Ticker

6/recent/ticker-posts

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग हम सब अपने किसी सरकारी कार्यों, बैंक खाता खोलने या फिर अपने इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल्स करने के लिए करते है । पैन कार्ड जिसका पूरा नाम permanent account number या स्थाई खाता संख्या के नाम से भी जानते है । इसमें 10 अंकों का एक अल्फान्यूमैरिक संख्या होता है जिसको भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद या फिर पैन कार्ड अपडेट करने के बाद आप अपने पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें Pan Card Status Online Kaise Check Kare ताकि यह पता आप कर पाएंगे की आपके एप्लीकेशन या आवेदन कि प्रक्रिया कहां तक पहुंची है?

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर


आज के इस पोस्ट मे आप यह जान पाएंगे कि आप अपने Pan Card Status Online Kaise Check करें, पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे NSDl और UTI की वेबसाइट पर जाता है। 

Contents :

  1. PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर
  2. पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
  3. एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) क्या है?
  4. ऑनलाइन नए पैन कार्ड कैसे अप्लाई करें?
  5. Pan Card Status Check By Application Number
  6. Check PAN card Status on Tin NSDL Portal
  7. Check PAN Card Status On UTIITSL Website
  8. Pan Card Application Status Check Telephone Call
  9. Conclusion  
  10. FAQ,s


PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर

पैन कार्ड अप्लाई या बनाने और उसे जारी करने का काम , सरकार के दो सरकारी एजेंसियों NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और UTIITSL (यूटीआई इन्फ्राट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड) के माध्यम से किया जाता है। ये सरकारी एजेंसियां अपनी वेबसाइट पर अपने ग्राहकों को पैन कार्ड बनाने और पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने  की सुविधा भी देती हैं।

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपका पैन कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाता है। अप्लाई करने के बाद आपके पैन कार्ड कि क्या स्तिथी है आपका पैन कार्ड अभी कहां से कहां तक पहुंचा है। इसकी जानकारी आप ऑनलाइन पता कर सकते है । इसके लिए आप एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) ,Coupon number, आधार कार्ड नंबर   और टोल फ्री नंबर से पैन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते है।

PAN Card Status Online Kaise Check Kare : पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट पर

अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) होगा।  जो आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन भरने के समय मिला होगा । यदि आपने NSDL के सेंटर या ऑनलाइन  वेबसाइट के माध्यम से किया है तो आपको 15 अंको का Acknowledgment number मिला होगा इस नंबर की मदद से आप  NSDL की साइट पर जाकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Read also : नए पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई ?

Pan Card Status Check By Application Number

Coupon number यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन  UTIITSL के साइट से किया है तो आपको 10 अंको का Coupon number मिला होगा। इसकी मदद  से आप UTIITSL की वेबसाइट मे जाकर पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

Check PAN card Status on Tin NSDL Portal


1.पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड के ऑफिसयल साइट 
Tin NSDL पर जाए।

2.इसके बाद NSDL साइट के होम पेज आएगा यहाँ सबसे ऊपर आपको know status of your application का ऑप्शन आएगा यहाँ पर क्लिक कर दे ।

3.इसके बाद एक नया पेज आएगा यहाँ आपको track your PAN / TAN application status मिलेगा इस पर क्लिक कर दे । 

4.Application Type :यहाँ पर आपको एप्लीकेशन टाइप आएगा यहाँ पर आप पैन कार्ड सामने नया या अपडेट Request का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें ।

5.ACKNOWLEDGEMENT Number :  अपने 15 अंको का यह acknowledgement number डाले जो आपको अप्लाई करने के बाद मिला होगा ।

6.Captcha code  :  इसके बाद Captcha code डाल दे।
7. Submit : इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा ।

Read also:Aadhaar Card Se Sim kaise Check Kare | आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करें?

Check PAN Card Status On UTIITSL Website


UTI
से पैन कार्ड अप्लाई करने पर आपको एक Coupon number मिला होगा इसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है ।

  • सबसे पहले यूटीआई की ऑफिसयल वेबसाइट को ओपन करें । 
  •  इसके बाद यहाँ पर आपको ट्रैक पेन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  •  यहाँ पर आपको कूपन नंबर डालना होगा जो आपको पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद मिला होगा ।
  •  फिर जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भर ले इसके बाद Captcha code डाले
  •  Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा जिसमें आपके पैन कार्ड के एक्टिव और पेंडिंग प्रोसेस के बारे मे जानकारी दी जाएगीससकते

Pan Card Application Status Check Telephone Call

आप NSDL के कॉलसेंटर के टेलीफोन नंबर 020-27218080  पर कॉल करके भी अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं। यहाँ भी आपको Coupon number या  Acknowledgment number बताना होगा इसके बाद आप अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है ।

SMS के माध्यम से अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे पता करें? 

SMS या मैसेज कि सहायता से भी आप अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर  NSDLPAN लिखें और इसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर 57575 पर SMS कर दे। आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस बताया जाएगा।

बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? TIN-NSDL Status Check

आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन बिना रसीद नंबर के जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नाम और जन्मतिथि कि सहायता से पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते है।

  • टीआईएन-एनएसडीएल वेबसाइट Track your PAN/TAN Application पर जाएं
  • PAN – New/Change Request पर क्लिक कर दे
  • बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए Name पर क्लिक करें।
  • अपना नाम और जन्मतिथि डाले।
  • इसके बाद स्टेटस जानने के लिए Submit पर क्लिक करें ।

नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? Check PAN Card Status Name and Date of Birth 

अपना नाम और जन्मतिथि कि साहायता से भी आप अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। 

  1. इनकम टैक्स ई-डीलिंग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं
  2. यहाँ पर Quick Links का ऑप्शन आएगा इसमे Verify your PAN Details पर क्लिक कर दे 
  3. अपना पैन नंबर, नाम और जन्म तिथि ऑप्शन पर क्लिक करें जानकारी डाले।
  4. अब कैप्चा कोड दर्ज करें
  5. इसके बाद  Submit पर क्लिक करे 
  6. अब आपका पैन स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

पैन कार्ड से आधार लिंक का स्टेटस कैसे चेक करें?

आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं इसकि जानकारी भी आप आसानी से पता कर सकते है ।
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसयल साइट ई-फाइलिंग इनकम टैक्स पर जाए ।
  • यहाँ पर आपको Link Aadhaar Status का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक कर दे ।
  • इसके बाद यहाँ पर Quick Links पर क्लिक करें ।
  • अपना पैन और आधार नंबर लिख दे ।
  • अपना आधार-पैन लिंक स्टेटस देखने के लिए View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें
  • आप आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह आपको पता चल जाएगा।

Conclusion:

इस पोस्ट मे मैंने आपको आपके PAN Card Status Online Kaise Check Kare,पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? NSDL और UTI की वेबसाइट स्टेटस सभी जानकारी  दी गई है। ताकि आप अपने ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस कि जानकारी प्राप्त कर सके । 

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल  पसंद आया होगा। इसके लिए  आप हमारे आर्टिकल को लाइक करे,शेयर करे,और यदि तकनीक से सबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,या कोई आपका  सवाल है तो आप हमें कमेंट करें या हमारे फेसबुक पेज Hinditechtrick9 , इंस्टाग्राम पर हमें डीएम करें ।

FAQ,s

Q.Pan Card Status Online कैसे चेक करें?

A.पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) होगा।  जो आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन भरने के समय मिला होगा । यदि आपने NSDL के सेंटर या ऑनलाइन  वेबसाइट के माध्यम से किया है तो आपको 15 अंको का Acknowledgment number मिला होगा इस नंबर की मदद से आप  NSDL की साइट पर जाकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Q.आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

A.अपने आधार नंबर से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स के इ फाइलिंग कि साइट मे जाकर अपना आधार नंबर डाले इसके बाद केप्चा कोड डालकर Submit कर दे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ