Ticker

6/recent/ticker-posts

Hindi Typing Keyboard Online | Easy Hindi Typing Keyboard 2025

Hindi Typing Keyboard Online | Easy Hindi Typing Keyboard 2025

Hindi Typing Keyboard Online: आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर हिंदी में टाइप करना अब बहुत आसान हो गया है। आजकल के सभी स्मार्टफोन पर आप हिंदी के अलावे और भी अन्य भाषा में आप आसानी से टाइप कर सकते है या लिख सकते है फिर भी यदि आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप पर हिंदी लिखने या टाइप करने पर किसी तरह कि कोई दिकत हो रही है तो आप Online Hindi Typing Websites ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग साइट पर जाकर कभी भी ऑनलाइन हिंदी मे टाइप कर सकते है । ऑनलाइन कई ऐसे साइट है जो आपको हिंदी लिखने या टाइप करने मे सहायता करते है साथ हि आप हिंदी के अलावे भी अन्य भाषा मे लिख सकते है । हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड आपको हिंदी में आसानी से लिखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड क्या होते हैं और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड क्या है? What is Hindi Typing Keyboard?

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड एक ऐसा कीबोर्ड है जो आपको हिंदी वर्णमाला के अक्षरों को टाइप करने की सुविधा देता है। ये कीबोर्ड आपके डिवाइस की भाषा सेटिंग के आधार पर स्वचालित रूप से बदल जाते हैं।

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड दो प्रकार के होते है:

*फ़ोनैटिक कीबोर्ड: इस प्रकार के कीबोर्ड में अंग्रेजी के अक्षरों को दबाकर हिंदी के शब्द बनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, "ja" टाइप करने पर "जा" लिखा हुआ आ जाएगा।

 * इंस्क्रिप्शनल कीबोर्ड: इस प्रकार के कीबोर्ड में हिंदी के अक्षर सीधे कीबोर्ड पर दिखाई देते हैं। आपको हिंदी अक्षरों को ढूंढकर टाइप करना होता है।

Hindi Typing Keyboard Online | Easy Hindi Typing Keyboard 2025


Android: अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए आपको Additional Setting मे जाकर कीबोर्ड सेटिंग मे जाए और हिंदी इंगलिश को इनेबल करें ।

  iOS: ios के लिए सेटिंग्स में जाएं सामान्य पर टाइप करें कीबोर्ड पर टाइप करे कीबोर्ड जोड़ें पर टाइप करें और हिंदी चुनें।

Hindi Typing Tips: हिंदी टाइपिंग टिप्स

 *स्वराक्षर: हिंदी में स्वरों को अलग-अलग होते है। अलग तरीको से इन्हे लिखा जाता है उदाहरण के लिए "अ" को अलग-अलग शब्दों में अलग-अलग तरीके से लिखा जा सकता है।

 * व्यंजन: हिंदी में व्यंजन भी अलग-अलग होते है और इन्हे भी अलग तरीके से लिखे जाते हैं। उदाहरण के लिए "क" को अलग-अलग शब्दों में अलग-अलग तरीके से लिखा जा सकता है।

हिंदी लिखने और टाइप करने के लिए आप ऑनलाइन कई सारे वेबसाइट भी आज उप्लब्ध है। कुछ खास और लोकप्रिय ऑन-लाइन हिंदीं टाइपिंग साइट के बारे मे बता रहा हुँ जहाँ से आप इंग्लिश टाइप्ड करेंगे और स्पेस देंगें तो वो हिंदीं मे टाईप हो जायेगा इसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों मे यूज़ कर सकते है मोबाइल में आप एंड्राइड के लिए गूगल के प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते है कई सारे ऐप आपको मिल जाएँगे ऑनलाइन हिन्दी टाइपिंग के कौन कौन से है आए देखे:

1.India typing : इंडिया टाइपिंग कि मदद से आप हिंदी मे टाइप कर सकते है इसमे हिंदी टाइप के लिए हिंदी कीबोर्ड दीया गया है जिससे आप हिंदी मे लिख सकते है।

 यहाँ चटका लगाए

2.Google Translate: गूगल के इस ट्रांसलेट कि मदद से आप इंगलिश, हिंदी और कई भाषा में टाइप कर सकते है और किसी दूसरे भाषा मे अनुवाद भी कर सकते है।

3.Easy Hindi Typing:गूगल ट्रांसलेट कि तरह इजी हिन्दी टाइपिंग का यूज़ कर सकते है यह भी कई सारे भाषा को सपोर्ट करता है।

4.Typing baba:टाइपिंग बाबा भी आपको हिंदी टाइप करने मे मदद करता है इसमें कई तरह कीबोर्ड बटन बानये हुए है।

Hindi Typing Keyboard Online | Easy Hindi Typing Keyboard 2025

Read also: एंड्राइड मोबाइल के 10+ टिप्स एंड ट्रिक्स: 10+ Android Mobile Tips and Tricks 

Easy Hindi Typing Keyboard Online  

5.Hindi Typing Info: इसकी मदद से आप हिंदी से इंगलिश और दूसरे भाषा मे टाइप कर सकते है।

6.Hindi Typing Test:इसमेंं आप असानी से ट्रांसलेट कर सकते है।

Read also : मोबाइल फोन पानी मे गिर जाए तो ठीक कैसे करें : Mobile Dropped Under Water 

Hindi Typing Android App

हिंदी टाइपिंग के लिए कई सारे एंड्राइड ऐप भी उप्लब्ध है जो हिंदी टाइपिंग मे काफी मदद करते है । वैसे आजकल हर मोबाइल मे हिंदी इंगलिश के अलावे कई रीजनल भाषा मे भी टाइपिंग कि सुविधा दी जा रही है । कुछ खास हिंदी टाइपिंग एंड्राइड ऐप  (Hindi Typing keyboard Apps)  है :

  • Hindi Keyboard
  • Google Hindi Input
  • Gboard
  • Easy Hindi Typing Keyboard 
  • हिंदी कीबोर्ड 
  • हिंदी टाइपिंग:हिंदी नोट पैड
  • Easy Hindi English Keyboard 

Conclusion :

इस पोस्ट मे मैंने आपको Online Hindi Typing Keyboard ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड Hindi Typing Keyboard Online, Easy Hindi Typing Keyboard 2025 के बारे मे बताया है जिसकी मदद से आप कहीं भी सिर्फ सर्च करके ऑनलाइन हिंदी कीबोर्ड का उपयोग कर सकते है ।उमीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । आप अपने सोशल मीडिया साइट पर इसे शेयर कर सकते है । साथ मे यदि तकनीक से सम्बंधित आपके पास कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें साथ हि हमारे Hinditechtrick9 के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम आइडी को फॉलो करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ