Ticker

6/recent/ticker-posts

5G Service in India: 5G Service Launch Date in india

5G Service in india : भारत मे अब 5G service की शुरुआत हो चुकी है । 5G के आने से यूजर्स को काफी सुविधा प्राप्त हो जाएगी क्योकि इसकी डाउनलोड और अपलोड की स्पीड 4G के मुकाबले ज्यादा मिलेगी। मार्केट मे अब कई मोबाइल कंपनी के 5G युक्त मोबाइल मिलने भी लगी है ।अभी 5G मोबाइल थोड़े महंगे मिलेंगे लेकिन कुछ समय के बाद ये आपके बजट में उप्लब्ध हो जाएँगे ।

5G Service in India: 5G Service Launch Date in india
Contents:

  1. 5G Service in India
  2. 5G Service launch Date in 
  3. 5G Service Provider in India 
  4. Conclusion 
  5. FAQ

5G Service in India

Read also: 5G मोबाइल फोन बेस्ट प्राइस 5G smartphone best price offer


5G service in india:5G service launch date in india


भारतीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार  इस साल के अंत तक करीब 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। साथ मे यह भी कहा गया है कि 5जी सेवा की शुरुआत होने पर भी भारत में डेटा कि कीमतें अन्य देशों के मुकाबले कम ही रहेंगी।
Read alsoअपने इंटरनेट की स्पीड डाउनलोड और अपलोड चेक करें ऑनलाइन आसानी से

5G Service launch Date in India

हमारे देश मे 5जी की शुरुआत अगस्त-सितंबर महीनों मे हो जाएगी। भारत 4जी और 5जी स्टैक विकसित कर रहा है और डिजिटल नेटवर्क कि दुनिया में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है। कई देश भारत द्वारा विकसित किए जा रहे 4जी और 5जी के उत्पादों और तकनीक को प्राथमिकता देना चाहते हैं।
अवांछित कॉलों के सबंध में


अनुपयोगी कॉलों के बारे मे उन्होंने कहा है कि अवांछित कॉलों के मसले को हल करने के लिए मंत्रालय एक महत्वपूर्ण कदम उठाने पर काम कर रहा है। जिसमें किसी भी कॉल को करने वाले के केवाईसी- पहचान वाले नाम से जाना जा सकेगा।

डेटा कि खपत के बारे मे यह भी कहा गया कि भारत में औसतन डाटा खपत प्रति माह 18 जीबी है जबकि वैश्विक औसत 11जीबी प्रति माह है। भारत में डाटा की खपत अति विकसित देशों की तुलना में भी अधिक है।

Read also:SBI ATM कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें 
हमें इंफ्रास्ट्रक्चर में और निवेश की आवश्यकता है। डाटा दरों, कॉल ड्रॉप्स और कॉल गुणवत्ता के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक निवेश करने कि आवश्यकता है। 5G सेवाओं के कीमतों के निर्धारण पर उन्होंने कहा कि आज भी भारत में डाटा दरें करीब दो अमेरिकी डॉलर हैं,जबकि वैश्विक औसत 25 अमेरिकी डॉलर है।

5G Service Provider in India 

5G service provider के रूप में जो कंपनी प्रमुख है उसमें Jio,Airtel ,Vi है।

भारत मे 5G कि शुरुआत निम्न शहरो मे होनी कि सम्भावना है।
अहमदाबाद ,बेंगलुरु,चंडीगढ़,चेन्नई,दिल्ली,गांधीनगर,गुरुग्राम हैदराबाद,जामनगर,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई,पुणे इत्यादि ।

सारांश:

उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को शेयर करें लाइक करें । यदि आपके मन मे तकनीक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमारे twitter ,facebook page या हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो करके मैसेज या सवाल कर सकते है ।

FAQ,s

Q.भारत में 5G कब शुरू करें?
A. भारत मे 5G सुरुवात 1 october 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने IMC मे कुछ चुने हुए जगहों पर कि है और अभी भारत के अन्य शहरो मे भी शुरुवात करने का प्रयास किया जा रहा है।
Q.भारत मे 5G कहाँ उपलब्ध है?

A.बेंगलुरु,चंडीगढ़,चेन्नई,दिल्ली,गांधीनगर,गुरुग्राम हैदराबाद,जामनगर,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई,पुणे,मोहाली,
मैसूर,भोपाल,त्रिवेन्दम,इंदौर ,चंडीगढ़ इत्यादि ।
Q.क्या 5G के आने के बाद 4G बंद हो जाएगा?
A.जी नहीं 5G के आने के बाद 4G बंद नहीं होगा ।
Q.5G का पता कैसे लगाएं? 
A.आपके मोबाइल मे 5जी कि सुविधा है या नहीं इसके लिए अपने मोबाइल के सिम एंड नेट्वर्क सेटिंग ओपन करें और preferred नेट्वर्क मे 5जी को सेलेक्ट करें ।
Q.भारत मे कौन सी 5G सिम सबसे अच्छी है?
A.अभी भारत मे एयरटेल,जीओ,वीआई के सिम उप्लब्ध है। कोई भी सिम ले सकतें है हाँ जीओ को कई सारे पुरुस्कार मिल चुके है और अभी जीओ नम्बर 1 पोजीशन पर है इसलिए जीओ ले सकतें है ।
Q.क्या पुराना सिम कार्ड 5जी से काम करेगा?
A.हाँ आपका 4 जी सिम 5जी पर चलेगा लेकिन शर्त यह होगी कि आपका मोबाइल 5जी इनेबल होनी चाहिए।
Q.5G कि शुरुवात सबसे पहले कब हुई?
A.5G कि शुरुवात सबसे पहले 2019 मे हुई आज यह 5वी पीढ़ी का मानक नेट्वर्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ