Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 10+ Android Mobile Tips and Tricks in Hindi | एंड्राइड मोबाइल के टॉप 10+ टिप्स एंड ट्रिक्स

Top 10 + Android Mobile Tips and Tricks in Hindi : एंड्राइड मोबाइल के टॉप 10+ टिप्स एंड ट्रिक्स

Top 10+ Android Mobile Tips and Tricks in Hindi: एंड्राइड मोबाइल के टॉप 10+ टिप्स एंड ट्रिक्स

आजकल स्मार्टफोन का ज़माना है और आज मै आपको आपके एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित कुछ खास Tips and Tricks बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को और भी बेहतर और सही तरीके से यूज़ कर पाएंगे । क्या है एंड्राइड (Android) मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवस्य्  पढ़े ।

Top 10+ Android Mobile Tips and Tricks in Hindi : एंड्राइड मोबाइल के 10+ टॉप टिप्स एंड ट्रिक्स


1.मोबाइल हैंग (Mobile Hang) : मोबाइल हैंग Mobile Hang अक्सर मोबाइल चलते-चलते हैंग हो जाता है ऐसे मे मोबाइल के बैटरी निकल दे और मोबाइल के power buttons को कुछ second तक दबा के रखे उसके बाद बैटरी लगा दे ।

2.मोबाइल नेट्वर्क (Mobile Network) : कभी कभी आपके मोबाइल मे इंटरनेट या फिर सिग्नल काम नही करता है । जिससे आपके इंटरनेट मे समस्या आती है तब आप बीना  स्विचऑफ किये सीधा  बैटरी नीकाले उसके बाद सिम भी नीकाल कर कुछ 1 mints तक रखे उसके बाद सिम बैटरी लगा कर चालू कर दे इंटरनेट connect हो जाएगा  । 

3.मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charge) :  जब आपका मोबाइल पुरी तरह से low हो जाए तभी चार्जिंग करे इससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी ।

4.ऐप डाउनलोड (Apps Download): मोबाइल पर ऐप डाउनलोड आप सुरक्षित साइट से हि करें थर्ड पार्टी ऐप यूज़ करने से बचे । आप ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का हि उपयोग करें 

Android Mobile Tips and Tricks : एंड्राइड मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स


5.मोबाइल कि बैटरी (Mobile battery) : कभी कभी मोबाइल गरम हो जाता है यह आपकी battery powers कम होने का संकेत है इसके लिये आप बैटरी बदल दे । कभीकभी ज्यादा यूज़  होने से भी हो सकता है इसके लिये  आवश्यक होने पर ही मोबाइल यूज़ करे ।

6.IMEI Number : आप अपने किसी भी मोबाइल का IMEI Number  कि जानकारी प्राप्त करने के लिए *#06# मोबाइल से डायल करके प्राप्त कर सकते है ।


7.फैक्ट्री रिसेट या रीबूट ऑप्शन Factory Reset and Reboot Option : आप अपने मोबाइल के फैक्ट्री रिसेट या रीबूट ऑप्शन (Factory Reset and Reboot Option) के लिए पावर की और वॉल्यूम की को एक साथ प्रेस प्रेस करने के बाद जो मेन्य् आएगा वहां से आप यह काम कर सकते है ।

8.स्क्रीन शॉर्ट( Screen Shots):  आप अपने फिंगर का यूज़ करके स्क्रीन शॉर्ट ले सकते है । स्क्रीन पर अपने दो फिंगर राख कर ऊपर से नीचे कि तरफ खींच कर स्क्रीन शॉर्ट ले सकते है ।

यदि आपके मोबाइल के साथ कुछ और टिप्स और ट्रिक्स जानना चाहते हैं, तो यह कुछ उपयोगी हो सकते हैं:

  1. 1.बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए डार्क मोड का उपयोग करें: डार्क मोड पर स्विच करने से स्क्रीन की ब्राइटनेस कम होती है, जिससे बैटरी बैकअप बढ़ सकता है।

  2. 2.एप्लिकेशन्स को बैकग्राउंड में न चलाएं: अपने किसी भी एप्लिकेशन को बैकग्राउंड मे ना चलाये। जब आपका काम खत्म हो जाए तो ऐप से बाहर आ जाए ।

  3. 3.फोन को रिगुलरली अपडेट करें: नए सॉफ़्टवेयर अपडेट्स सुरक्षित रहते हैं इसलिए अपने एंड्राइड फोन को आप अपग्रेड कर सकते हैं ।

  4. 4. फाइल का बैकअप बनाए : महत्वपूर्ण डेटा को बेहतरीन तरीके से सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से आप बैकअप बना ले ।

  5. 5.स्क्रीनशॉट लेने के लिए शॉर्टकट: कई फ़ोन्स में, पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।

    1. 6.डाटा सेविंग्स मोड का उपयोग करें: डाटा की बचत के लिए डाटा सेविंग्स मोड का उपयोग करें, जिससे ज़रा कम डेटा खर्च होगा।

    2. 7. अपने एंड्राइड मोबाइल को लॉस्ट होने से बचाने के लिए फ़ाइंड माय डिवाइस का उपयोग करें: अगर आपका फ़ोन खो जाए, तो इस सेवा से आप अपने फ़ोन की लोकेशन तथा डेटा को दूर से सुरक्षित कर सकते हैं।

    3. 8. अपने एंड्राइड मोबाइल को कस्टमाइज करें : अपने मोबाइल को कस्टमाइज करें, जैसे कि वॉलपेपर, आइकॉन, और थीम्स।

    4. 9.आवाज को टेक्स्ट में बदलें: टेक्स्ट-टू-स्पीच (TTS) सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके आवाज को टेक्स्ट में बदल सकते है।

      1. 10.एंड्राइड मोबाइल को वायफ़ाई हॉटस्पॉट बनाएं: अपने मोबाइल को वायफ़ाई हॉटस्पॉट बनाकर अन्य डिवाइस मे इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं।

      2. अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए ये आप ऊपर दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को अपना कर आसान बना सकते है ।

 

Conclusion :

 इस पोस्ट पर आपने जाना कि आपके अपने मोबाइल के लिए क्या है वे टिप्स जो आपके मोबाइल के लिए जरुरी है।
उमीद करता हूँ कि आपको मोबाइल टिप्स एंड ट्रीक्स का यह  पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो हमारे इस पोस्ट को शेयर करें साथ हि तकनीक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करें आप हमें हमारे फेसबुक पेज या Twitter को भी फॉलो करें । 



एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं