Ticker

6/recent/ticker-posts

Mobile charging tips | Mobile phone charging safety tips

मोबाइल चार्जिंग के कुछ सुरक्षित उपाय ,Safety Tips है जिसको आप अपना कर अपने मोबाइल को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते है । क्या है ये सुरक्षित उपाय जो आपको अपने मोबाइल को चार्ज करते समय ध्यान रखने चाहिए आइए देखे :

मोबाइल फोन चार्ज करने का सही तरीका : Mobile phone charging tips

1.प्रेसर के साथ चार्ज ना करें : कभी भी स्मार्ट फोन या टैबलेट को चार्ज करते समय दबाव डालकर चार्ज ना करे  आपके स्मार्ट फोन के चार्जिंग पीन पर दबाव पड़ता हैं जिससे वो टूट या कमजोर हो सकता हैं 

 2.स्मार्टफोन और टैबलेट के चार्जर : स्मार्ट फोन और टैबलेट के चार्जर को एक दूसरे से कभी भी शेयर न करें क्योंकि दोनों के चार्जर की अपनी अपनी चार्ज की पावर अलग अलग होती हैं

 3.स्मार्टफोन और टैबलेट कि बैटरी : स्मार्ट फोन और टैबलेट के बैटरी हमेशा समय समय चेक करते रहें यदि बैटरी फूली हुई हैं तो तुरंत बैटरी चेंज कर दें बहुत से लोग रात मे चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ध्यान दें इससे बैटरी ओवर हिंटींग होती हैं जो बैटरी के साथ आपके स्मार्ट फोन और टैबलेट को भी नुकसान पहुँच सकता हैं इसीलिए जरूरत से ज्यादा बैटरी चार्ज न करें ।

Mobile charging safety tips

 4.स्मार्टफोन बैटरी : यदि आपको अपनी बैटरी बदलने हैं तो ordinary battery डुबलीकेट बैटरी लेने से बचे विश्वास करने योग्य बैटरी लें या फिर original battery ही खरीदे इससे आपका device सुरक्षित रहेगा 

Mobile charging rules 

 5.चार्जर पिन : स्मार्ट फोन और टैबलेट को चार्ज करते समय सावधानी से चार्जर केबल लगाए अन्यथा जोर लगाने पर चार्जर पिन टूट सकता हैं 

Smartphone charging tips

6.स्मार्टफोन को ऑफ करके चार्ज करें : जब आपका स्मार्ट फोन या टैब चार्ज मे लगाया हुआ हैं तो बातें न करें क्योकि इससे आपका चार्जर एंव फोन हिट होना शुरू हो जायेगा इसीलिए जब भी चार्ज करें तो ऑफ करके चार्ज करें इससे फोन जल्दी चार्ज भी हो जायेगा

 7.मोबाइल चार्जिंग केबल : चार्ज मे डालने वाले पोर्ट एंव चार्ज केबल को साफ करके चार्ज मे दे या देख ले कोई डस्ट तो नहीं हैं उसमें क्योकि यह डस्ट चार्जर पीन को खराब कर सकता है

Mobile phone charging safety tips 

8.यदि आपके डिवाइस मे बैटरी बैकअप कम दे रहा हैं या जल्दी discharge हो रहा हैं तो बैटरी बदलने की जरूरत हैं

Mobile charging tips | Mobile phone charging safety tips
Mobile charging tips

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ