Ticker

6/recent/ticker-posts

Emergency data loan in jio

यदि आप भी जिओ सिम Jio Sim इस्तेमाल करते हैं और आपका  डेली डेटा यूज करते हुए समाप्त हो जाता है तो आप अपने जिओ सिम से कुछ अतिरिक्त डेटा लोन या Emergency Data Loan के रूप मे ले सकते है । यह ऑफर जिओ यूजर्स को दिया है अब इंटरनेट समाप्त होने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। Internet Data Loan के रूप मे लेने के बाद आप कभी भी इसे चुका सकते है । जब तक आप अपने सभी Emergency Data loan को चुका नही देते तब तक आप दुबारा लोन नहीं ले पाएंगे ।

Emergency Data loan In Jio 


Emergency data loan in jio



जिओ अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने प्लान में हमेशा  कुछ बदलाव करते रहती है ! अब अपने नए प्लान के माध्यम आपके इंटरनेट डेटा  समाप्त होने पर  भी आप अपने इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इस नए प्लान का नाम है :

Recharge loan in jio

Read also: जिओ एयरटेल वीआई के प्रीपेड रिचार्ज प्लान

 पहले जिओ कि तरफ से यह 11 रुपये मे 1 जिबी डेटा लोन दिया जाता था और इसे 5 बार आप ले सकते थे लेकिन अब 25 रुपये कर दिया गया है ।
जिओ की तरफ से ग्राहकों के लिए इस इंटरनेट डेटा प्लान के  माध्यम से 5gb Free इमरजेंसी डाटा लोन दिया जाता है ।
Jio data voucher मे डेटा लोन लेने के लिए :
● अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करें
● इसके बाद Menu वाले ऑप्शन में जाए , फिर Mobile Services पर क्लिक करें !
● यहां पर आपको Emergency डेटा  का ऑप्शन  दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ।
● इसके बाद Get Emergency Data पर क्लिक कर दे ।
.इसके बाद एक्टिव नाउ पर क्लिक कर दे
इस तरह से आप इमरजेंसी में डाटा का इस्तेमाल कर सकते है।इस्तेमाल करने के बाद इसका पैसा आप कभी भी दे सकते है ।

Emergency loan in Jio

● 2GB डाटा के लिए 25 रुपये देना होगा !
my jio app खोलें उसके बाद menu मे  services पर जाकर  इमरजेंसी डाटा वाउचर पर क्लिक कर दे ।
● उसके बाद proced पर जाकर pay ऑप्शन पर पैमेंट कर सकते है
इस तरह से आप जिओ के डेटा लोन को ले सकते है ।

Jio Sim Mein loan kaise le

आपको jio emergency data loan  की सभी जानकारी  दी गई है। 

Read also:अपने इंटरनेट कि स्पीड चेक करें ऑनलाइन सिर्फ तीन शब्दोंं कि सहायता से

ताकि डेटा समाप्त होने पर आप अपने जरुरी काम को आसानी से निपटा सके और ऑनलाइन अपने इस डेटा ऑफर का उपयोग करके इस 25 रुपये को कभी भी आप चुका सकते है ।

 उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल  पसंद आया होगा। इसके लिए  आप हमारे आर्टिकल को लाइक करे,शेयर करे,और यदि तकनीक से सबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,या कोई आपका सवाल है तो आप हमें कमेंट करें या हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीएम करें।













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ