Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Find Hidden Camera in Hindi | हिडन कैमरा का पता कैसे करें?

How to Find Hidden Camera: आपने अक्सर सुना होगा कि किसी व्यक्ति ने किसी के घर में, कहीं बाथरूम में,होटल के किसी रूम या फिर घर के किसी कोने पर एक Hidden Camera लगाकर वीडियो शूट कर लिया है। ऐसी खबरें आपको अक्सर सुनने को मिली होगी ।

आज आप यह जान पाएंगे कि घर के किसी Room , Washroom या फिर Hotel में क्या कोई  हिडन कैमरा छिपया गया है या नहीं। कैसे पता करें कि हिडन कैमरा कहां पर है।

How to Find Hidden Camera in Hindi | हिडन कैमरा का पता कैसे करें?

Content:

  1. How to Find Hidden Camera | हिडन कैमरा का पता कैसे करें? 
  2. Find Hidden Camera in Hotel Room |होटल रूम में हिडन कैमरा का पता कैसे करें?
  3. क्या हिडन कैमरा को मोबाइल फोन से खोजा जा सकता है?
  4. Hidden Camera Detector App
  5. Conclusion 
  6. FAQ

How to Find Hidden Camera in Hindi| हिडन कैमरा का पता कैसे करें? 

कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही खबर प्रयागराज में देखा गया । यहाँ पर एक डॉक्टर के बेटे ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा रखा था। बाथरूम के शावर में एक स्पाई कैमरे को छिपाया गया था,जिससे कोई देख न सकें। देखा जाए तो यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन आपको ऐसे मामले सुनने को मिल जाते होंगे।

Find Hidden Camera in Hotel Room |होटल रूम में हिडन कैमरा का पता कैसे करें?


अब यदि आपका पाला भी इस तरह के कैमरा से पड़ जाए तो आप क्या करेंगे। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने कि अवशयक्ता है । कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके घर के रूम , होटल रूम या हॉस्टल में हिडन कैमरा लगाया गया है कि नहीं ।
How to Find Hidden Camera in Hindi | हिडन कैमरा का पता कैसे करें?


हिडेन कैमरा को ऐसी जगह लगाया जाता है जहां पर लोगों की नजर न जाए। जैसे कि बुक्स की अलमारी , दीवार पर सजी कोई चीज या फोटो, कहीं पर रखी हुई प्लान्ट, टिशू बॉक्स, खिलोनो पर , या फिर कपड़ो में कैमरा को छिपाया जा सकता है।


अगर आप किसी होटल या फिर हॉस्टल में रुक रहे हैं, तो इन जगहों को आप अच्छी तरह से चेक कर लें। बाथरूम के शॉवर, घर की छत, डेस्क प्लांट, दीवार इत्यादि

होटल रूम में हिडन कैमरा का पता कैसे करें?


सबसे पहले यह जान ले की ज्यादातर हिडन कैमरों में ग्रीन या रेड LED लाइट्स होती हैं और यह लाइट्स चमकती रहती हैं।इस तरह के कैमरे को खोजने के लिए आपको कमरे की लाइट ऑफ करनी होगी या फिर इसे कम करनी होगी क्योकि इसमें लगी LED लाइट्स चमकते रहती है जिससे आप इसे आसानी से पता लगा सकते है।

क्या हिडन कैमरा को मोबाइल फोन से खोजा जा सकता है?

क्या मोबाइल फोन कि मदद से हिडन कैमरा को खोजा जा सकता है तो इसका जवाब होगा जी हाँ आप मोबाइल फोन से भी हिडन कैमरा को खोज सकते है। हिडन कैमरा से रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है,जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से हिडन कैमरा को आसानी से खोज सकते हैं। इसमें आपको किसी को कॉल करना होगा और जहां पर कोई संदिग्ध जगह नज़र आए वहां पर कॉल करते हुए जाना होगा । रेडियो फ्रिक्वेंसी होने के कारण आपको कॉल करने में वहां पर दिक्कत होगी। कई बार आपको आवाज भी क्लियर नहीं आती है। इस तरीके से आप हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं।

Hidden Camera Detector App

गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल  स्टोर पर कई ऐसे ऐप मौजूद है जो की हिडन कैमरा को आसानी से खोजने मे मदद कर सकता है। आपको अपने स्मार्टफोन में ऐप स्टोर से सर्च करना होगा जिसमें आपको Detect Hidden Camera कैटेगरी का कोई ऐप डाउनलोड कर ले। अगर आपका फोन किसी कैमरे को डिटेक्ट करेगा तो स्क्रीन पर रेड ग्लो नजर आएगा। लेकिन यह ऐप्स हर बार सही जानकारी दें यह जरूरी नहीं है।

Conclusion : 
इस पोस्ट मे आपने जाना कि कैसे आप किसी भी हिडन कैमरा को आसानी से पता कर सकते है और अपनी सुरक्षा कर सकते है । आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने फेसबुक,Twitter ,व्हाट्सएप, और अन्य सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें । इसके अलावे यदि तकनीक से सम्बंधित आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ ही  हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें मैसेज करें ।

FAQ,s

Q.हिडन कैमरा कैसे पता करें?  
A.हिडन कैमरा से रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है,जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से हिडन कैमरा को आसानी से खोज सकते हैं।हिडन कैमरों में ग्रीन या रेड LED लाइट्स होती हैं और यह लाइट्स चमकती रहती हैं।

Q.मोबाइल फोन से हिडन कैमरा का पता कैसे लगाएं?
A .हिडन कैमरा से रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है,जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से हिडन कैमरा को आसानी से खोज सकते हैं। रेडियो फ्रिक्वेंसी होने के कारण आपको कॉल करने में वहां पर दिक्कत होगी। कई बार आपको आवाज भी क्लियर नहीं आती है। इस तरीके से आप हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं।

Q.क्या कोई ऐसा ऐप है जो कैमरो का पता लगा सकता है?
A.आपको अपने स्मार्टफोन में ऐप स्टोर से सर्च करना होगा जिसमें आपको Detect Hidden Camera कैटेगरी का कोई ऐप डाउनलोड कर ले। 

Q.मै होटल के कमरे मे अपना कैमरा कैसे चेक करुँ?
A.हिडन कैमरों में ग्रीन या रेड LED लाइट्स होती हैं और यह लाइट्स चमकती रहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Find a reliable and high-quality spy wireless camera online? We offer a wide range of cutting-edge spy cameras that are perfect for surveillance and security purposes. Visit our website now to explore our collection and ensure your safe

    जवाब देंहटाएं