अगर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन कि स्पीड को चेक करना चाहते हैं, तो आप गूगल पर तीन शब्द लिखकर अपने Internet Speed को पता कर सकते हैं।आइए जानते हैं कैसे,इंटरनेट स्पीड स्लो होने पर बहुत से यूजर्स अपने इंटरनेट स्पीड को चेक करते हैं ।
इन्हे भी पढ़े:उपयोगी वेबसाइट कि लिस्ट | Most Useful Websites -2024
Internet Speed Test कि मदद से आप आपके इंटरनेट कि कितनी डाउनलोड स्पीड है और कितनी अपलोड स्पीड है इसकी जानकारी आपको मिलती है ।
Internet Speed Test: Run Speed Test
कई ऐप्स भी आपको स्पीड टेस्ट का सुविधा प्रदान करते हैं. Google भी ऐसी हि सुविधा प्रदान करता है। आप Google मे सर्च करके आसानी से अपने कनेक्शन की स्पीड को चेक कर सकते हैं। गूगल ने M-Lab के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी मदद से इंटरनेट कि स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।
Read also: इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ायें अपने एंड्राइड मोबाइल पर
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, या कंप्यूटर पर google search ओपन करें इसके बाद Run Speed Test सर्च बार में लिख कर सर्च करें । सबसे ऊपर हि आपको Internet Speed Test लिखा हुआ मिलेगा। यहाँ पर आपको कुछ लिखा हुआ मिलेगा "30 सेकेंड में चेक करें अपनी इंटरनेट स्पीड. स्पीड टेस्ट सामान्यतः 40MB से कम डेटा ट्रांसफर करता है, लेकिन फास्ट कनेक्शन पर ज्यादा डेटा भी ट्रांसफर कर सकता है." अब आप इसको ओपन करें और RUN SPEED TEST ऑप्शन पर क्लिक करें । यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको इंटरनेट कि स्पीड दिखाई पड़ेगी ।
यह टेस्ट M-Lab करता है और सभी टेस्ट रिजल्ट्स को पब्लिश करता है । इसमें आपका Ip address और टेस्ट रिजल्ट होता है।
Internet Speed Test Free: कैसे इंटरनेट की स्पीड पता करें ?
Read also: जिओ डेटा लोन कैसे ले ?
सारांश
आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट की सभी जानकारी दी गई है। ताकि आप अपने इंटरनेट स्पीड कि जानकारी प्रापत कर सके । उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को लाइक करे,शेयर करे,और यदि तकनीक से सबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,या कोई आपका सवाल है तो आप हमें कमेंट करें या हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीएम करें ।
FAQ,s
Q.इंटरनेट स्पीड कितनी है?
A.इंटरनेट कि स्पीड का पता करने के लिए आप गूगल में जाकर Internet Speed Test या फिर RUN SPEED TEST लिख कर सर्च करें सबसे फर्स्ट मे जो RUN SPEED TEST लिखा हुआ आएगा उसपर क्लिक करके अपने इंटरनेट की स्पीड का पता लगा सकतें है।
Q.मोबाइल में इंटरनेट कि स्पीड कैसे चेक करें?
A.मोबाइल पर इंटरनेट कि स्पीड के लिए आप गूगल मे testmy.net , fast.com google speed test जैसे पोर्टल में जाकर अपने इंटरनेट कि स्पीड टेस्ट कर सकतें है ।
Q.4G स्पीड कैसे टेस्ट करें?
A.4जी स्पीड टेस्ट का पता करने के लिए पहला तरीका तो आपका गूगल के सर्विस स्पीड टेस्ट है। Google Speedtest.net पर जाएं और अपने इंटरनेट कि स्पीड पता करें ।
दूसरा तरीका है Ookla स्पीडटेस्ट ऐप जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले । यहाँ पर आपको डाउनलोड और अपलोड स्पीड का पता कर सकतें है।
Q. इंटरनेट कि स्पीड टेस्ट करने के लिए कौन सा ऐप है?
A.आप इंटरनेट कि स्पीड टेस्ट के लिए Ookla , स्पीडटेस्ट मास्टर जैसे ऐप का यूज़ कर सकतें है।
1 टिप्पणियाँ
A 4G speed test helps you check if your mobile internet speeds match what you're paying for, ensuring smooth performance for streaming and browsing.
जवाब देंहटाएं