WhatsApp Messages Delete Kaise Kare: यदि व्हाट्सऐप पर आपने कभी किसी को गलती से कोई मैसेज ,विडीओ या फोटो भेज दिया है जो आपको नहीं भेजना था और अब आप उसको डिलीट करना चाहते है पर आपसे ये डिलीट नहीं हो रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । अब आप नीचे दिए जा रहे इस सेटिंग की मदद से अपने नए या पुराने किसी भी मैसेज,विडीओ या फोटोज को आसानी के साथ डिलीट कर सकते हैं । जानिए क्या है ये तरीके इसके लिए आप हमारे इस व्हाट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़े आर्टिकल को अंत तक आवश्य पढ़े ।
WhatsApp मैसेज सभी के लिए डिलीट कैसे करें | WhatsApp Messages Delete kaise Kare
Read also : व्हाट्सऐप से अपने सभी दस्तावेज डाउनलोड कैसे करें WhatsApp Document Download
यदि आपने कभी गलती से किसी को इस तरह का कोई मैसेज,विडीओ, या फोटो भेज दिया हो, जो आपको नहीं भेजना था और अब आपको उस मैसेज को डिलीट करना है तो आप उसे डिलीट कर सकते है । आज आप जानेंगे व्हाट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक के बारे मे जिससे आप अपने नए और पुराने मैसेज,विडीओ या फोटो को भी DELETE FOR EVERYONE कर पाएंगे ।
Delete old whatsapp messages and photo for everyone
जैसे कि यदि आपने 18 दिसम्बर 2020 को 9pm पर कोई मैसेज किसी को भेजा है और इसे आप डिलीट करना चाहतें है या फिर सभी लोगो के लिए डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको मैसेज पर जाकर लॉन्ग प्रेस करें तो यहां पर आपको Cancel और DELETE FOR मे यही दो ऑप्शन नज़र आएंगे । इसे आप सिर्फ अपनी चैट से ही डिलीट कर सकते है अब यदि आप इस मैसेज को अपने चैट मे सभी के लिए डिलीट करना चाहतें है तो नीचे दी गई व्हाट्स ऐप टिप्स को फॉलो करना होगा कैसे आए देखते है ।
Read also : व्हाट्सऐप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
WhatsApp पर पुराने या नए मैसेज,विडीओ या फोटो डिलीट करने के लिए अपने व्हाट्स एप पर आपको कुछ उपाय करने पड़ेंगे ।
1.अपने नेट को ऑफ कर दे और फोन सेटिंग्स पर जाएं और वहां से App के सेटिंग पर क्लिक करें ।
2. यहाँ से अपने WhatsApp पर क्लिक करें ।
3.Whatsapp मे एक जगह आपको Force Stop का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे ।
4.अब व्हाट्सऐप पर जाए और जिस मैसेज को डिलीट करना है उसका दिन तारीख और समय को लिख ले ।
5.इसके बाद फोन सेटिंग्स पर जाए यहाँ से Date and time ऑप्शन पर क्लिक करें । यहाँ पर आपको Time Zone या Automatic Date and Time का ऑप्शन होगा इसको ऑफ कर दें ।
6.अब आप उस मैसेज की Date दोबारा सेट करें । जो आपको डिलीट करना है ।
7.अब डिलीट करने वाले मैसेज, विडीओ या फोटो जिस समय पर भेजा गया था उससे 10 या 20 मिनट आगे का Time सेट करें ।
8.इसके बाद अपना वॉट्सऐप खोलें अब आपको वो मैसेज जिसे डिलीट करना है 18 December की जगह अब Today में दिखाई देगा ।
9.अब आप इसे डिलीट कर सकते है । यहाँ पर आपको 'DELETE FOR ME' और 'DELETE FOR EVERYONE' का ऑप्शन दिखाई देगा ।
10.इस पर क्लिक कर दे। अब आप मैसेज,विडीओ या फोटो को सभी लोगों के लिए डिलीट कर सकते हैं ।
11.विडीओ,मैसेज,या फोटो डिलीट करने के बाद आप इंटरनेट ऑन कर दे और दोबारा Date and time पर जाकर अपने आज का दिन और समय सेट कर लें ।
12.अब आप अपना व्हाट्स ओपन कर सकते है ।
Conclusion
हमारे इस पोस्ट मे आपने जाना की कैसे आप अपने नए या पुराने किसी भी मैसेज,विडीओ या फोटो को यदि आप डिलीट करना चाहते तो आप आसानी के साथ अपने सभी फ्रेंड लिस्ट से डिलीट कर सकते है । WhatsApp Messages Delete kaise kare इसके बारे मे आपको विस्तार से जानकारी दी गई है ।
आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो हमारे इस पोस्ट को अपने फेसबुक,व्हाट्सऐप पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें ।
1 टिप्पणियाँ
Very Good information share Nice Article
जवाब देंहटाएं👉Click Here To Download Movie