Ticker

6/recent/ticker-posts

Aadhar Card Security Features | जाने क्या है आधार कार्ड सुरक्षित रखने के उपाय

Aadhar Card Security Features : आधार (Aadhar) आज के समय मे हर भारतीय के लिए एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण और जरुरी  पहचान-पत्र Identity Card बन गया है जिसकी मदद से आप आपने कई सारे जरुरी कामो को आसानी से पूरा कर सकते है आज हर जगह एक पहचान  पत्र के रूप मे आधार कार्ड कि जरुरत पड़ती है। इसलिए अपने आधार कार्ड को Secured सुरक्षित  रखने  के लिए UIDAI ने कुछ जरुरी उपाय बताए है ।
Aadhar Card Security Features | जाने क्या है आधार कार्ड सुरक्षित रखने के उपाय


Aadhar Card Security Features | जाने क्या है आधार कार्ड सुरक्षित रखने के उपाय 

UIDAI अपने सभी आधार कार्डधारकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल कि मदद से अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे आप यह जान पाएंगे कि UIDAI के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी रजिस्‍टर्ड है या नहीं।

Read also: कैसे चेन्ज करें आधार कार्ड मे एड्रेस को ऑनलाइन


आधार कार्ड हमारी पहचान का महत्‍वपूर्ण दस्तावेज है । इस आधार कार्ड पर कार्डधारक से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारियां   दी हुई होती हैं । जैसे जन्‍म तिथि, पता, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर इत्‍यादि ।

Aadhaar Card Security Features


आज आधार से संबंधित कई धोखाधड़ी भी ज्‍यादा देखने और सुनने को मिलने लगी है। इसी को देखते हुए आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI अपने आधार यूजर्स को समय समय पर इसे सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी देती रहती है।  

Aadhar Card Security | आधार कार्ड सुरक्षित रखने के उपाय

यूआईडीआई (UIDAI) ने अपने एक ट्वीट के माध्‍यम से कार्डधारको को अपने आधार कार्ड सुरक्षित रखने का तरीका बताया है।

UIDAI के अनुसार अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक जरूर करें: Mobile Number Link In Aadhar Card 

Read also:आधार कार्ड में कैसे बदले जन्मतिथि को,how to change date of birth in aadhaar card 

UIDAI के अनुसार आके साथ यूजर्स का मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए। आधार को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत आवयश्क है। अपने ट्वीट में UIDAI ने  बताया है कि “आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखिये। यदि आपको आधार के साथ लिंक्‍ड मोबाइल नंबर या ई-मेल के संबंध में कोई दुविधा हो तो आप इस लिंक मे जाकर myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile की मदद से उसे किसी भी समय वेरिफाई कर सकते हैं।”
यूआईडीएआई के अनुसार आपके आधार के साथ लिंक्‍ड ई-मेल और मोबाइल नंबर आपके आधार से संबंधित फ्रॉड को रोकने में बहुत सहायक हैं। इसलिए इनको हमेशा अपडेटेड रखना चाहिए । यदि आप आपने मोबाइल नंबर या ई-मेल आइडी को बदलते हैं तो इनको भी आप अपने आधार कार्ड में जरूर  बदलवा ले।

मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन आधार कार्ड में Mobile Number and EMAIL In Aadhar Card 

मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन कि मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपने जो अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी अपने आधार कार्ड  के साथ लिंक कराया था, वो उसके साथ लिंक्‍ड है या नहीं। यदि आपके पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर है या फिर आपने मोबाइल नंबर चेन्ज किया है  और आपको यह याद नहीं है कि आपने कौन सा नंबर अपने आधार के साथ लिंक कराया है तो आप UIDAI के वेबसाइट मे जाकर अपने लिंक किये हुए मोबाइल नंबर देख सकते है ।

Read also:आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेन्ज करें 


मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन करने के लिए

सबसे पहले UIDAI के साइट https://www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद  my aadhaar के ऑप्शन मे जाए वहां से mobile  number and email verification के ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्‍ट करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आप अपना आधार नंबर डाले इसके बाद मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल आईडी, जो भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं उसे डाले इसके बाद कैप्‍चा कोड डालकर  ‘send otp’ पर क्लिक करें।

जो आपने मोबाइल नंबर डाला है उस पर ओटीपी आएगा या फिर आपने ई-मेल आईडी डाली है तो आपके ई-मेल आइडी पर ओटीपी आएगा इस OTP को इसके दिए गए जगह पर डालकर क्लिक कर दे। यदि दिया गए  मोबाइल नंबर या ई-मेल   आइडी  UIDAI के रिकॉर्ड से मिलता है तो आपके स्‍क्रीन पर मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मैच होने का मैसेज आएगा ।
इस पोस्ट मे आपने जाना कि किस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन  UIDAI के वेबसाइट से घर पर बैठे  आसानी से कर सकते है।

सारांश:

उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को शेयर करें लाइक करें । यदि आपके मन मे तकनीक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमारे twitter ,facebook या हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो करके मैसेज या सवाल कर सकते है ।

FAQ,s

Q.आधार को सुरक्षित कैसे रखें?

A.आधार को सुरक्षित रखने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड का यूज़ कर सकतें है साथ हि आप ऑनलाइन लॉक और unlock भी कर सकतें है । अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को हमेशा अपने आधार के साथ अपडेट करके रखे।

Q.मै अपना आधार कार्ड कैसे सुरक्षित कर सकता हूँ?

A.आधार को सुरक्षित रखने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड का यूज़ कर सकतें है। अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को हमेशा अपने आधार के साथ अपडेट करके रखे।

Q.आधार कार्ड में फोटो कितनी बार बदल सकते हैं?

A.आधर कार्ड मे फोटो आप सिर्फ एक बार हि बदल सकतें है।

Q.आधार में नाम कितनी बार बदला जा सकता है?

A.आधार में आप अपना नाम केवल दो बार ही बदल सकतें है।
जन्मतिथि केवल एक बार और एड्रेस कई बार चेन्ज कर सकतें है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ