Aadhar Card New Rules: UIDAI ने आधार कार्ड से सम्बंधित अपने नियमो मे एक बड़े बदलाव किये है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए । यदि आप अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नया आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आपको सरकार के इस नए नियम कि जानकारी होनी चाहिए ।
अब आप अपना या अपने किसी भी सदस्य का नया आधार कार्ड बनवाते है तो आपको 6 महीनों का इन्तेजार करना होगा नए नियम के अनुसार अब आपका नया आधार कार्ड 6 महीनों के बाद ही बन कर आएगा । अब आपके आधार कार्ड को 3 बार अलग अलग जगह पर वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा और वेरिफिकेशन होने के बाद हि आपका आधार कार्ड बनेगा ।
इसके अलावे यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष हो चुका है और आपने अभी तक कोई भी अपडेट नहीं किया है तो अपने आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करा ले यह भी नए नियम मे शामिल हो गया है ।
यहाँ भी पढ़े : आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले? Change Date of Birth In Aadhar Card
Aadhar Card New Rules: UIDAI Made New Rules | आधार कार्ड के नियम में हुए नए बदलाव देखें पूरी खबर
UIDAI आधार कार्ड को सुरक्षित रखने और आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए समय समय पर अपने आधार कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव करते रहता है इस बार भी आधार कार्ड कि सुरक्षा के लिए एक बड़े बदलाव किये गए है जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए इसके लिए इस आर्टकिल को अंत तक अवशय पढ़े।
यदि आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है या आपके घर के किसी भी वय्क्ति का नया आधार कार्ड बनाना हो तो आपका आधार कार्ड नई प्रक्रिया से बनाया जाएगा।
New Aadhar Card Rules
पहले जहां आपको आधार कार्ड एक महीने के अंदर मिल जाता था अब नए नियम के कारण आपका आधार कार्ड बनने में 6 महीनों का समय लगेगा
अब नया आधार कार्ड वेरिफिकेशन होने के 6 महीनों के बाद बनेगा : Verification Your New Aadhar Card
अब आपका नया आधार कार्ड 6 महीनों के वेरिफिकेशन के बाद ही मिल पायेगा क्योकि अब नए नियम के अनुसार :
- आपके नए आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन या नामांकन करने के बाद पहले राष्ट्रीय स्तर पर वेरिफिकेशन किया जाएगा ।
- इसके बाद राज्य स्तर पर वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- इसके बाद जिला यानी आपके स्थानीय स्तर पर वेरिफिकेशन या सत्यापन कि प्रक्रिया से गुजरना होगा
- इसके बाद तब जाकर आपको आधार कार्ड मिलेगा।
Aadhar Card New Rules: UIDAI ने क्यूँ किया बड़े बदलाव
Aadhar Card Rules: UIDAI ने आधार कार्ड के लिए यह जो नए नियम बनाए है यह आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए बनाए है ताकि आधार कार्ड गलत वय्क्ति के हाथों में ना जाए । फर्जी आधार कार्ड को हटाया जाए और आपकी प्राईवेसी सहित जरुरी जानकारी सुरक्षित रहें।
Update Your Aadhar Card in 10 Years:अपडेट आधार कार्ड
यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष हो चुका है और आपने अभी तक कोई भी अपडेट अपने आधार कार्ड मे नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड मे ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कर सकते है।अपडेट करने कि सुविधा UIDAI ने आपको दी है पिछले कुछ महीनों मे 3 बार डेट आगे भी बढ़ा दी है अभी यह सुविधा आपको 14 जून से 14 सितम्बर तक बढ़ा दी है आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा ले ।
ऑनलाइन अपडेट आधार कार्ड : ऑनलाइन अपडेट आधार कार्ड के लिए अपने पता और पहचान से सबंधित दस्तावेज़ को online अपलोड कर दे ।
ऑफलाइन अपडेट आधार कार्ड : ऑफलाइन के लिए आपको बायोमेट्रिक अपना फिंगरप्रिंट या फेस का फ़ोटो लेकर अपडेट किया जा रहा है ।
सारांश:
आज के इस आर्टकिल में आपने UIDAI के नए नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कि है । आधार कार्ड के नए बड़े नियमों Aadhar Card Change Rules के बदलाव के बारे में आपको हमने पूरी जानकारी दी है उमीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ हि आप हमारे सोशल मीडिया साइट को फॉलो करें शेयर करें ।
FAQ'
Q. नए आधार कार्ड बनवाने के नियम क्या है?
A. नए आधार कार्ड बनवाने के लिए अब आपको वेरिफिकेशन होने के बाद हि मिल पाएंगे जो लगभग 6 महीनों का समय लगेगा
Q.आधार अपडेट कि आखिरी तारीख क्या है?
A.अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने कि आखिरी तारीख 14 सितम्बर 2024 तक दी गई है यदि आपने पिछले 10 सालो से अपने आधार कार्ड मे कोई भी अपडेट नहीं कराया है तो इसे अवश्य करा ले ।
1 टिप्पणियाँ
When I am searching on Google then found a website who provide very usefull information and service,
जवाब देंहटाएंI want to go aadhar center but when I see it, I surpricesed, because I want to add mobile number in aadhar card, but when visit this website then no need to visit aadhar center,
First You Visit RDS Kendra Website
Then click on service option in menu
then show option "Aadhar Update"
Visit this page You surpricesed.