Ticker

6/recent/ticker-posts

Google Search Tips: Google Search Safety Tips

आज के इस पोस्ट में आप Google Search Tips के बारे में जानेंगे की गूगल पर कुछ ऐसे  टॉपिक है जिसे हमें भूलकर भी Google Search नहीं करनी चाहिए। हमलोग गूगल का उपयोग हमेशा अपने जरुरी जानकारी को पढ़ने और देखने के लिए करते हैं। दुनियां में गूगल एक पॉपुलर सर्च इंजन है। गूगल में भूलकर भी कभी ना करें ये सर्च,वरना जाना पड़ सकता है जेल |

Contents:

  1. Google Search Tips
  2. Google Search Safety Tips
  3. Google search tips and tricks 
  4. How to search on google
  5. Conclusion 
  6. FAQ,s

Google Search Tips

इसके सर्च के नतीजे काफी सटीक होते है यही एक बड़ी वजह है, जिसके

Google Search Tips: Google Search Safety Tips

चलते लोग किसी और सर्च इंजन की बजाए गूगल का इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इससे पहले के पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि गूगल में आप अपने किसी टॉपिक को या अपने किसी भी विषय से सबंधित जानकारी को किस तरह से सर्च कर सकते है ताकि बहुत सारे सर्च रिजल्ट में से आपको अपना सर्च रिजल्ट गूगल सबसे पहले दिखाए।

Read also: How to search on Google: गूगल पर सर्च करने के 9 टिप्स 

Google Search Tips: Google Search Safety Tips


आज दुनियां के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स गूगल के द्वारा दिए गए विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। क्या आपको जानते है कि गूगल पर कुछ चीजों को सर्च करने से लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है। आप कभी भी भूलकर कुछ चीजें गूगल पर सर्च नहीं करें । इन चीजों को सर्च करने से आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। आए जानते है कि ऐसी कौन  सी चीजें है जिसे आप सब को सर्च नहीं करनी चाहिए ।


Google search safety tips

Read also:अपने इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें : Internet speed test,Run speed test


1.बॉम्ब बनाने की प्रक्रिया के बारे में सर्च ना करें : आपको कभी भी गूगल पर कभी भी बॉम्ब बनाने की प्रक्रिया या इससे जुड़ी चीजों के बारे में सर्च नहीं करनी चाहिए। इससे आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इस तरह की चीजें सर्च करने से व्यक्ति सुरक्षा एजेंसियों की निशाने पर आ सकता है।

2.गर्भपात से जुड़ी हुई जानकारी के बारे मे नहीं करें सर्च :गूगल पर भूलकर भी गर्भपात से जुड़ी हुई जानकारियों को सर्च न करें। गर्भपात डॉक्टर की मंजूरी के बाद ही संभव हो सकता है। यदि आप गूगल पर ऐसी चीजों को सर्च करते हैं, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

3.पायरेसी विडीओ के बारे में : यदि आप कोई फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसको लीक कर देते हैं या कहीं अपलोड करते है तो ऐसा करने पर आपको  परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे फिल्म की पायरेसी माना जाता है जो कि एक अपराध है। इसको लेकर हमारे भारत सरकार ने सख्त कानून बना रखें हैं।

4.चाइल्ड पोर्नोग्राफी: गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को भूलकर भी सर्च नहीं करें। हमारे भारत सरकार ने इसको लेकर कई सख्त कानून को बना रखा है। ऐसा करने पर आप पोस्को एक्ट के तहत जेल भी जा सकते है। इस पर आपको 5 से 7 साल की जेल भी हो सकती है।

5.हिंसात्मक विडीओ शेयर ना करें: कोई भी हिंसात्मक विडीओ को शेयर नहीं करनी चाहिए या फिर कोई भी हिंसा फैलाने वाले विडीओ से दूर रहे ।

6.दुर्व्यवहार पीड़िता कि पहचान शेयर ना करें: दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान शेयर करना भी अपराध है इसलिए ऐसा नहीं करनी चाहिए।

7.आतंकी संगठन को सर्च ना करें: किसी भी आतंकी संगठन को सर्च नहीं करनी चाहिए और ना हि किसी तरह कि जानकारी देनी चाहिए।

8.इंटरनेट पर कस्टमर केयर सर्च करना: गूगल पर कस्टमर केयर सर्च नहीं करनी चाहिए इससे कोई गलत जानकारी भी मिल सकती है और आप साइबर फ्रौड मे फस सकते है ।

Google search tips and tricks 

इस पोस्ट मे Google Search Tips के बारे मे जाना कि गूगल पर कौन से ऐसे टॉपिक है या कौन से ऐसे चीज़ है जिसे हमें भूलकर भी सर्च नहीं करनी चाहिए । उमीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम,Twitter को फॉलो करें। तकनीक से सम्बंधित यदि कोई आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें।

Conclusion:

इस पोस्ट मे आपने यह जानकारी प्राप्त कि गूगल पर कौन कौन सी ऐसी चीज़ है जिसको गूगल पर गलती से भी सर्च नहीं करनी चाहिए। ये चीजें गूगल पर कभी भी सर्च नहीं करनी चाहिए अन्यथा आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है ।

FAQ,s

Q.गूगल पर कौन सी ऐसी चीजें है जिसको सर्च नहीं करनी चाहिए?
A.गूगल पर कुछ खास ऐसी चीजें है जिसको हमें भूल कर भी सर्च नहीं करनी चाहिए जैसे कि किसी के बम बानने कि विधि,
गर्भपात से सबंधित जानकारी, बच्चों के पोर्न विडीओ,या कोइ हिंसात्मक विडीओ या पायरेसी विडीओ इत्यादि ।

Q.गूगल में क्या सर्च करना गैरकानूनी है?
A.गूगल पर वे सारी चीज़ जिसको गैर क़ानूनी रूप मे माना गया है चाहे वह बच्चों के पोर्न विडीओ,या कोइ हिंसात्मक विडीओ,पायरेसी और बम बनाने का तरीका रिलीज़ से पहले फिल्म लीक करना इत्यादि ।

Q.इंटरनेट पर क्या सर्च नहीं करनी चाहिए?
A.गर्भपात के तरीके,दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान शेयर करना आतंकी संगठन ,बच्चों के पोर्न विडीओ इत्यादि ।

Q.मोबाइल मे क्या सर्च नहीं करनी चाहिए?
A.मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें है जिसको सर्च नहीं करनी चाहिए जैसे कि बम बनाने का तरीका,रिलीज़ से पहले फिल्म लीक करना ,गर्भपात के तरीके 
दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान शेयर करना,आतंकी संगठन इत्यादि ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ