Ticker

6/recent/ticker-posts

Free Ghibli Image Generator : घिबली इमेज कैसे बनाया जाता है?

Ghibli Style Image Generator: आज के समय की नई तकनीक AI Service ने सोशल मीडिया में पिछले कुछ महीनों मे काफी धूम मचा कर रखी है आज हर इंटरनेट यूजर या सोशल मीडिया यूजर इस AI सर्विस का उपयोग करते हुए अपने इमेजो को अपने किसी भी फोटो या प्रोफाइल की इमेजो को एक नया लूक देने मे लगा हुआ है इस नई तकनीक से आप भी परिचित होंगे या सुना होगा यह है Ghibli Image अभी Ghibli Image इतने ट्रेंड में है कि सोशल मीडिया के यूजर जहां देखें वहा पर Free ghibli image बना रहे हैं। OpenAI के ChatGPT की मदद से आप भी Ghibli Image फ्री मे बना सकते है पहले ChatGPT मे यह एक प्रीमियम फीचर के रूप मे था जिसे अब फ्री कर दिया गया है ।

Free Ghibli Image Generator : घिबली इमेज कैसे बनाया जाता

यह भी पढ़े:अपने एंड्राइड मोबाइल की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये?

यदि आप भी फ्री मे Ghibli Image Generator की तलाश कर रहे हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए है हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। आज के इस पोस्ट मे आप यह जान पाएंगे की कैसे आप फ्री में ghibli image बना पाएंगे।

How to Create a Free Ghibli Image? फ्री Ghibli Image कैसे बनाये?

फ्री Ghibli फोटो बनाने के लिए आप Free Ghibli Image Generator Website और Free Ghibli Image Generator AI के जरिए अपना Ghibli फोटो तैयार कर सकते हैं।

Ghibli Image मे आप AI की मदद से अपने किसी भी इमेज को एक एनिमेटेड इमेज मे बदल सकते है। AI की पॉपुलर वेबसाइट ChatGPT और ग्रोक की मदद से आप अपने इमेज को बदल सकते है। 

यह भी पढ़े: अपार आईडी कार्ड क्या है?अपार आईडी कैसे बनाये?


Free Ghibli Image Generator : असानी से बनाये अपना फ्री घिब्ली इमेज जेनरेट

कुछ समय पहले यह सुविधा केवल
ChatGPT Plus, Pro यूजर के लिए ही सुरुवात की गयी थी लेकिन जैसे जैसे यह पॉपुलर या लोकप्रिय बना इसके बाद इसे फ्री यूजर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया। Chat GPT के अलावे आप Free Ghibli Image Generator के लिए आप Grok AI ghibli image generator का भी उपयोग कर सकते है। 

Free Ghibli Generator Websites:

ChatGPT के अलावे कुछ खास AI Image Generator Website उपलब्ध है जो आपके काफी काम मे आ सकती है । यह वेबसाइट काफी पॉपुलर और लोकप्रिय भी है काफी लोगो ने इसका उपयोग किया है

Free Ghibli Image With ChatGPT: ChatGPT की मदद से Free Ghibli Image कैसे बनाएं?

ChatGPT की मदद से Ghibli Image बनाने के लिए नीचे दिये गये प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करे :

  • अपने मोबाइल के ब्राउज़र मे ChatGpt के ऑफिसयल साइट को ओपन करे।
  • यहा पर सबसे नीचे + आइकॉन पर क्लिक करे।
  • यहा पर गैलरी से कोई भी फोटो चुने।
  • फोटो अपलोड करने के बाद Convert and Create a Ghibli Image लिख कर सेंड कर दे।
  • कुछ सेकंड मे Ghibli Image बन कर आ जायेगा

Free Ghibli Image With Grok: Grok की मदद से Free Ghibli Image कैसे बनाएं?

  • Grok को ट्वीटर अकाउंट के साथ जोड़ा गया है जब आप ट्वीटर अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको सर्च के ठीक बगल मे Grok का ऑप्शन आएगा।
  • Grok पर क्लिक करे।
  • यहा पर ऐड फोटो मे अपने गैलरी मे जाकर अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करें।
  • एक बार जब तस्वीर अपलोड हो जाए तब इसके ठीक ऊपर लिखे Created a Ghibli Image or Convert a Ghibli Image
  • कुछ सेकंड मे ही आपका इमेज घिब्ली इमेज मे कन्वर्ट हो जायेगा।
यह भी पढ़े: टॉप 10 बेस्ट वीडियो प्लयेर एप्स कोन कोन से है? 

सारांश:

ज के इस पोस्ट मे आपने Free Ghibli Image Generator असानी से बनाये अपना फ्री गिब्ली इमेज Ghibli Generator Website के बारे मे जानकारी दी गई है। उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करें । यदि तकनिक से सबंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ में हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Great insights on the role of video technology in education! I’d like to add that using a 4K PTZ camera for teaching can truly transform the classroom experience. The ultra-high-definition resolution ensures students don’t miss any detail, whether in a physical or virtual setting. Plus, the pan-tilt-zoom features offer flexible coverage — ideal for interactive lectures, demonstrations, and hybrid learning environments. It’s a smart investment for schools and institutions aiming to enhance their remote teaching quality and in-class engagement.

    जवाब देंहटाएं
  2. Techofield.com - Techofield is a leading online technology news and updates portal. We provide information and news about latest technologies like Internet, information Technology, Computers, laptops, mobile, Social media, facebook, google and so on.

    जवाब देंहटाएं