेक्ट को कॉल कर सकते है सिर्फ आपके पास wifi और wifi कालिंग इनेबल फोन होनी चाहिए।
Q.वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे करें?
A.वाईफाई कॉलिंग करने के लिए अपने मोबाइल पर वाईफाई कॉलिंग कि सुविधा दी जाती है इसके लिए फोन सेटिंग मे जाए और वहां से wifi कालिंग को इनेबल करके wifi को Connect कर ले ।
Q.एंड्राइड पर वाईफाई कॉलिंग क्या है?
A.एंड्राइड पर वाईफाई कॉलिंग कर सकतें है आजकल सभी एंड्राइड मोबाइल पर यह सुविधा दी जा रही है एंड्राइड मोबाइल मे वाईफाई कालिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका यूज़ किया जाता है ।
Q.Wifi calling सेटिंग्स कैसे करें?
A.वाईफाई कालिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका यूज़ किया जाता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ