Ticker

6/recent/ticker-posts

CEIR Portal to find Stolen Lost Mobile Phone | CEIR Registration,Complaint Form |

 

CEIR Portal to find Stolen Lost Mobile Phone | CEIR Registration,Complaint Form |

यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं भुला गया है तो आप अपने मोबाइल फोन की जानकारी
केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर /CEIR  की  साइट CEIR Portal के माध्यम से ऑनलाइन आप दे सकते है । यह गवर्नमेंट की ऑफिशयल साइट है। आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्ट्री पोर्टल CEIR की जानकारी दे रहा हूँ।

सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर फॉर लॉस्ट फोन  CEIR Portal to Search Lost Mobile phone

मोबाइल चोरी की घटना को रोकने के लिए और अपने गुम हुए मोबाइल फोन को दुरूपयोग से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने CEIR की ऑनलाइन वेबसाइट को लांच किया है | इसकी मदद से आप ceir.gov.in Portal
में जाकर अपनी शिक़ायत दर्ज कर सकते है |
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर फॉर लॉस्ट फोन – CEIR Portal to Search,  How can I block my stolen mobile


 

How can I block my stolen mobile


अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है । यहाँ तक कि अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक या फिर अनब्लॉक भी कर सकते है |
CEIR के इस पोर्टल मे आपको कई सारे ऑप्शन दिए गए है इसके KYM ऐप भी है जिसे आप इस CEIR के साइट से या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है :
1.Block Stolen/Lost Mobile
2.IMEI Verification
3.Check Request Status
4.Download the KYM app
5.Un-Block Found mobile

How can I track my phone using IMEI

मोबाइल फोन को दुरूपयोग से बचाने के लिए अपने मोबाइल का IMEI नंबर अपने पास हमेशा रखे इसकी मदद से आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है ।यह नंबर सभी मोबाइल फोन में उपलब्ध होता है यह एक विशिष्ट संख्या होती है। जिसे हम *#06# मोबाइल फोन मे डाय  कर सकते है ।
आपके मोबाइल फोन मे बहुत ऐसे secrets code है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन मे कोड को डायल करके देख सकते है इसकी जानकारी आपको यहाँ Android secrets code पर मील जाएगी जो आपके मोबाइल के लिए उपयोगी होगी ।

सबसे पहले इस साइट पर जो आवश्यक  दस्तावेज़ आपको देनी है इसमें आपके
आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पैन कार्ड , या  कोई भी अन्य फोटो पहचान पत्र जो आपके पास हो, इसके बाद
मोबाइल रसीद या मोबाइल  इनवॉइस
एफआईआर  कि कॉपी , कंप्लेन नंबर, मोबाइल नंबर , IMEI number, मोबाइल  ओनर का नाम , एड्रेस इत्यादि ।

How do I lock my IMEI number ?

IMEI Verification: CEIR के इस साइट मे आप अपने मोबाइल फोन का IMEI Verification SMS के माध्यम से कर सकते है।

SMS IMEI Verification: चोरी या गुम हुए मोबाइल के IMEI को ट्रैक करने के लिए dot के SMS service के माध्यम  से आप  KYM का प्रयोग कर सकते हैं ,आपको इसके लिए  अपने मोबाइल से KYM <15 अंकों का IMEI नंबर> टाइप करें और 14422 पर भेजना होगा। अनब्द आपके मोबाइल के बारे में आपको  लैपटॉप या कंप्यूटर पर दिखाई देगा ।

KYM App IMEI Verification:
यदि आप KYM  ऐप का यूज़ करते है तो इसमें IMEI नंबर दर्ज करने के साथ  आप अपने मोबाइल के बारे मे जान पाएंगे  साथ हि आप चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है ।

How to find lost/stolen mobile phone in ceir portal

CEIR Registration,Complaint Form
CEIR के ऑफिसियल साइट मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले ceir.gov.in Portal को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप  पर ओपन करना होगा इसके बाद साइट का होम पेज आएगा इसे ओपन करें इसके बाद
 यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें आपको ध्यान पूर्वक लिखना होगा ।
इस पर क्लिक करके इन्हे लिखें । इसमें दी गई समस्त जानकारी को भर ले । इसमें आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा  जाएगा अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपने
मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा  
जिसे आप दिए गए बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना होगा ।

इसके बाद आपको अपना 15 अंकों का स्पेशल  IMEI नंबर इसमें डालना है ।
अब आपको ऊपर बताए हुए दस्तावेज को जैसे फोटो पहचान  अपलोड करना होगा, एफआइआर की  कॉपी,मोबाइल ओनर का नाम ,मोबाइल कि रसीद, मोबाइल नंबर इत्यादि  इसके बाद  आपके फोन की स्थिति आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर दिखाई देगी ।
यहाँ पर आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे , आप अपने मोबाइल को ब्लॉक भी कर सकते है ताकि कोई दूसरा आपके मोबाइल फोन का दुरोप्योग न कर पायें। यदि आपका मोबाइल आपको वापस मिल जाता है तो आप इसे अनब्लॉक भी कर पाएंगे ।
मोबाइल फोन को अनब्लॉक करें :

CEIR के साइट को ओपन करें इसके बाद  होम पेज ओपन हो जाएगा ।

होम पेज ओपन होने के बाद आपको “Un-Block found mobile” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें इसके बाद इसमे पूछी गई जानकारी आपको इस पर देनी होगी।
अनुरोध आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि

फॉर्म भरने के बाद  आपको  GET OTP  पर क्लिक करना है
इस पर क्लिक करते हि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसको भर कर सबमिट पर क्लिक कर दे । इसके बाद आपका मोबाइल फोन अनब्लॉक हो जाएगा ।
IMEI Verification: CEIR के साइट को ओपन करें यहाँ पर IMEI वेरिफिकेशन पर जाए
आपको यहाँ पर  अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है, समस्त जानकारी इसमें डालनी है । आपको ओटीपी प्राप्त होगा इसमे ओटीपी नंबर डालकर सबमिट कर दे अब  IMEI नंबर दर्ज करना होगा और चेक की ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आप IMEI वेरिफिकेशन की जानकारी प्रापत कर पाएंगे ।

Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको केंद्रीय  उपकरण  पहचान रजिस्टर /CEIR से संबंधित  जानकारी प्रदान की गई है और इसकी ऑफिशल साइट ceir.gov.in Portal से संबंधित जानकारी भी दी गई है । आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक और अनब्लॉक भी कर पाएंगे जिससे मोबाइल फोन का दुरूपयोग ना हो । टेक से सम्बंधित उपयोगी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से हमेशा जुड़े रहे  | हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ