ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड अप्लाई अपना या घर के किसी सदस्य का बनाना चाहते है तो आप Voter id Card Apply आसानी से कर सकते है । इसके लिए आपको वोटर आइडी के ऑफिसियल साइट ECI के NVSP Portal में जाना होगा और Online Voter id Card Apply करने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट कि जानकारी देनी होगी ।
How to Apply For Voter id Card : Voter ID Card Apply 2024 in Hindi
Contents :
- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई:Voter Id Card Apply Online
- Voter Id Card क्या हैं।
- वोटर आईडी कार्ड का उदेस्य क्या है।
- वोटर आईडी का उपयोग क्या है।
- वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- वोटर आईडी कार्ड के लिए Registration कैसे करें
- वोटर आईडी पोर्टल पर लॉगिन Login Voter Id Official Website
- Online Voter Id Card Apply
- Voter Id Card Status Check
- Voter Helpline App Download
प्रत्येक भारतीय नागरिक को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक विशेष पहचान नंबर दिया जाता है । जिसको ईपीआईसी नंबर के नाम से जाना जाता है । यह आपका पहचान पत्र नंबर होता है । ईपीआईसी नंबर अक्षरों और अंको दोनोें से बना हुआ 10 अंको का एक कोड होता है। इसमें आपका नाम,पता ईपीआईसी नंबर,आपका फोटो ,जन्म तारीख इत्यादि के बारे मे जानकारी दी जाती है।
वोटर आईडी का उपयोग क्या है?
- वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिकों के पहचान पत्र के रूप मे महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
- अपने वोटर कार्ड का उपयोग आप एड्रेस प्रूफ के लिए ,पहचान पत्र और आयु प्रमाण पत्र के रूप मे कर सकतें है।
- मतदान करने के समय आपके पास आपका वोटर आइडी होना चाहिए।
- सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है।
- वोटर आईडी कार्ड का उपयोग करके आप अपने लिए मोबाइल के सिम खरीद सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट:
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Proof of Identity
- Proof of Residence
- Two Recent Passport Size Photograph
How to Apply For Voter id Card
Online Voter id Card Apply : वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले आप Election Commission of India (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और जो भी जानकारी दी जा रही है उसके दस्तावेज़ को फिल कर दे। आपको Voter ID Card बनवाने के लिए कहीं जाने कि जरुरत नहीं होगी।
Read also: वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कैसे करें:Link voter id with aadhaar card
आप अपना वोटर आइडी कार्ड ऑनलाइन बना पाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि आपके पास डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं होते या फिर आपके डॉक्यूमेंट में कुछ मिसिंग हैं तो वोटर आइडी अप्लाई करने में या रजिस्ट्रेशन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसमें आपको लाइनों में लगने की कोई टेंशन नहीं होगी और आप अपना आसानी से अपना Voter ID Card बना पाएंगे ।
नया Voter ID Card बनवाना बहुत आसान है। बस इसे बनवाने के लिए आपको पास जरुरी डॉक्यूमेंट्स पूरे होने चाहिए।
Read also: 5G service launch in India: Jio Airtel,VI,
वोटर आईडी साइट पर Registration कैसे करें?
यदि आप पहली बार अपना नया वोटर आईडी कार्ड बना रहे है तो सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए दिए जा रहे जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पूरा करते जाए ।
1.सबसे पहले आप Election Commission of India (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए यहाँ पर आप अपने Voter ID card Registration करवा सकते हैं।7.इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के वेरीफाई के लिए आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसको दिए गए जगह पर सबमिट करके वेरीफाई कर ले ।
Read also: आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के उपाय UIDAI के अनुसार
आप ऑनलाइन भी फॉर्म भरने के बाद जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए:
इसके वेबसाइट पर आपको कई फॉर्म भी मिल जाएँगे जिन्हें आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप पुराने वोटर आइडी कार्ड में कोई अपडेट करवाना चाहते हैं तो भी यहीं से कर सकते हैं। सुरक्षा कर्मियों और देश से बाहर रहने वाले लोगों के लिए अलग फॉर्म होता है।National Voters Services पोर्टल पर लॉगिन करना
- मतदाता पोर्टल के ऑफिसियल साइट पर जाए।
- लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहाँ पर आपको अपना अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और एक केपचा कोड भर कर रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक कर दे।
- अब एक OTP आपके मोबाइल पर आएगा इसको निर्धारित जगह पर डाले।
- अब लॉगिन होने के बाद इस सर्विस का उपयोग किया जा सकता है
How to Apply Voter id Card: Voter id Card Apply Online Kaise Kare
2.इसके बाद National Voters Services Portal (NVSP) पर आपको New Registration for general electors पर क्लिक कर दे ।
3.इसके बाद "Apply online for registration of new voter" पर क्लिक करे'।
4.यहाँ पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना स्टेट और ज़िला को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दे ।
5.इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा और इस फॉर्म में आपसे कहीं जा रही अपनी सभी जानकारी को दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दे।
How to Apply Voter id Card Online
6.अब अगले पेज पर आपको रिलेटिव्स कि सारी जानकारी फिल करनी है इसके बाद Next पर क्लिक कर दे ।
7.इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर फिल करनी है और OTP के माध्यम से वेरीफाई करनी होगी ।
8.इसके बाद जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड कर दें।
9.फॉर्म पूरा फिल करने के बाद आपके फॉर्म का प्रिव्यू आएगा इसको अच्छी तरह से देख ले कि आपने सब कुछ सही भरा है या नहीं।
10.सब कुछ सही होने के बाद अब आप अपना फॉर्म सबमिट करने के लिए 'Submit' ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
11.इसके बाद आपको एक रेफरेंस कोड मिलेगा जिसको आप प्रिंट आउट निकाल ले या कहीं सेव कर ले। आपके ईमेल पर एक मेल आ जाएगा। इस पर आपको एक लिंक मिलेगा। जिससे आप अपने Voter ID Card Application के स्टेटस को कभी देख सकते है।
सभी चीजें ठीक होने पर आपको वोटर आईडी कार्ड ज्यादा से ज्यादा एक महीने में मिल जाएगा। कई बार तो वोटर आईडी कार्ड एक हफ्ते में भी आ जाता है।
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस: Voter Id Card Status
वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के बाद आप Election Commission of India (ECI) के वेबसाइट पर अपने वोटर कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है आपका वोटर आईडी कार्ड कि स्तिथि अभी क्या है कब तक आप अपने नए वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे इसकी जानकारी आपको इस पोर्टल पर मिलेगी अब अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप दिए गए जानकारी को फॉलो करें।
- Election Commission of India (ECI) के वेबसाइट ओपन करें ।
- यहाँ सर्विस section पर देखें Track Appliction Status का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक कर दे।
- एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना Reference Number ,State और ज़िला को सेलेक्ट करके सबमिट कर दे ।
- इसके बाद आप अपना वोटर आइडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकतें है ।
वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड : Voter Id Card Download
- Election Commission of India (ECI) के वेबसाइट ओपन करें ।
- यहाँ पर सर्विस section पर आपको E-Epic download ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब आपको अपना reference Number लिख कर सबमिट करना होगा । साथ मे कुछ और जानकारी आपको देने होगी यह लिख कर सबमिट करना होगा ।
- अब आपके सामने वोटर आईडी डाउनलोड का ऑप्शन आएगाहै।
- अब आपका वोटर आइडी कार्ड पीडीऍफ़ के रूप मे डाउनलोड होगा जिसको आप प्रिंट भी करा सकतें है।
वोटर आइडी हेल्प लाइन ऐप:Voter Id Help line App
- वोटर हेल्पलाइन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।
- वोटर हेल्पलाइन ऐप Election Commission of India (ECI) का ऐप है ।
- यहाँ पर वेबसाइट कि तरह आपको Registration करना होगा ।
- Registration होने के बाद लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
- लॉगिन होने के बाद आप इसमें वेबसाइट कि तरह सारे कामो को कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ