कैसे करे मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा को रिकवर मोबाइल मे मेमोरी कार्ड का खास रोल होता है कई तरह के फाइलो को स्टोर किया जाता है कई प्रकार के मेमोरी कार्ड आपको देखने के लिए मिलेंगे स्टोर करने के लिए जगह दी जाती है जिसे हमलोग एम बी और जीबी के रूप मे जानते है।
मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें? Memory Card Recover Deleted Data in Hindi
मेमोरी कार्ड मे बहुत सारे डाटा को हमलोग सेव करके रखते है लेकिन कभी कभी यह डाटा या फाइल कुछ कारणो से या भूल वश डिलीट हो जाता है जिससे हमारे उपयोगी डाटा खो जाता है।
अब मेमोरी कार्ड मे सेव हुए फाइल्स या डाटा जैसे हमारे उपयोगी फोटो,विडीओ,म्यूजिक,ऐप या कोई पीडीऍफ़ किसी कारण वश डिलीट हो जाए तो इसे वापस कैसे रिकवर करें । मेमोरी कार्ड से अपने फोटो ,विडीओ को वापस कैसे लाए इसके लिए आपको कुछ खास उपाय करने होंगे ।
आज में आपको एक ऐसे खास Recovery Software के बारे मे बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप मेमोरी कार्ड से अपने खोए हुए या डिलीट हुए किसी भी फाइल्स को वापस ला सकते है ।
Read also:चोरी या गुम हुआ मोबाइल कैसे पता करें ?
आज बहुत सारे क्लाउड स्टोर है जहाँ आप अपने फाइल या डाटा को रख सकते है जैसे गूगल ड्राइव,वन ड्राइव, आई क्लाउड और मोबाइल कंपनी कि तरफ से भी क्लाउड सर्विस दी जाती है । इसमें आपको अपने फाइल्स या डाटा को सेव करने के लिए कुछ जीबी स्टोर फ्री मे दी जाती है । एक ऐसा उपयोगी सॉफ्टवेयर जिसकी मदद से आप अपने मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते है ।
मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए ?
इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप या पीसी होना चाहिए और एक रिकवर सॉफ्टवेयर टूल जिसे आपको अपने पीसी या लैपटॉप मे इनस्टॉल करना होगा । कौन सा है रिकवर सॉफ्टवेयर क्या है इसका प्रोसेस इस बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य् पढ़े ।
मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ? Memory Card Recover Deleted Data in Hindi
सबसे पहले मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को वापस लाने के लिए या डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर टूल अपने पीसी या लैपटॉप पर इनस्टॉल करना होगा और यह सॉफ्टवेयर Recuva है जिसका उपयोग करना काफी आसान है । इस सॉफ्टवेयर को आप ऑनलाइन साइट से डाउनलोड कर सकते है ।
मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करे?
आप नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाए करे।
- Recuva Software रेकुवा सॉफ्टवेयर 1.51.1063 जो फ्री है इसे अपने पीसी या लैपटॉप पर डाउनलोड करें ।
- एक कार्ड रीडर की सहायता से अपने मेमोरी कार्ड को इस कार्ड रीडर मे लगाये।
- इसके बाद रेकुवा सॉफ्टवेयर को ओपन करे और ड्रॉप डाउन मेन्यू मे जाकर डिलीट हुए डाटा से संबंधित वह फाइल्स या डेटा को सेलेक्ट करें जिसे आप रिकवर करना चाहतें है या डिलीट फाइल्स को वापस लाना चाहतें है ।
- आप चाहे तो All Files पर क्लिक करके स्कैन करें जिससे आपको सारी फाइल दिखाई देगी चाहे वह करप्ट हो या डिलीट है उसके बाद जो भी फाइल चाहिए उसे रिकवर बटन पर सलेक्ट करके प्राप्त कर सकते हैं ।
मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा को कैसे रिकवर करें |Memory Card Recover Deleted Data
मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको एक डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जिसे आप अपने पीसी या लैपटॉप मे डाउनलोड कर ले इसके बाद नीचे दिए जा रहे स्टेप को फॉलो करते जाए ।
1.सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें: इंटरनेट पर उपलब्ध कई डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर हैं, जैसे कि EaseUS Data Recovery Wizard, Recuva, या Disk ड्रिल इनमें से कोई भी एक सॉफ़्टवेयर चयन करें और अपने पीसी या लैपटॉप पर इंस्टॉल करें।
2.मेमोरी कार्ड कनेक्ट करें: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर से कनेक्ट करें और सॉफ़्टवेयर को ओपन करें ।
3.स्कैनिंग करें: सॉफ़्टवेयर को मेमोरी कार्ड से स्कैन करें । यह सभी डिलीट हुए डेटा या किसी फोल्डर के फ़ाइलों को सर्च करेगा ।
4.डिलीट फाइल्स को सेलेक्ट करें: स्कैनिंग करने के बाद सॉफ़्टवेयर आपको डिलीट हुए फ़ाइलों की सूची दिखाएगा।आप जो फ़ाइलें पुनःप्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें चयन करें और रिकवरी ऑप्शन का उपयोग करें।
ध्यान दें कि डेटा रिकवरी की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि क्या आपने कोई भी नए डेटा को ओवरराइट किया है या नहीं।
डिलीट हुए डाटा या फाइल्स को वापस प्राप्त करने के लिए के लिए आप दूसरा कोई और नया डेटा उसपर स्टोर ना करें ताकि आप अपने डिलीट हुए डेटा को वापस प्राप्त कर ले ।
इस तरह से आप अपने मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को वापस ला सकते है । अपने मेमोरी कार्ड या SD Card से डिलीट हुए डाटा या फोटो को रिकवर कर सकते है ।
Conclusion
आज के हमारे इस पोस्ट मे आपने अपने मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को कैसे रिकवर कर सकते है या अपने SD Card से डिलीट हुए डेटा को कैसे रिकवर कर सकते है । इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त कि है ।
उमीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को अपने फेसबुक,इंस्टाग्राम पर शेयर करें । यदि तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें और हमारे सोशल मीडिया साइट फेसबुक पेज, या इंस्टाग्राम को फॉलो करें लाईक करें ।
2 टिप्पणियाँ
बहुत उपयोगी जानकारी...
जवाब देंहटाएंआपका धन्यवाद सर
हटाएं