Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se location Kaise Pata Kare

क्या Mobile Number या IMEI Number की मदद से किसी की भी लोकेशन (location) का पता चल सकता है ? क्या आप  किसी की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं? आप किसी की भी जानकारी के बिना उसकी लोकेशन जानना चाहते हैं तो इसके कुछ तरीके है। इन कुछ तरीकों की मदद से आप किसी की भी लोकेशन ट्रैक कर सकते है। आइए जानते हैं  की किस तरह से मोबाइल नंबर (Mobile Number) आईएमआई नंबर  (IMEI Number) या आईपी ऐड्रेस (IP Address) से किसी की लोकेशन ट्रैक होती है या फिर हम इसका पता लगा सकते  है ।

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se location Kaise Pata Kare

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se location Kaise Pata Kare 

मोबाइल नंबर (Mobile Number) आईएमआई नंबर  (IMEI Number) या आईपी ऐड्रेस (IP Address) से किसी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवशय पढ़े।

Table of Contents : 

1.मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ।

  • 1.1 मोबाइल नंबर ट्रैकिंग (Mobile Number Tracking)
  • 1.2 Mobile Number Tracker Apps
  • 1.3 Mobile Number Tracker Website
  • 1.4 Mobile Number Tracker
  • 1.5 India Trace
  • 1.6 BMobile
  • 1.7 Trace Phone Number
  • 1.8 Bhartiya Mobile
2.IP Address Tracking : आईपी ऐड्रेस ट्रैकिंग
  • 2.1 My IP location : My IP Address
3. IMEI Number Tracking
  • 3.1 How to Track Mobile by IMEI Number
4.पुलिस कैसे करती है ट्रैकिंग 
5.IP Tracker
  • 5.1 IP Address क्या है
  • 5.2 IP Tracker Website: आईपी एड्रेस ट्रैकर साइट
6.FAQs

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se location Kaise Pata Kare

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें : Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare


मोबाइल नंबर ट्रैकिंग (Mobile Number Tracking) किस तरह से की जाती है।
अक्सर कुछ लोगों का यह सवाल होता है या हमलोगो के मन में यह सवाल आता है कि क्या किसी का फोन नंबर को ट्रैक किया जा सकता है ?

इन्हेें भी पढ़े( Read Also)-Aadhaar Card Address Change Online : आधार कार्ड मे नया एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन

इसका जवाब होगा हाँ किसी भी फोन नंबर को ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन ये आसान नहीं है क्योकि ये Telecom company से जुड़ा हुआ होता है।  कुछ  लोग मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों की लोकेशन जानने की कोशिश करते रहते है । इसके लिए वे लोग  ऑनलाइन सर्च करते । मोबाइल नंबर से लोकेशन (location) का पता करने के लिए कुछ खास तरीके है आइए देखते है ।

1.Mobile Number Tracker Apps :

किसी मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में कुछ खास Tracker Apps को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। आप गूगल प्ले स्टोर से Mobile number Tracker, Truecaller, में से किसी भी Apps को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले । कुछ खास प्रमुख Apps है ।

.Mobile Number Call Tracker & Locator Apps
.Truecaller Apps
.Mobile Number Locator Apps
.Foursquare Apps
.Indiatrace Apps
.prey Apps

2.Mobile Number Tracker Website 

मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता करने के लिए कुछ खास वेब साइट भी है जिसमें प्रमुख है :

.Mobile Number Tracker
.India Trace
.BMobile
.Trace Phone Number
.Bhartiya Mobile
इसके बाद आप IP Address और IMEI Number से किसी के location को ट्रैक कर सकते है ।

इन्हें भी पढ़े(Read Also)-Top 5 Useful Government App: 5 सरकारी ऐप जो आपके मोबाइल मे अवशय होनी चाहिए

IP Address Tracking : आईपी ऐड्रेस ट्रैकिंग


IP Address कि मदद से आप किसी की लोकेशन जरूर ट्रैक कर सकते हैं ।  इसके लिए  आपको कुछ जानकारी देनी होगी।

My IP location : My IP Address


यदि आप अपना IP Address Location जानना चाहते है तो आप गूगल पर My Ip Address लिख कर सर्च करें तो आपका Ip Address Google मे दिखाए जा रहे  Site  पर आ जाएगा ।

IMEI Number Tracking : आईएमआई नंबर ट्रैकिंग


IMEI Number कि मदद से किसी कि मोबाइल फोन कि लोकेशन का पता लगाया जा सकता है । सभी मोबाइल फोन का एक IMEI Number होता है जो कि कई डिजिट नंबर के साथ मे मोबाइल कंपनी उपल्बध कराती है । बिना IMEI नंबर का मोबाइल फोन अवेध कहलाता है ।

How to Track Mobile by IMEI Number : कैसे करें ट्रैक मोबाइल को आईएमआई नंबर से 

मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se location Kaise Pata Kare


आप अपने मोबाइल फोन का  IMEI Number *#06# फोन मे डायल करके देख सकते है । इसी IMEI नंबर से मोबाइल फोन कि लोकेशन का पता चलता है ।

पुलिस कैसे करती है ट्रैकिंग 
किसी भी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए पुलिस उस नंबर को या फोन के IMEI नंबर का इस्तेमाल करती है । इसके लिए पुलिस को टेलीकॉम कंपनियों कि मदद लेनी पड़ती है । किसी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनी कि मदद से ट्रैक करती  है ।

टेलीकॉम कंपनी से पुलिस को यह जानकारी मिलती है कि ट्रैक पर लगाया गया नंबर किस सेल टॉवर के पास एक्टिव है    और सेल टॉवर से ट्रैकिंग पर लगे नंबर की दूरी कितनी है और इसकी मदद से ही पुलिस अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करती है ।

IP Tracker

आईपी ऐड्रेस की मदद से किसी की भी लोकेशन पता किया जा सकता हैं।
सबसे पहले यह जान ले कि आईपी एड्रेस क्या होता है ।

इन्हें भी पढ़े(Read Also)-Top 10 Best Android Phone Secret Code

आईपी एड्रेस क्या है : What is Ip Address

IP ऐड्रेस या इंटरनेट प्रोटोकॉल कुछ  यूनिक नंबर्स का एक सेट होता है । प्रत्येक डिवाइस का अपना एक आईपी ऐड्रेस होता है । यह ऐड्रेस चार नंबर्स का यूनिक सेट होता है। चाहे वह आपका कंप्यूटर हो या फिर कोई मोबाइल  हर सिस्टम का एक IP Address होता है ।
इसकी मदद से आप किसी की लोकेशन जान सकते हैं ।  इसके लिए आपके पास उस शख्स का आईपी ऐड्रेस पता होनी चाहिए ।

IP Tracker Website: आईपी एड्रेस ट्रैकर साइट

IP Address Track करने के लिए आपको आईपी एड्रेस ट्रैक करने वाले साइट जैसे कि  IP Lookup साइट या फिर wolfram Alpha जैसी किसी साइट की मदद लेनी होगी। इस साइट मे जाने पर बाद आपको लोकेशन सर्च में आईपी ऐड्रेस डालना होगा और फिर आप उसकी लोकेशन का पता कर पाएंगे ।

सारांश :

इस पोस्ट पर आपने जानकारी प्राप्त कि कैसे आप किसी कि लोकेशन का पता कर सकते है और इसके कितने तरीके है ।
साथ हि IP Address और IMEI Number के बारे मे भी जानकारी दी गई है । उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी । यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो हमारे इस पोस्ट को अपने ग्रुप Facebook, WhatsApp मे Share करें ताकि और भी लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त हो जाए। टेक से सम्बंधित आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें या फिर हमारे Facebook Page/ Hinditechtrick9 या Instagram/kumarkunal4u , Twitter या Pinterest को Follow करके पर मैसेज करें ।

FAQs :

Q.किसी के मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करे ?

 A.किसी का मोबाइल लोकेशन देखने के लिए आप गूगल मे सर्च करें मोबाइल नंबर लोकेशन या फिर Find mobile number location इसके बाद जो वेबसाइट आएगी उसपर मोबाइल नंबर लिख कर सर्च कर दे आप चाहे तो डायरेक्ट  https://trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है ।

आप ऊपर बताये हुए Apps और Website का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

Q.फोन नंबर से नाम कैसे पता करें?

A.आप यदि फोन नंबर से किसी का नाम पता करना चाहते है तो आप प्रमुख रूप से True Caller Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

Q.मोबाइल नंबर से किसी का एड्रेस कैसे पता करें?

Mobile Number से किसी का भी Address पता नहीं कर सकते है । आप Mobile Number से यह जरुर पता कर सकतें है की वो कोन से State का है  या सिम किस कंपनी का है ।

Q.क्या गूगल मैप से मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है ?

A.गूगल मैप में आप मोबाइल नंबर का पता नहीं कर सकते है । गूगल मैप में सिर्फ किसी जगह, शॉप, मॉल,का लोकेशन या फिर कोई फोन नंबर ऐड किया है तो आप इसे देख  सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ